BF ब्लॉक करें तो क्या करें? तो उठायें ये जरुरी कदम

0
670

लड़की किसी भी लड़की को आसानी से प्यार नहीं करती है लेकिन जब किसी से प्यार करती है तो बहुत ही शिद्दत से करती है पर जब लड़का कोई ऐसी हरकत करता है तब मजबूरन लड़की को भी गलत कदम उठाना पड़ जाता है अगर आपका बॉयफ्रेंड भी आपको इग्नोर कर रहे हैं तो मैं आज आपको बताऊंगी कि BF ब्लॉक करें तो क्या करें?

BF ब्लॉक करें तो क्या करें?

रिलेशनशिप में झगड़ा होना बहुत ही ज्यादा नॉर्मल है और झगड़ा सभी रिलेशनशिप में होता है लेकिन झगड़ा होने पर जब कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लॉक कर देता है या उसे इग्नोर करने की कोशिश करता है तब यह चीज लड़की के लिए हैंडल करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

क्योंकि लड़कों के ऐसे इग्नोर करने से कई बार लड़की पूरी तरह से टूट जाती है और रोती रहती है कुछ लड़कियां तो प्यार में पागल होकर हाथ काट लेती है ,खाना खाना बंद कर देती है।

मुझे पता है कि जब आप किसी से प्यार करते हो और वह आपकी दिल दुखाने वाली हरकत करता है तब ना तो खाने का मन करता है और ना ही कुछ और करने का! पर अगर आप खुद को नुकसान पहुंचाती है तो इसमें सिर्फ आप का और आपके परिवार का ही बुरा होगा उस लड़के का नहीं जो आप को इग्नोर कर रहा है इसलिए प्यार कीजिए पर प्यार में अंधे मत बने यह जानने की कोशिश कीजिए कि क्या सही है और क्या गलत !

« अपने Boyfriend से क्या Question पूछें ?

« Whatsapp पर Boyfriend से कैसे बात करें ?

लेकिन इस तरह की बुरी हालातों में किस तरह से संयम से काम लेना चाहिए या क्या करना चाहिए जिससे बॉयफ्रेंड को उसकी गलती का एहसास हो जाए यह बात लड़कियों के मन में अक्सर आती है। अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है तो यकीन मानिए आगे मैं जो आपको बात बताने वाले हैं वो आपके इस सिचुएशन से डील करने में आपकी मदद करेगा।

BF ब्लॉक करें तो क्या करें? 5 special tips

लड़के को लाइन पर कैसे लाऐं ये बताने से पहले मैं आपको बता दूं कि लड़का ब्लॉक या इग्नोर तभी करता है जब वह नाराज हो या फिर वो रिलेशनशिप से ऊब गया हो। यह चीज सुनने में ही बहुत बुरी लगती है लेकिन यही सच्चाई है।

पर यह बात भी सच है कि किसी के जिंदगी से चले जाने से जिंदगी रूकती नहीं है यह सिर्फ हमें लगता है कि अगर वह इंसान हमारी जिंदगी से चला गया तो हम मर जाएंगे पर असल में मरता कोई भी नहीं है!

जब तक वह मुझ दिलों की तरह अपनी जान ना दे दे! लेकिन प्यार कभी भी जान देना नहीं सिखाता अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करते हैं तो मरने की बात अपने मन में लाए ही ना और आगे मैं जो आपको बता रही हूं उसे अपनाने की कोशिश कीजिए।

BF को कैसे तडपाये ? दोबारा कभी आपको परेशान नहीं करेगा

1. वजह जानने की कोशिश कीजिए!

जब हमारा बॉयफ्रेंड हमसे कहता है कि “mera mn bhar gya hai tumse या main ab akele rhna chahta hu!” तो हम सबसे पहले यही चीज सोचते हैं कि आखिर अचानक से इसे क्या हो गया है जो यह ऐसी बातें कर रहा है!

पर अचानक से कुछ भी नहीं होता है अगर आप ध्यान से observe करेंगे तो आपको यह बात खुद realize होगी कि यह बात कहने से पहले ही आपके बॉयफ्रेंड का बिहेवियर आपके साथ बदल गया था।

अगर आपके बॉयफ्रेंड ने आपको कोई ऐसी ही लाइन बोल दी है या फिर बिना कुछ कहे कि आपको ब्लॉक कर दिया है तो सबसे पहले यह जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर लड़के ने ऐसा किया क्यों है!!

2. ब्लॉक नंबर पर बार-बार फोन या मैसेज मत कीजिए

यह चीज सबसे दर्दनाक होती है जब आप बार-बार अपने बॉयफ्रेंड के नंबर पर कॉल करते रहते हैं या मैसेज भेजते रहते हैं लेकिन आपका बॉयफ्रेंड ना तो आपके कॉल को रिसीव करता है और ना ही आपके मैसेज देखता है।

उस समय आप की हालत बिल्कुल जल बिन मछली जैसी हो जाती है जिसे ना तो जीने की इच्छा होती है और ना मरने की!

