फैशन इन्फ्लुएन्सर कैसे बनें? लोगों को प्रभावित करने की कला सीखें

फैशन इन्फ्लुएन्सर कैसे बनें: आजकल लोगों को फैशन करना बहुत ज्यादा पसंद होता है जिसके वजह से वह अलग-अलग तरह के fashion influencer को फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया की वजह से ये चीज अब और भी ज्यादा हो गई है क्योंकि अब लोग एक क्लिक में अपने फैशन से रिलेटेड कोई भी ट्रेंड को जान सकते हैं।

फैशन इन्फ्लुएन्सर कैसे बनें?

और कुछ लोगों को फैशन इतना ज्यादा पसंद होता है कि वो इसी में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो हम आपको बताएंगे कि फैशन इन्फ्लुएन्सर कैसे बनें?

पर fashion influencer कैसे बनते हैं ये जानने से पहले आप के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि fashion influencer क्या होता है ? तभी आप इनके काम को सही तरह से समझ पाएंगे और एक अच्छा fashion influencer बन पाएंगे।

fashion influencer क्या होता है ?

fashion influencer वह लोग होते हैं जिन्हें फैशन की बहुत अच्छी समझ होती है और जो अपने फैशन से दूसरों को इंप्रेस करते हैं।

इन लोगों को लोग इनके फैशन के लिए फॉलो करते हैं। जिस तरह के कपड़े यह लोग पहनते हैं वो कपड़े कुछ ही समय में ट्रेंड करने लगते हैं जिसकी वजह से बाकी लोग भी वैसे ही कपड़े पहनने लगते हैं।

fashion influencer को आप एक मॉडल की तरह समझ सकते हैं जो ब्रांड के कपड़ों को सबके सामने advertise करता है जिसके बाद सभी लोग उस ब्रांड के कपड़े को खरीदते हैं।

इस तरह के लोगों का सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं। एक fashion influencer कई अलग अलग तरह से पैसे कमाते हैं। तो अगर आप भी एक fashion influencer बन जाते हैं तब आपको भी अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

« स्कूल में सबसे Handsome कैसे दिखें? सबकी नजर आप पर होगी!

फैशन इन्फ्लुएन्सर कैसे बनें ? How to become Fashion influencer in india 

अगर आपको फैशन की समझ है तो ये अच्छी बात है! और अगर आपको लगता है कि आप की फैशन स्टाइल दूसरों से अलग है तो हो सकता है कि आप एक fashion influencer बन जाए। पर एक fashion influencer बनने के लिए आपको नीचे बताई गई चीजें करनी पड़ेगी –

#1. आपको एक platform चुनना पड़ेगा

जिस तरह से किसी भी फैशन शो को होस्ट करने के लिए फैशन शो ऑर्गेनाइज करने की जरूरत होती है ठीक उसी तरह अगर आप अपने फैशन की समझ या यूं कहें कि अपने स्टाइल को दूसरों को दिखाना चाहते हैं तो आपको एक प्लेटफार्म चुनना पड़ेगा।

यहां प्लेटफार्म से मेरा मतलब है आपको एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुनना है जैसे आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, गूगल किसी भी जगह से अपने काम को शुरू कर सकते हैं!

आज के टाइम में ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव है तो अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने फैशन स्टाइल को प्रमोट करते हैं या फिर अपने कंटेंट को उसमें पब्लिश करते हैं तो लोगों के आप से जुड़ने के चांस बहुत ज्यादा होंगे।

#2. आपको एक niche पकड़ना होगा

बहुत से लोग इस मामले में कंफ्यूज हो जाते हैं उन्हें समझ ही नहीं आता है कि उन्हें किस तरह की चीजें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर डालनी चाहिए।

और ये चीज खास तौर पर शुरू में होती है इसीलिए आप इस चीज को करने से बचें। कन्फ्यूजन से बचने के लिए आपको पहले ही यह सोच लेना चाहिए कि आप किस तरह का फैशन दिखाना चाहते हैं आप अपने कपड़ों का फैशन दिखाना चाहते हैं या फिर अपने गहनों का या किसी और चीज का।

जब आप यह तय कर ले तब आपको अपना काम शुरू कर देना चाहिए और एक के बाद एक पोस्ट रील डालना शुरू कर देना चाहिए।

« सबसे अच्छी लड़कों के लिए फेस Cream | जानिए और इस्तेमाल कीजिए

#3. लोगों को समझने की कोशिश कीजिए

कई बार कुछ लोगों का फैशन इतना अजीब होता है कि दूसरे उसे नहीं समझ पाते हैं इसीलिए आपको अपना फैशन भी उस तरह का करना चाहिए जिससे लोग आसानी से फॉलो कर सके।

अगर आपका फैशन अच्छा नहीं रहेगा तो कोई भी आपको फॉलो करना पसंद नहीं करेगा। अपने फैशन को अच्छा बनाने के लिए आप मार्केट रिसर्च अच्छे से कीजिए और खासतौर पर उन लोगों को समझने की कोशिश कीजिए जिन्हें आप अपने फैशन से इनफ्लुएंस करना चाहते हैं।

#4. Helpful content बनाएं

एक fashion influencers बनना बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है। क्योंकि आपके बनाएंगे content से दूसरे प्रभावित होंगे इसीलिए आपको ऐसा कंटेंट बनाना चाहिए जो सच में लोगों की मदद करें और उन्हें अपना फैशन डेवलप करने में मदद करें।

#5. Feeds को बेहतर बनाएं

अगर आपने अपने आप को प्रमोट करने के लिए या यूं कहें कि अपने हुनर को लोगों तक पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम को चुना है तो आपको अपने insta feeds को अच्छा बनाना होगा क्योंकि जितना अच्छा आप का feed होगा उतनी ज्यादा फॉलोअर्स आपको मिलेंगे।

इसके लिए आपको अच्छी प्रोफाइल फोटो डालनी चाहिए, अच्छे पोस्ट डालना चाहिए और अच्छे reels डालने चाहिए।

कुल मिलाकर आप यह समझ सकते हैं कि आप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को इतना अच्छा बना कर रखना होगा कि कोई भी इंसान आपके अकाउंट को चेक करें तो वह खुद को आप को फॉलो करने से रोक ना पाए।

अगर आप ऊपर बताए गए इन बातों को फॉलो करते हैं तो आप एक fashion influencer बन सकते हैं।

« बिना प्रोटीन पाउडर के Body कैसे बनाएं? सप्लीमेंट लेना भूल जाओगे

FAQ~ fashion influencer

क्या fashion influencer बनना एक अच्छा करियर है ?

जी बिल्कुल क्योंकि आज के टाइम में सोशल मीडिया तेजी से ग्रो कर रहा है और अगर आप fashion influencer बन जाते हैं तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ‌

अच्छा fashion influencer कैसे बने ?

अच्छा fashion influencer बनने के लिए आपको fashion से प्यार करना होगा। और अपनी चाहत से लोगों को अपनी स्टाइल दिखानी होगी।

अंतिम शब्द 

तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप समझ ही गए होंगे कि फैशन इन्फ्लुएन्सर कैसे बनें? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। हमारे ब्लॉग में आपको कई अलग-अलग तरह की चीजों के बारे में जानने को मिलेगा तो आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

Leave a Comment