दोस्तों हमारे ब्लॉग में हमने आपको अब तक सिर्फ यही बताया है कि आप लड़की से प्यार का इजहार कैसे कर सकते हैं और कैसे उसे आई लव यू बोल सकते हैं। लेकिन यह आर्टिकल दूसरे आर्टिकल से बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि I love u का रिप्लाई क्या दें?
ऐसे बहुत सारे केस में होता है कि सामने से लड़की खुद लड़के को प्रपोज करती हैं और उन्हें आई लव यू बोलती हैं लेकिन इसके रिप्लाई में वह बहुत ही सिंपल जवाब यानी कि I Love You Too कहते हैं।
पर इसके अलावा भी बहुत से रिप्लाई होते हैं जो आप आई लव यू के रिप्लाई में बोल सकते हैं! I love u ka reply kya de ? इसके बारे में ही हमने डिटेल में बताया है।
I love u का रिप्लाई क्या दें?
अगर कोई लड़की आपको आई लव यू बोलती है तो उसके रिप्लाई में आप आई लव यू टू मत बोलिए बल्कि नीचे बताए गए रिप्लाई को यूज करके उसे स्पेशल फील करवाइए।
#1. I love you from the bottom of my heart
लड़की के आई लव यू कहने पर आप उसे यह कहते हैं तो वह आपसे बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी क्योंकि इसका मतलब होता है मैं पूरे दिल से तुम्हें प्यार करता हूं। यह एक बहुत ही deep line है जो लोग तभी किसी को बोलते हैं जब वह किसी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
#2. I’m crazy about you
आई लव यू के रिप्लाई में अगर आप लड़की को कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए पागल हूं तो इससे ज्यादा खुशी के बात उसके लिए और कुछ नहीं है क्योंकि जब कोई हमें पागलों की तरह प्यार करता है तो वह चीज अलग ही खुशी देती है।
#3. I love you more than you
जब आप किसी लड़की को यह कहेंगे ना कि मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं तो यकीन मानिए यह चीज सुनने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा क्योंकि उस इंसान के लिए मोहब्बत और भी ज्यादा बढ़ जाती है जो हमें यह कहता है कि हम तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करते हैं।
#4. I am so lucky to have your love in my life
लड़की से यह कहना कि जिस लड़की को मैं दिलो जान से चाहता हूं वह मुझे आई लव यू बोल रही है मैं बहुत ज्यादा लकी हूं कि तुम मेरी जिंदगी में आई हो और मेरी जिंदगी को खुशियों से भर रही हो। I love you so much……
« लड़की को Online परपोस कैसे करें? फ़ोन पर ऐसे इम्प्रेस करें लड़की को
#5. I love you a little more each day
आई लव यू का इससे क्यूट रिप्लाई और कुछ हो ही नहीं सकता है क्योंकि लड़की को यह कहना कि मैं हर दिन तुम्हें और ज्यादा प्यार करने लगा हूं यह आपके दीवाने पन और आपके बेशुमार प्यार को दिखाता है तो यह क्यूट सी लाइन भी जरूर कहें।
i love you कहने के कुछ ख़ास तरीके
You complete me darling
लड़की को कुछ ऐसा कह कर आप उसका दिल जीत सकते हैं – “मैं यह बता भी नहीं सकता कि तुम मेरे लिए कितनी जरूरी हो तुझको तो तुम मुझे पूरा करती हो! मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता हूं।” I love you the most in the entire multiverse.
Who, me? Are you serious? This crazy, neurotic me? Well, you like weird stuff!
अगर लड़की आपको आई लव यू बोल रहे हैं और आपसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आपसे थोड़ी देर के लिए shocked करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा रिप्लाई होगा।।
लड़की का आई लव यू सुनकर अगर आप उसको कहेंगे – कौन मैं ? क्या तुम सच बोल रही हो ? मुझे यकीन ही नही हो रहा है तुम पागल जैसी चीजें पसंद आती हैं!!!
आपसे ऐसा रिप्लाई पाकर लड़की पक्का हैरान हो जाएगी तभी आप उसे बोलिए – कितना वक्त लगा दिया मैं कब से यह सुनने के लिए तरस रहा था I love you soooooooooo much meri jaan….
« कैसे जानें लड़की पट चुकी है? जानें ये आसान तरीका
Every time I look at you, I feel love
यह ऐसा रिप्लाई है जो किसी भी लड़की को बहुत ही ज्यादा स्पेशल फील करवा सकता है लड़की को यह कहना कि जब भी मैं तुम्हें देखता हूं मुझे तुमसे और प्यार हो जाता है यह लाइन ही उसे आपके प्यार में पागल करने के लिए काफी है।
There is no need for words. Your eyes says it all.
तुम्हें अपने प्यार का इजहार बोलकर करने की कोई जरूरत नहीं है मुझे पता है तुम मुझसे कितना प्यार करती हूं क्योंकि यह प्यार तुम्हारे आंखों में दिखता है और यह प्यार ही मेरे लिए काफी है। मैं बहुत ज्यादा प्यार करता हूं तुमसे, इतना जितना तुम सोच भी नहीं सकती।
I love you too, three, four, five, six…infinity.
लड़की आपको आई लव यू बोले तो उसे कहो – ” सच्ची ! I love you too, three, four, five, six…infinity.” आपका ऐसा रिप्लाई सुनकर लड़की बहुत बहुत बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।
How do you respond to I love you for the first time?
अगर आपको कोई लड़की सामने से आकर प्रपोज करते हैं और आपसे कहती है कि वह आपसे प्यार करती हैं। तब ऐसे में अगर आप उसे प्यार करते हैं तो उसे ऊपर बताए गए तरीकों से अपने प्यार का इजहार कीजिए।
लेकिन अगर आप लड़की को प्यार नहीं करते हैं तो आप उसे प्यार से ही यह कह दीजिए कि आप उसके लिए वह फील नहीं करते हैं जो वह आपके लिए फील करती हैं।
कई बार लड़के बहुत ही बुरी तरह से लड़की को रिजल्ट करते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है आप अगर नहीं चाहते तो उसे अच्छे से मना कीजिए ताकि वह आपकी इज्जत करें।
« लड़की किसी और से प्यार करती है तो क्या करें?
निष्कर्ष~ I love u का रिप्लाई
दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है तो आपको पता चल गया होगा कि I love u ka reply kya de ? लड़की को किस तरह से आई लव यू का रिप्लाई देंगे कमेंट करके जरूर बताएं। आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।