इसलिए जब आपका बॉयफ्रेंड आपको ब्लॉक कर दे तो सबसे पहले खुद को शांत कीजिए क्योंकि आप यह बात अच्छे से जानते हैं कि ब्लॉक कॉल पर कितना ही कॉल कर लो कॉल नहीं लगने वाला है।

मुझे पता है कि आप अभी सोच रहे होंगे कि मैं उसको कैसे फोन ना करूं उम्मीद नाम की भी तो कोई चीज होती है। हां उम्मीद होती है लेकिन ऐसा करके आप उसके नजर में अपनी वैल्यू को कम कर देंगे।‌ इसीलिए pls ऐसा मत कीजिए।

3. दूसरे नंबर से contact कीजिए

मैंने ऊपर आपको ब्लॉक नंबर पर अपने नंबर से बार-बार फोन मैसेज करने को मना किया है यह नहीं कहा कि आप किसी दूसरे के नंबर से बात नहीं कर सकते हैं।

आप किसी दूसरे नंबर से अपने बॉयफ्रेंड से बात कीजिए और पता लगाइए कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया ? अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे यह कहता है कि उसका आपसे दिल भर गया है तो सीधे फोन काट दीजिए।

क्योंकि मोहब्बत से ऊपर भी एक चीज हमेशा मायने रखती है और वह है एक इंसान का Self Respect.

4. लड़के से हर तरह का कांटेक्ट खत्म कर दीजिए

जब लड़का किसी लड़की को इग्नोर करता है ना! तो वह यही सोचता कि लड़की उसके बिना एक पल भी नहीं रह पाएगी और उसके छोड़कर जाने के बाद उसके लिए पागल हो जाएगी।

और ऐसा होता भी है यह बात तो आप भी जानती होंगी। लेकिन अगर आपको लड़के को सबक सिखाना है तो आपको कुछ दिनों के लिए उसे एक भी कॉल या मैसेज नहीं करना है।

आपके बॉयफ्रेंड को वक्त चहिए ना ! तो दीजिए उसे वक्त क्योंकि मोहब्बत का नाम है आजादी है! अगर आप जबरदस्ती किसी को अपने पास बांधकर रखेंगे तो वह कभी भी आपका नहीं रहेगा। ‌

जब आप अपने बॉयफ्रेंड को खुद से दूर होने की भी आजादी दे देंगे तब उसे यह एहसास होगा कि वह क्या खो रहा है!

5. रिलेशन को खत्म नहीं करना चाहते तो यह कीजिए!

इस पॉइंट को आगे कहने से पहले मैं आपको यही बोलना चाहूंगी कि प्यार में आपका self respect होना जरूरी है अगर आप अपने self-respect को खो देंगे तो आप आप ही नहीं रहेंगे। इसलिए कुछ भी हो जाए अपने self respect को मत खोना। यह बात मैं आपको अपने experience से बोल रही हूं क्योंकि हो सकता है कि अपने self-respect को खोकर आपको आपका प्यार मिल जाए लेकिन वो प्यार आपकी इज्जत कभी नहीं करेगा।

खैर जो भी हो, अगर आप नहीं चाहते कि आपका रिश्ता टूटे तो वजह जानने के बाद आप सोचिए कि आपके बॉयफ्रेंड के इस तरह की हरकत करने के पीछे किसकी गलती है? अगर आप से कोई गलती हुई है तो आप बिना देर किए उससे माफी मांग लीजिए! लेकिन अगर आपकी गलती नहीं है और आप रिश्ता खत्म नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने बॉयफ्रेंड को समझाने की कोशिश कीजिए।

Special note :- जब हम किसी से प्यार करते हैं तो पूरी तरह से उससे जुड़ जाते हैं और एक पल के लिए भी उससे दूर होने का सोचते भी नहीं है। लेकिन जब आपका बॉयफ्रेंड ही आपके साथ रहना नहीं चाहता तो आप अकेले अपने रिश्ते को बहुत लंबा नहीं चला पाएंगी क्योंकि गाड़ी कभी भी एक चक्के से नहीं चलती है दोनों चक्कों का एक साथ चलना जरूरी होता हैं।

और एक वक्त के बाद आप खुद ही रिश्ते को आगे बढ़ाते बढ़ाते थक जाएंगी। इसलिए अभी सोचिए कि आपको अपनी जिंदगी कैसे जिनी है? क्या आपको ताउम्र बस अपने बॉयफ्रेंड से प्यार मांगना है या आप अपने रिलेशनशिप में खुश रहना चाहती हैं! अगर आपको अपने रिलेशन में खुश रहना है तो ऊपर बताए गए बातों पर जरूर अमल कीजिए क्योंकि यह चीज सच में काम करती हैं।

« जानिए किसी लड़के को कैसे जलाएं? ऐसे करें उसको Hurt

हमारे अंतिम शब्द

मैं उम्मीद करती हूं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान गए होंगे कि BF ब्लॉक करें तो क्या करें? अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here