जानिए Boyfriend को खुश कैसे रखें? in long distance relationship 

ऑनलाइन डेटिंग और सोशल मीडिया के जमाने में आजकल अधिकतर लोग आप को long distance relationship में ही नजर आएंगे। लोगों के लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने के पीछे बहुत सी वजह होती है। लेकिन अगर आप एक लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो अपने रिश्ते को संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होता होगा क्योंकि यहां आप अपने पार्टनर से ना तो मिल पाते हैं और ना ही कोई कनेक्शन बना पाते हैं। लेकिन Boyfriend को खुश कैसे रखें? in long distance relationship यह जानकार आप लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी अपने बॉयफ्रेंड को खुश रख पाएंगी।

Boyfriend को खुश कैसे रखें? in long distance relationship 

Boyfriend को खुश कैसे रखें? in long distance relationship | Special tips

जैसा कि मैंने आपको कहा कि लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में अपने रिलेशन को संभालना मुश्किल होता है पर अगर आप कोशिश करेंगी तो आप ये चीज कर सकती हैं। साथ ही साथ आप अपने रिलेशनशिप में spark को भी कायम कर सकते हैं।

#1. बॉयफ्रेंड को अपना वक्त दीजिए

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में यह सबसे बड़ी चीज होती है जो लोग एक दूसरे से चाहते हैं क्योंकि जब वो अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते हैं तो उनकी बस यही इच्छा होती है कि वह अपने पार्टनर से बातचीत कर सके और उनसे कनेक्टेड रहे।

लेकिन अपनी अपनी लाइफ में बिजी होने के वजह से हम चाह कर भी कभी कभी अपने पार्टनर को वक्त नहीं दे पाते हैं, अगर आप पढ़ाई करती हैं या जॉब करती हैं तो आपको उन चीजों के बीच थोड़ा सा समय अपने बॉयफ्रेंड को निकाल कर देना चाहिए क्योंकि इससे वह बहुत खुश हो जाएगा।

#2. उनसे छोटी-बड़ी चीजों के बारे में बात कीजिए

हम हमेशा बड़ी चीजों के बारे में सोचते रहते हैं जैसे जब हम अपने पार्टनर से मिलेंगे तो क्या करेंगे, उनसे कैसे बात करेंगे लेकिन जाने अनजाने में हम उन छोटी-छोटी चीजों को मिस कर देते हैं जिससे एक रिलेशनशिप मजबूत बनता है।

इसीलिए अपने बॉयफ्रेंड से अपनी डेली लाइफ की छोटी-छोटी चीजों के बारे में बात कीजिए साथ ही उनके बारे में भी पूछिए! क्योंकि जब आप इस तरह से बात करते हैं तो आप अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा डीप में जान पाते हैं।

« BF ब्लॉक करें तो क्या करें?

« जानिए किसी लड़के को कैसे जलाएं? ऐसे करें उसको Hurt

#3. उनकी केयर कीजिए!

ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आप अपने बीएफ के पास हैं तो ही आप उनकी केयर कर सकती हैं आप लॉन्ग डिस्टेंस में रहने के बाद भी अपने पार्टनर को वह केयर और प्यार दे सकती हैं जो लोग एक नॉर्मल रिलेशनशिप में देते हैं।

क्योंकि प्यार और केयर ऐसी चीज है जिसके लिए डिस्टेंस मैटर नहीं करती हैं आप का अपने बॉयफ्रेंड की फिक्र में कही गई छोटी सी चीज भी उनके दिल को सुकून दे सकती हैं।

#4. उन्हें स्पेशल फील करवाइए

अपने बॉयफ्रेंड के लिए आप कोई वीडियो बना सकते हैं या उनकी फोटो को बहुत ही प्यार से एडिट कर सकते हैं! अगर आपके बॉयफ्रेंड को रेडियो सुनने का शौक हो तो आप रेडियो पर बात करके उनके लिए एक गाना डेडीकेट कर सकते हैं।

यह चीजें देखने में बहुत छोटी लगती है लेकिन अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए यह सारी चीजें करते हैं तो उन्हें स्पेशल फील होगा। सभी लोगों का रिश्ता एक जैसा नहीं होता है तो आप अपने बॉयफ्रेंड के पसंद के हिसाब से वो चीजें कीजिए जो उन्हें अच्छा लगे।

#5. Good morning, good night जैसे lovey dovey text कीजिए

कुछ लोग गुड मॉर्निंग विश करना है गुड नाइट जैसी चीज है कहना बहुत बोरिंग समझते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते कि इन चीजों के वजह से एक दूसरे के बीच में कनेक्शन बना रहता है।

