हसबैंड को इग्नोर कैसे करें? ये हैं कुछ कारगर तरीके

हसबैंड को इग्नोर कैसे करें? रिलेशनशिप में रहने के बाद लोगों को थोड़ा mental break यानी कि कुछ दिनों के लिए अपने रिश्ते के चिंता, परेशानी, दुःख आदि से ब्रेक लेने की जरूरत होती है। और जब रिश्ता शादी का होता है यह चीज थोड़ी ज्यादा जरूरी हो जाती है।

हसबैंड को इग्नोर कैसे करें?

क्योंकि शादी के बाद अपने पति के बुरी आदतों, बिहेवियर और बातों से पत्नी का दुखी महसूस करना लाजमी है। तो ऐसे में इस तरह के लिए रोकने के लिए उन्हें रास्ते पर लाना बहुत ज्यादा जरूरी है और यह तभी हो सकता है जब आप उन्हें इग्नोर करें।

जब भी जरूरत पड़े तब पति को इग्नोर करने के बहुत से तरीके होते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखिए कि ज्यादा वक्त तक अपने पति को इग्नोर करना भी आपके रिश्ते के लिए बुरा साबित हो सकता है और आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती हैं। लेकिन healthy तरीके से पति को ignore कैसे करते हैं इसके बारे में हमने आपको आगे बताया है।

हसबैंड को इग्नोर कैसे करें? 7 Secret Tips

अगर आप चाहती हैं कि आपके पति बुरे तरह से व्यवहार करना बंद कर दें और आपका शादीशुदा जीवन में सही सलामत रहे तो आपको यह चीजें करनी चाहिए –

#1. खुद को बिजी रखिए

अगर आप चाहते हैं कि आपके पति के ऊपर आपका ध्यान ना जाए या उनके चीजों को आप या उनके काम को आप टोके ना तो आपको खुद को बिजी रखना होगा क्योंकि जब आप खुद बिजी रहेंगे तब आपका ध्यान आपके पति पर नहीं रहेगा और इस तरह से आप उन्हें ignore भी कर पाएंगी।

#2. छोटे रिप्लाई कीजिए

यह बात तो सभी जानते हैं कि जब हम गुस्से में होते हैं तब हम लोगों से लंबी लंबी बात ही नहीं करते बल्कि छोटा-छोटा रिप्लाई दे कर ही अपने बात को खत्म कर देते हैं वही चीज आपको अपने पति के साथ भी करना है जब आपका पति आपसे कोई बात करें तो उन्हें पूरी बात कहने की जगह छोटे से वाक्य में ही अपनी बात को खत्म कर दीजिए इससे उन्हें यह तो पता चल ही जाएगा कि आप उनसे नाराज हैं या उन्हें इग्नोर कर रही हैं।

#3. खुद के ऊपर फोकस कीजिए

शादी के बाद औरतें हमेशा अपने पति के बारे में पहले और खुद के बारे में बाद में सोचती हैं जिसके वजह से जब उनका पति उन पर ध्यान नहीं देता है तब वो चिड़चिड़ा हुआ महसूस करती हैं। इसीलिए जब आपको लगे कि आप अपने पति के बर्ताव को सहन नहीं कर पा रही हैं तो उन्हें इग्नोर कीजिए और अपना पूरा ध्यान खुद पर दीजिए। मतलब ये कि खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए।

« अगर पति खर्चा न दे तो क्या करें?

#4. खुश रहिए

किसी भी इंसान को इग्नोर करने का सबसे अच्छा तरीका है उसके बारे में ना सोच कर खुद में ही खुश रहा जाए जब आप अपने पति के बारे में सोचने के बजाय अपने आप में ही खुश रहेंगी। तो आपके पति खुद सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आपको अचानक से क्या हो गया है और आप इतनी ज्यादा खुश क्यों है!

