ब्रेकअप से Move On कैसे करें| 6 सीक्रेट टिप्स फॉलो करें

ब्रेकअप से Move On कैसे करें? दोस्तों हर इंसान के लिए ब्रेकअप बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है चाहे आप एक लड़के हो या फिर लड़की! अगर आपका ब्रेकअप हुआ है तो आपको अभी काफी तकलीफ हो रही होगी चाहे आप अपने पार्टनर से प्यार करते हो या नहीं।

क्योंकि जब आप किसी रिलेशनशिप में आते हैं तब आपको उस इंसान से अटैचमेंट हो जाती है जो ब्रेकअप के बाद काफी तकलीफ देती है।

जहां कुछ लोग अपने ब्रेकअप के बाद खुद को एक 2 महीने में ही संभाल लेते हैं और अपने जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो साल पिता देने के बाद भी अपनी जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

अगर आपका भी अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है और अब आप को समझ में नहीं आ रहा है कि breakup se move on kaise kare ? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना! क्योंकि इस आर्टिकल में आपको जो बातें बताई गई है वो आपको कोई नहीं बताएगा।

ब्रेकअप से Move On कैसे करें

ब्रेकअप से Move On कैसे करेंलड़की की याद से दूर जाने के असरदार तरीके

ब्रेकअप हो जाने के बाद लड़का हो या लड़की दोनों के मन में यही बात होती है कि उन्हें move on करना है! क्योंकि हमारे आसपास के लोग और society से हम नहीं सुनते हैं और सीखते हैं कि ब्रेकअप के बाद move on करना जरूरी होता है।

पर आप एक बात सोच कर देखो, कि जिस इंसान को आप इतना प्यार करते हैं क्या आप उसे 1 महीने में भूल सकते हैं!

शायद आप अभी गुस्से में कहे हां ! लेकिन आप भी जानते हैं कि यह आपके लिए कितना ज्यादा मुश्किल होगा। अधिकतर लोग ब्रेकअप के बाद move on करने की जल्दबाजी में गलत कदम उठा लेते हैं।

और ऐसी चीजें कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें बाद में खुद पछतावा होता है जैसे ब्रेकअप के बाद ही किसी और को Date करना!

इसीलिए अगर अभी आपका ब्रेकअप हुआ है तो आप को यह बात समझनी होगी और माननी होगी कि ब्रेकअप के बाद move on करने में समय लगता है और आपको ये समय खुद को देना पड़ेगा। अगर आप खुद को ये समय नहीं देंगे और move on करने में जल्दबाजी करेंगे तो आप को ही ज्यादा तकलीफ होगी‌।

लेकिन ये बात भी सही है कि ब्रेकअप हो जाने के बाद हर किसी के जिंदगी में काफी बदलाव आ जाते हैं क्योंकि उनके जिंदगी से वो इंसान चला गया होता है जिसके साथ वो सबसे ज्यादा समय बिताते थे।

इसीलिए ब्रेकअप के बाद move on करने के लिए खुद को समय देने के साथ-साथ आपको नीचे बताई गई चीजें भी करनी चाहिए ताकि अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी जिंदगी में बदलाव ला सकें और खुश रहने की कोशिश करें।

  1. Gym जाकर फोड़ों

अगर आप 1 लड़के हैं और आपका ब्रेकअप हुआ है तो आपको अपने ब्रेकअप से बाहर निकलने के लिए अपनी जिंदगी में काफी सारे बदलाव करने होंगे तब जाकर आप अपनी जिंदगी को बदलता हुआ देख सकते हैं।

आपने सुना भी होगा कि ब्रेकअप हो गया है तो जिम में जाकर डंबल्स उठाना शुरू कर दो इससे आप सभी दुख भूल जाएंगे !!!

मेरी माने तो ये बात काफी हद तक सही भी है क्योंकि जिम जॉइन करने से ना सिर्फ आपके आपके बॉडी में बदलाव आता है बल्कि आप पहले से ज्यादा खुद में कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं। जिससे आपकी पर्सनल डेवलपमेंट होती है और आप एक बेहतर इंसान बनने की राह में चलते हैं।

  1. वो चीजें करो, जो आपको अच्छी लगती है !

