लड़की को English में प्रपोस कैसे करें? How to propose a Girl in English

जब भी किसी लड़की को अपने दिल की बात बताने की बारी आती है तो हम आपका साथ देने के लिए हमेशा आ जाते हैं! क्योंकि हमारी यही कोशिश रहती है कि दो प्यार करने वाले लोग बिना किसी मुसीबत के एक दूसरे के करीब आ जाए। ऐसे में अगर आप अपनी जिंदगी का सबसे अहम सवाल पूछने जा रहे हैं तो आपकी मदद करना हमारा फर्ज है! इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि लड़की को English में प्रपोस कैसे करें?

pati patni ka rishta

वैसे तो कोई भी इंसान अपनी भाषा में अपने दिल की बात उस लड़की को कह सकता है जिससे वह प्यार करता है लेकिन English में अगर किसी लड़की को प्रपोज किया जाए तो उसकी बात ही अलग होती है ऐसे में अगर आप भी किसी लड़की को चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं।

पर आप इंग्लिश के वजह से कुछ बोल नहीं पा रहे हैं तो कोई बात नहीं आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने दिल की बात इंग्लिश में उस लड़की को जाहिर कर पाएंगे, वह भी बहुत ही रोमांटिक अंदाज में!

लड़की को English में प्रपोस कैसे करें? 

लड़की को इंग्लिश में प्रपोज करने के बारे में जब भी कोई सोचता है तो उसके मन में I Love you ही आता है लेकिन इंग्लिश में सिर्फ ये 3 शब्द ही नहीं है जिसका यूज़ करके आप अपने मन की बात जाहिर कर सकता है।

बल्कि इसके अलावा भी कई सारे ऐसे लाइंस हैं जिसका यूज़ आप आप अपने दिल की बात अपने पसंद के लड़की को बताने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं ऐसी कौन-कौन सी lines है जिसका यूज़ करके आप लड़की को इंग्लिश में propose कर सकते हैं –

♦ I found the reason of my smile when I meet you. Will you let it be me the reason of your smile ?

(जब मैं तुमसे मिला तो मुझे मेरी खुशी की वजह मिल गई। क्या तुम मुझे अपनी खुशी की वजह बनने दोगी ?)

♦ I want to be with you forever and ever. We are meant to be together.”

(मैं हमेशा हमेशा के लिए तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं। हम एक साथ रहने के लिए ही बने हैं।)

♦ You are the one I wanted to find, to tell that I need you all my life, from this day on till the rest of my life

(तुम वही हो जिसे मैं खोजना चाहता था, यह बताने के लिए कि मुझे जीवन भर तुम्हारी जरूरत है, सिर्फ आज के लिए नहीं बल्कि पूरी जिंदगी के लिए।)

♦ I love you just the way you are!

(मैं तुमसे प्यार करता हूं जैसी तुम हो वैसे !)

♦ Hold my hand tight as I want to grow old with you from this day fort

(मेरा हाथ कस कर पकड़ लो क्योंकि मैं आज के दिन से तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं।)

♦ Having you by my side is what completes me, makes me and fulfils me. You complete me. So marry me and complete the circle with me!

(तुम्हें मेरे पास रखना मुझे पूरा करता है, मुझे बनाता है और मुझे पूरा करता है। तुम मुझे पूरा करते हो। इसलिए मुझसे शादी करो और मेरे साथ इस सर्कल पूरा करो!)

♦ You taught me the real meaning of love. One look at your face sets my world straight!

(आपने मुझे प्यार का असली मतलब सिखाया। तुम्हारे चेहरे पर एक नज़र मेरी दुनिया को सीधा कर देती है!)

♦ You are the one I wanted to find, to tell that I need you all my life.

(तुम वही हो जिसे मैं खोजना चाहता था, यह बताने के लिए कि मुझे जीवन भर तुम्हारी ज़रूरत है।)

♦ You’re the only thing that exists in my world. Everything I do just to see a smile on your face.

(मेरी दुनिया में केवल आप ही मौजूद हैं। मैं सब कुछ आपके चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए करता हूं।)

♦ Tell the world that we finally got it all right, I choose you, I will become yours and you will become mine, I choose you, I choose.

दुनिया को बताओ कि हमने आखिरकार इसे ठीक कर लिया, मैं तुम्हें चुनता हूं, मैं तुम्हारा बनूंगा और तुम मेरे बन जाओगी, मैं तुम्हें चुनता हूं, मैं चुनता हूं।

♦ Best proposal line in one sentence

अगर आप एक लाइन में अपने दिल की बात उस लड़की को बताना चाहते हैं जिसे आप प्यार करते हो तो ये इंग्लिश लाइन आपकी मदद कर सकता है –

♦We complete each other – हम दोनों एक दूसरे को पूरा करते हैं!

♦ I am in love with you – मुझे तुमसे प्यार हो गया है!

♦ We are Made for Each Other – हम दोनों एक दूसरे को पूरा करते हैं!

♦ I Feel Something for You – मैं तुम्हारे लिए कुछ खास महसूस करता हूं!

Conclusion

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि Ladki ko English mein propose kaise kare ? अगर आप ऐसे किसी लड़की को प्रपोज करते हैं तो वह आपकी proposal पर हां जरूर कहेंगी। कमेंट करके जरूर बताइए कि आप किस लाइन को यूज करके अपने प्यार को प्रपोज करने वाले हैं!

Leave a Comment