अरेंज मैरिज के फायदे! जानें क्यों ये लव मैरिज से बेहतर है?

हमें हमेशा यही सुनने को मिलता है कि लव मैरिज के मुकाबले अरेंज मैरिज ज्यादा टिकती है और अच्छी होती हैं। पर आज के दौर में लोग शादी ऐसे किसी इंसान से ही करना पसंद करते हैं जिन्हें वह या तो पहले से जानते हो या जिन से प्यार करते हो। इसीलिए लोगों के मन में हमेशा यह सवाल आता है कि लव मैरिज करे या फिर अरेंज मैरिज ? और अरेंज मैरिज ही क्यों करना चाहिए? अरेंज मैरिज के फायदे क्या हैं ?

अरेंज मैरिज के फायदे

इस तरह के सवाल लोगों को पूरी तरह बेचैन कर देते हैं। अगर उनकी शादी की उम्र हो चुकी हो तब उनके लिए यह फैसला लेना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। बहुत से लोगों को तो अरेंज मैरिज के नाम से ही चिड होने लगती हैं क्योंकि उन्हें लगता है अरेंज मैरिज बस पुराने ख्यालात रखने वाले लोग ही करते हैं।

जबकि ऐसा कुछ नहीं है अरेंज मैरिज वही लोग करते हैं जिन्हें इसके फायदे पता होते हो और जो समझते हैं कि अरेंज मैरिज उनकी जिंदगी को बेहतर कर देगी।

अरेंज मैरिज के फायदे क्या हैं ?

अरेंज मैरिज के अनगिनत फायदे होते हैं अरेंज मैरिज से कुछ फायदा शादीशुदा जोड़ों को मिलता है तो कुछ उनके परिवार को! अरेंज मैरिज से एक कपल को होने वाले फायदे के बारे में हमने नीचे बहुत अच्छे से बताया है –

#1. Understanding

जब दो अनजान लोगों की शादी होती है मतलब कि जब लोग अरेंज मैरिज करते हैं तब उन्हें यह बात पहले से ही पता होती हैं कि वह एक दूसरे को नहीं जानते हैं तो उन्हें एक दूसरे को समझना होगा तभी उनका रिश्ता आगे बढ़ पाएगा इसीलिए शादी के समय ही लोग अपने मन में यह बात बैठा लेते हैं कि उन्हें सामने वाले इंसान को समझना है जिसमें  वक्त लगेगा।

#2. एक दूसरे का रखते हैं ख़ास ख्याल 

लव मैरिज में तो लोग एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं इसीलिए वो एक दुसरे को और ज्यदा प्यार करते हैं लेकिन जब अरेंज मैरिज होती हैं तो कपल एक-दूसरे की केयर करते हैं एक दूसरे की परवाह करते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि कहीं ना कहीं शादी के बाद पति का पत्नी को प्यार करना और पत्नी का पति को care करना उनकी जिम्मेदारी है।

#3. दोस्त की तरह जीतें हैं अपना जीवन

अरेंज मैरिज में लोगों को एक दूसरे को समझने के लिए ज्यादा मौका मिलता है क्योंकि अरेंज मैरिज में लोग पहले से एक दूसरे को ठीक से नहीं जानते हैं तो शुरुआती कुछ महीने तो बातचीत करने और एक दूसरे को समझने में ही बीत जाता है जिससे उनके बीच एक अच्छी दोस्ती बन जाती है और यह दोस्ती उन्हें रिश्ता निभाने में मदद करती हैं।

#4. समझते हैं एक दूसरे की जिम्मेदारी 

लव मैरिज के मामले में लड़का और लड़की दोनों ही अपने शादी को अरेंज मैरिज करने वाले जोड़ों के मुकाबले बहुत ही कम सीरियस लेते हैं। क्योंकि वह शादी को भी रिलेशनशिप के जैसा ही मानते हैं। पर अरेंज मैरिज के मामले में ऐसा नहीं होता है जब लोग अरेंज मैरिज करते हैं तो उन्हें यह बात पता होती है कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है।

क्योंकि कोई लड़की अपना घर छोड़कर उन्हें और उनके परिवार को संभालने के लिए आ रही है तो उनकी जिम्मेदारी है कि वह लड़की को खुश रखें। लड़की भी यही सोचती हैं कि उसकी शादी हो गई है तो उसे अपना रिश्ता निभाना ही है। इसीलिए अरेंज मैरिज में कपल के बीच में एक दूसरे को लेकर जिम्मेदारी देखने को मिलती हैं।

#4. प्रेम बांटने से बढ़ता है 

प्यार एक ऐसा एहसास है जो लोगों के केयर करने से पैदा होती है जब कोई किसी की बहुत परवाह करता है तो उन्हें उस शक्श से प्यार हो जाता हैं। अरेंज मैरिज में लोग सोचते हैं कि प्यार नहीं होता जबकि यह बहुत बड़ा झूठ है क्योंकि अपने पति या फिर पत्नी की केयर और परवाह करने से लोग एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। लव मैरिज के मुकाबले अरेंज मैरिज वाले जोड़ों के बीच ज्यादा मजबूत प्यार और रिश्ता देखने को मिलता है। ‌