जब आप रोज सुबह उठकर किसी को गुड मॉर्निंग विश करते हैं तो सबसे पहले आप उस इंसान को अपनी good wishesh देते हैं इसीलिए यह सारी चीजें करते रहिए लेकिन यह चीजें तब कीजिए जब आपको उनसे खुशी हो।

#6. Virtual date plan कीजिए

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोग जो चाहे वह कर सकते हैं लेकिन वो अपना दिमाग का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं। और सिर्फ यह कंप्लेन करते हैं कि वह अपने बॉयफ्रेंड से बहुत दूर हैं।

जबकि सच तो यह है कि वर्चुअल या यूं कहें कि ऑनलाइन भी आप अपने बॉयफ्रेंड को वह खुशी दे सकती हैं जो आप ऑफलाइन उन्हें देना चाहती हैं।

अपने रिलेशनशिप में रोमांस डालने के लिए आप वर्चुअल डेट प्लान कर सकते हैं। मतलब चैटिंग के दौरान आप अपने बॉयफ्रेंड को ऐसा इमेजिन करने के लिए कह सकते हैं कि आप एक डेट पर हैं और आप दोनों अब ऐसी बातें करनी है जो आप अपने डेट पर करते हैं।

जब आप इस चीज को ट्राई करेंगे तो यह चीज आपको थोड़ी बेकार लगेगी और आपको लगेगा कि आप कितना बड़ा पागलपन कर रहे हैं!

पर यकीन मानिए जब आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुद को इमेजिन करते हुए ऑनलाइन डेट करेंगे तो यह चीज आपके जिंदगी के खास यादों में जुड़ जाएगी और आपके बॉयफ्रेंड को भी बेशुमार खुशी देगी।

#7. साथ में Games खेले

आजकल ऐसे बहुत से गेम हैं जो आप ऑनलाइन किसी के साथ भी खेल सकते हैं तो आप भी इस चीज का फायदा उठाया और अपने बॉयफ्रेंड के साथ गेम खेलिए! गेम खेलते हुए लोग बच्चे बन जाते हैं और पूरे दिल से गेम से जुड़ जाते हैं ऐसे में जब अपने बॉयफ्रेंड के साथ गेम खेलेंगी तो उन्हें आपका ऐसा करना अच्छा लगेगा और वह भी आपके साथ मजे करेंगे।

#8. Physical touch के बारे में बात कीजिए!

क्या आपको पता है एक लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में क्या चीज दो लोगों को बांध कर रखती हैं ?

आप कहेंगे प्यार,

प्यार से ज्यादा जो चीज लोगों के बीच कनेक्शन बनाती है वह होती है उनकी उम्मीद!

एक दूसरे से मिलने की उम्मीद, एक दूसरे को देखने की उम्मीद, उनसे प्यार करने की उम्मीद!

इसीलिए जब आपका बॉयफ्रेंड आपसे बात करें तो आपको बातों ही बातों में उन्हें physical touch के बारे में बोलना चाहिए जैसे आप कह सकती हैं

कि “जब आप मुझसे मिलेंगे तब मैं आपका हाथ पकड़कर चलना चाहती हूं!”

यह बात सुनने में तो बहुत नॉर्मल लगती है लेकिन यह बहुत ही खास मायने रखती हैं और अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्यार करता है तो यह सुनकर वह बहुत खुश होगा।

#8. Video call पर बात कीजिए!

लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप का मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा मैसेज में ही बात करें। लॉन्ग डिस्टेंस के लिए ही कॉल और वीडियो कॉल जैसी चीजें बनाई गई है तो अपने काम से थोड़ा ब्रेक ले कर अपने बॉयफ्रेंड को कभी कभी वीडियो कॉल कर लेना चाहिए कि जब आप एक दूसरे को कॉल पर देखते हैं तब आपके बीच प्यार बढ़ जाता है और आपका बॉयफ्रेंड को भी ऐसा लगता है कि आप उन्हें ज्यादा समय दे रही हैं।

« Whatsapp पर Boyfriend से कैसे बात करें ?

« जानिये BF को कैसे तडपाये ?

अंतिम शब्द 

तो दोस्तों यह थे वह तरीके Boyfriend को खुश कैसे रखें? in long distance relationship उन्हें अच्छा फील करवा सकती हैं। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो ऐसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ शेयर कीजिए खासकर उनके साथ जो लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं।

Leave a Comment