इतना ही नहीं आप को अकेले-अकेले खुश होता देखकर वह सोचने लगेंगे कि आप उनके साथ बात क्यों नहीं कर रही हैं आप उन्हें अपनी खुशी में क्यों शामिल नहीं कर रही है इस तरह से उन्हें इग्नोर महसूस होगा।

#5. सबसे प्यार से बात कीजिए शिवाय अपने पति के

यह तरीका ऐसा है जो हमेशा काम करता है पति को इग्नोर करने के लिए आप इसे जरूर आजमाएं। अगर आप अपने पति के बुरी आदतों से परेशान हो चुकी हैं तो आप उनसे प्यार से बात मत कीजिए और जितना काम हो उतना ही बात कीजिए इसके अलावा आप उन पर जरा भी ध्यान मत दीजिए।

आपको यह व्यवहार सिर्फ अपने पति के साथ करना है बाकि आपको अपने बच्चे, सास ससुर, ननद के साथ प्यार से ही पेश आना है। जब आप इस तरह से बिहेव करेंगी तो आपके पति को यह चीज अच्छी नहीं लगेगी।

#6. पति के गुस्से को इग्नोर कीजिए

अगर आपका पति आप पर गुस्से में चिल्ला रहा है या आप पर बहुत ज्यादा गुस्सा कर रहा है तो आप उनकी बातों पर ध्यान मत दीजिए बल्कि अपने ही काम में लगे रहिए!

आपका ऐसे करने से आपके पति का गुस्सा थोड़ा बढ़ तो जाएगा लेकिन कुछ समय बाद वो गुस्सा करते-करते खुद ही थक जाएंगे।

पर अगर आप के पति आप को मारते हैं तब आपको यह चीज नहीं आ जानी चाहिए क्योंकि इस तरह से अगर आपने इग्नोर करेंगे तो हो सकता है कि वह आपको मारे।

#7. सीधे सोने चले जाइए

देर रात में अगर आपका पति आपको परेशान करता है या आपको बुरा भला कहता है तब उनकी बात को खड़े होकर सुनने के जगह आप सीधे अपने बेड पर चले जाइए और सो जाइए। पति को इग्नोर करने के लिए यह भी काफी अच्छा तरीका माना जाता है।

जब भी आप अपने पति को इग्नोर करें तब उस समय यह बात जरूर ध्यान में रखें कि आपको ज्यादा समय तक अपने पति को इग्नोर नहीं करना है आप कुछ समय तक अपने पति को एक इग्नोर कीजिए और जब आप देखें कि आपका पति आप को मनाने की कोशिश कर रहा है तब आपको मान जाना चाहिए।

« जानिए! शादी के बाद कैसे रहना चाहिए?

पति को इग्नोर करने के दौरान इन बातों का ध्यान रखें

कई बार पत्नियां गुस्से में इतनी ज्यादा पागल हो जाती है कि वो अपने पति के किसी बात को सुनना ही नहीं चाहती हैं आपको यह चीज नहीं करना है आप अपने पति को इग्नोर इसीलिए कर रही है ताकि आपको अपने पति का प्यार मिले और आप उनके साथ अच्छे से अपनी शादी को चलाएं ना कि उनसे रिश्ता तोड़ने के लिए। इसीलिए पति को इग्नोर करते समय इन बातों को ध्यान रखें –

#1. मत भूलिए कि आपके पति में भी कुछ अच्छी आदतें हैं!

कुछ औरतें अपने गुस्से में ही भूल ही जाती है कि उनके पति में कोई अच्छी बात भी थी तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको याद रखना है कि आपने उनसे शादी क्यों की थी और उन्होंने आपके लिए क्या अच्छा किया है।

#2. समझने की कोशिश कीजिए कि परेशानी कहां है ?

रिश्ते को अगर आप इग्नोर करके छोड़ देंगी तो आपका रिश्ता कुछ समय बाद ही टूट जाएगा इसलिए आपको ऐसा करने की जगह यह सोचना चाहिए कि आखिर आपके पति के इस तरह के बर्ताव के पीछे असली वजह क्या है।

#3. बुरी आदतों को स्वीकार करना सीखें

कई बार ऐसा होता है कि एक बंदे में बहुत सी अच्छाइयां है लेकिन उसकी एक बुराई उसके हर अच्छाई को नजरअंदाज कर देती है तो ऐसे में पत्नी होने के नाते आपको अपने पति के इस व्यवहार को स्वीकार करना चाहिए और उसे ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए।

« एक अच्छे लड़के की पहचान कैसे करें ? 

निष्कर्ष ~ हसबैंड को इग्नोर 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गई होंगी कि हसबैंड को इग्नोर कैसे करें? जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए। आप अपने पति को किस तरह से ignore करती हैं यह बात आप हमें कमेंट करके बता सकती हैं।

Leave a Comment