#5. बोन्डिंग स्ट्रोंग होती है 

और जरूरी भी नहीं है कि अरेंज मैरिज में प्यार हो बहुत से लोग तो बिना प्यार के ही अपनी पूरी जिंदगी अपने रिश्ते को निभा देते हैं क्योंकि उनके बीच एक अलग सा कनेक्शन होता है जो उन्हें रिश्ता निभाने में और एक दूसरे का साथ देने में उनकी मदद करता है।

जानिए क्या जीवन में शादी करना जरूरी है? आजादी या मजबूरी


अरेंज मैरिज के अन्य फायदे| Other benefits of Arranged marriage in hindi

डेटिंग का कोई pressure नहीं

अरेंज मैरिज के दूसरे सबसे अच्छे फायदे यह है कि अगर आप यह सोच लेते हैं कि आपको आगे जाकर अरेंज मैरिज करना है तो आपके ऊपर से डेटिंग का प्रेशर कम हो जाता है। जिसके वजह से आप अपना पूरा फोकस अपने करियर में दे सकते हैं।

Breakup के भी कोई झमेले नहीं

जब पहले ही पता हो कि अरेंज मैरिज करना है तब आप किसी तरह के रिलेशनशिप में नहीं जाते हैं और जब कोई रिलेशनशिप बनती ही नहीं है तब ब्रेकअप का झमेला भी नहीं होता है और ना ही आपको दिल टूटने का एहसास होता है। अरेंज मैरिज में आपके लिए आपकी पसंद की लड़की मिलती है तो आप इन सभी झमेले से बच जाते हैं।

परिवार की सहमति

अगर आप किसी ऐसे इंसान से प्यार कर लेते हैं जो आपके धर्म का नहीं है या फिर आपके जाति का नहीं है तो ऐसे हालात में उनसे शादी करने में परिवार की कोई सहमति नहीं होती हैं लेकिन अरेंज मैरिज में आपका परिवार आपके लिए पति या पत्नी ढूंढता है जिसके वजह से अरेंज मैरिज में परिवार की पूरी सहमति होती हैं और आपका परिवार पूरी खुशी के साथ आपके शादी में शामिल होते हैं जो कि अपने आप में ही एक बहुत बड़ी खुशी है।

बच्चों को उनके बड़ों का प्यार मिलना

लव मैरिज में देखा गया है कि कई बार लोग शादी करने के लिए अपने माता-पिता से ही बगावत कर लेते हैं। इसके वजह से या तो उन्हें अपने घर छोड़ना पड़ता है या फिर उनके माता-पिता उन पर कोई खास ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अरेंज मैरिज होने पर माता पिता का बच्चों से प्यार और भी ज्यादा बढ़ जाता है और जब नए जोड़ों के बच्चे होते हैं तब उन्हें भी अपने दादा दादी / नाना नानी का पूरा प्यार मिलता है।

सामाजिक स्वीकृति

अरेंज मैरिज को हर कोई स्वीकार करता है और उसका सम्मान भी करता है क्योंकि यह हमारे संस्कृति से मेल खाती हैं जबकि लव मैरिज दूसरी सभ्यता की मानी जाती है इसलिए आज भी लव मैरिज के मुकाबले अरेंज मैरिज को ही लोग स्वीकृति देते हैं।

परिवार के बीच अच्छा रिश्ता

जब परिवार अपने पसंद की कोई लड़की घर में चुनकर लाते हैं तब वह उन्हें बहुत प्यार से और अच्छे से रखते हैं जिससे परिवार और आपके पत्नी के बीच में एक अच्छा रिश्ता बनता है। यह चीज घर में कलेश और अन्य मनमुटाव को भी दूर रखता है।

फ्यूचर प्लान करने में मदद

जब आप ही जानते हैं कि आपको लव मैरिज नहीं करना मिलकर अरेंज मैरिज करना है तब आपके लिए फ्यूचर की प्लानिंग करना आसान हो जाता है चाहे हनीमून प्लान करना हो या फिर आपके सपने क्या है आप सभी चीजों को अच्छे से प्लान कर पाते हैं।

प्रॉब्लम में परिवार का सपोर्ट

अरेंज मैरिज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर पति और पत्नी के बीच किसी भी तरह के कोई परेशानी हो जाती है तो रिश्ते को खत्म करने से पहले या फिर कोई बड़ा फैसला लेने से पहले परिवार प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश करता है जिससे होता यह है कि लड़का और लड़की दोनों को ही अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिलता है। ‌

अन्य पोस्ट –

« शादी कैसे तुडवायें? मर्जी के खिलाफ हो रही है शादी तो ऐसे रोकें

« शादी के लिए लड़की चाहिए कोई जाति बंधन नहीं? तो यहाँ आइये

« शादी के बाद लड़कियां मोटी क्यों होती है? जानिए असली वजह

अरेंज मैरिज पर हमारे अंतिम शब्द 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि अरेंज मैरिज के क्या फायदे होते हैं। ‌ मैं अपनी राय बोलो तो लव मैरिज के मुकाबले अरेंज मैरिज ज्यादा अच्छी होती है क्योंकि इसमें आपको अपने पार्टनर को समझने के लिए ज्यादा वक्त मिलता है और आप अच्छे से अपनी जिंदगी बसर कर सकते हैं। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए साथ ही दूसरे पोस्ट भी जरूर पढ़ें।

Leave a Comment