वैसे तो प्यार का मतलब सपोर्ट होता है लेकिन आजकल जैसी रिलेशनशिप हो गई हैं उसमें आपने देखा होगा कि लोगों को अपने पार्टनर के वजह से कई बार अपने पसंद तो कई बार अपने सपनों को भी छोड़ना पड़ता है।

ऐसे में अगर आपने भी अपने पार्टनर के लिए अपनी कोई खुशी या फिर सपना छोड़ दिया था तो ब्रेकअप के बाद ही आपके लिए नया मौका है जब आप उस चीज को फिर से शुरू कर सकते हैं और खुद को वो चीज करने में झ़ोक सकते है जो आपको अच्छी लगती हैं।

  1. कुछ नया ट्राय करो

ब्रेकअप के बाद अगर आपको आपका अकेलापन काटने को दौड़ रहा है तो इसका मतलब ये है कि आपको बिजी रहने की जरूरत है! ऐसे में अगर आप अपना सारा समय सिर्फ अपने पार्टनर को याद करने में ही निकाल देंगे तो आप कभी भी move on नहीं कर पाएंगे।

लेकिन वहीं अगर आप कोई नई चीज ट्राई करते हैं जैसे journal लिखना, music बजाना या कोई भी new skill सीखना ! तो आपके पास अपने पार्टनर को याद करने का समय भी नहीं मिलेगा और आप वो चीज भी कर लेंगे जो आपको जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करेगी। ‌

  1. खुद में कुछ change करें।

हर change अपने आप में एक नया बदलाव लाता है। ब्रेकअप ऐसी चीज होती है जो एक इंसान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देती है। तो एक तरह से आप ये समझ सकते हैं कि ये वो पल है।

जिसमें आपको कुछ चेंज करने की जरूरत है! ऐसा करने से ना सिर्फ आपको खुशी मिलेगी बल्कि आप खुद में ही तरोताजा महसूस करेंगे और आपको ऐसा लगेगा कि आप शुरू से अपनी जिंदगी को शुरू कर रहे हैं।

खुद में कोई बदलाव लाने के लिए आप अपने हेयर स्टाइल और beard style को चेंज कर सकते हैं या फिर अगर आप ऐसी लड़की है तो आप अपने बालों में एक नया हेयर कट लेकर अपना पूरा लुक बदल सकती हैं। ऐसा करने से आपको ना सिर्फ दूसरों का अटेंशन मिलेगा बल्कि आप खुद में भी अच्छा महसूस करना शुरू कर देते हैं।

  1. बाहर घूमने जाएं

Travelling, एक बहुत ही अच्छी चीज होती है खासकर तब जब आपको जिंदगी में बदलाव करना हो। क्योंकि आप माने या न माने जिस घर में आप रहते हैं उस घर में ब्रेकअप के बाद रह पाना काफी मुश्किल होगा क्योंकि वहां आपकी बहुत सारी यादें होंगी जिसके वजह से आपके लिए आपके पार्टनर को भूल पाना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

तो ऐसे में ब्रेकअप के बाद move on करने के लिए बाहर जाना काफी जरूरी है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके घर पर आपके पाटनर की यादें है तो आपको कुछ समय के लिए ट्रिप पर चले जाना चाहिए।

  1. खुश रहने की कोशिश कीजिए और प्यार पर भरोसा रखें

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा दूसरों से टूट कर प्यार करते हैं इसीलिए जब दूसरे उन्हें छोड़ देते हैं या उन से ब्रेकअप कर लेते हैं तो उनका दिल टूट जाता है। अगर आपके पार्टनर ने आपका दिल तोड़ दिया है और अब आपका प्यार से भरोसा उठ गया है।

तो यकीन मानिए यह सिर्फ कुछ समय की बात है! आपको खुद को थोड़ा समय देना होगा और फिर से खुद को खुश रखने की कोशिश करनी होगी साथ ही साथ आपको ये भरोसा भी करना होगा कि आपके जिंदगी में भी कोई अच्छा इंसान आ सकता है या आ सकती हैं।

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि एक बार प्यार हो जाने के बाद प्यार दोबारा नहीं होता है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि एक इंसान को अपनी जिंदगी में दोबारा भी प्यार होता है। और शायद ऐसा भी हो सकता है कि अगली बार आपको जो इंसान मिले वो उस इंसान से ज्यादा अच्छा हो या ज्यादा अच्छी हो जिसके साथ अभी आपका ब्रेकअप हुआ है।

इसीलिए हमेशा खुद को खुश रखिए और प्यार पर भरोसा रखिए क्योंकि एक ना एक दिन आपको आपका सच्चा प्यार मिल ही जाएगा जो जिंदगी भर आपका साथ देगा।

« लड़कियों से दूर कैसे रहें? कोई आपको फंसा नहीं पाएगी!

« प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं ? 

अंतिम शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल में बस इतना ही मुझे उम्मीद है कि आपको आर्टिकल अच्छी लगी होगी और आप समझ गए होंगे कि ब्रेकअप से Move On कैसे करें? अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपको इससे कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए खासकर उनके साथ जिनके अभी ब्रेकअप हुआ है।

Leave a Comment