(Top 11) इंडिया का सबसे अच्छा साबुन| कम कीमत में सबसे अच्छे साबुन

इंडिया में अगर सबसे अच्छे साबुन की बात की जाए, तो ऐसे कई साबुन के ब्रांड है, जो इंडिया का सबसे अच्छा साबुन माने जाते हैं।

india ka sabse accha sabun

साबुन नहाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाता हैं। आज मार्केट में विभिन्न प्रकार के और अलग-अलग खुशबू वाले साबुन मौजूद हैं। पहले सिर्फ सादे साबुन ही आते थे, परंतु तकनीक के क्षेत्र में प्रगति होने के कारण अब अलग-अलग वैरायटी, अलग-अलग आकार के और अलग-अलग फ्रेगरेंस वाले साबुन मार्केट में मौजूद है और लोग अपनी अपनी पसंद के अनुसार साबुन का इस्तेमाल करते हैं।

इंडिया का सबसे अच्छा नहाने वाला साबुन

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इंडिया का सबसे अच्छा साबुन कौन है, तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे साबुन के नाम बता रहे हैं जो बेस्ट सोप में एक माने जाते हैं। और इन साबुन का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। आइए जानते हैं इंडिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है।

1: मैसूर सैंडल सॉप

मैसूर सैंडल साबुन कर्नाटक गवर्नमेंट की प्रॉपर्टी है। बता दें कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा साबुन है, जिसका निर्माण करने में 100% शुद्ध चंदन के तेल का इस्तेमाल किया गया है।

mysore sandal soap

इस साबुन को बेंगलुरु शहर में बनाया जाता है। यह साबुन विभिन्न प्रकार के फ्रेगरेंस जैसे कि जैस्मिन, ऑरेंज और लेवेंडर तथा क्रीम और रोज मिल्क के रूप में मार्केट में सेलिंग के लिए उपलब्ध है।

मैसूर सैंडल साबुन को इंडिया का सबसे अच्छा साबुन अथवा इंडिया का सबसे बेस्ट साबुन कहा जाता है।

कीमत पता करें 

2: संतूर साबुन

संतूर साबुन विप्रो कंज्यूमर केयर की प्रॉपर्टी है और यह साबुन दक्षिण भारत में साबुन का सबसे प्रसिद्ध और बड़ा ब्रांड है। इस साबुन का निर्माण करने में मुख्य तौर पर चंदन और हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।

santoor soap

इंडिया में विप्रो कंज्यूमर केयर संतूर साबुन के अलावा चंद्रिका साबुन, ग्लूकोविता जैसी वस्तुओं का भी निर्माण करती है। संतूर साबुन की भीनी भीनी खुशबू काफी अच्छी लगती है।

कीमत पता करें 

3: सैंथॉल साबुन

सैंथॉल साबुन गोदरेज कंपनी की एक उत्पाद है। सिंथॉल नहाने का साबुन अब 5 प्रकार के अलग-अलग वैरीअंट जैसे की लाइम, ओरिजिनल, कूल और डीओ के तौर पर मौजूद है।

cinthol soap

सैंथॉल साबुन का निर्माण देश के अलग-अलग राज्यों में होता है। इस साबुन का एडवर्टाइजमेंट आपने टीवी पर भी देखा ही होगा। यह भी इंडिया का बेस्ट साबुन माना जाता है।

कीमत पता करें 

« Top 5 लड़कियों के लिए परफ्यूम | लड़कियों को खूब पसंद हैं इनकी खुशबू

4: गोदरेज नंबर वन साबुन

इंडिया का सबसे अच्छा साबुन के लिस्ट में गोदरेज नंबर वन साबुन का नाम भी आता है।इस साबुन का निर्माण भी गोदरेज कंपनी के अंतर्गत ही होता है।

godrej soap

गोदरेज नंबर वन साबुन की खुशबू काफी मनमोहक होती है। इसीलिए कई ग्राहक अच्छी खुशबू का साबुन लेने के लिए इस साबुन को खरीदते हैं।

कीमत पता करें 

5: हिमालया हर्बल साबुन (इंडिया का अपना साबुन)

हिमालय हर्बल साबुन का निर्माण हिमालय कंपनी के द्वारा किया जाता है, जो कि एक इंडियन ब्रांड है। हिमालय कंपनी आयुर्वेद के क्षेत्र में काफी जाना माना नाम है। यह आयुर्वेद से संबंधित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण करती है।

हिमालय ड्रग कंपनी के पास हिमालय हर्बल ब्रांड है और हिमालय कंपनी के पास नीम और हल्दी का साबुन, डायपर, विभिन्न प्रकार के शैंपू, हैंड वॉश, फेस वॉश जैसे प्रोडक्ट की लंबी लिस्ट है।

कीमत पता करें 

6: मेडिमिक्स साबुन

मेडिमिक्स एक हर्बल साबुन है, जिसका अधिकतर इस्तेमाल लोग फोड़े फुंसी और घमौरियों की समस्या से निजात पाने के लिए करते हैं।यह एक इंडियन ब्रांड है, जिसका मालिक Cholayli प्राइवेट लिमिटेड है।

medimix soap

मेडिमिक्स साबुन में टोटल 18 प्रकार के आयुर्वैदिक हर्ब का इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी त्वचा के बैक्टीरिया को खत्म करता है और आपकी त्वचा को क्लीन बनाता है और उसे इंप्रूव करता है।

मेडिमिक्स साबुन टोटल चार प्रकार के वेरिएंट में मार्केट में सेलिंग के लिए उपलब्ध है। यह आसानी से आपको किराना स्टोर और मेडिकल स्टोर पर प्राप्त हो सकता है।

कीमत पता करें 

7: पतंजलि साबुन

इंडिया की फेमस आयुर्वैदिक कंपनी पतंजलि भी साबुनो का निर्माण करती है। पतंजलि साबुन में विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और हर्बल प्रोडक्ट जैसे कि मुल्तानी मिट्टी, चंदन, हल्दी, नीम तथा अन्य आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है।

patanjali soap

इस प्रकार यह शुद्ध रूप से आयुर्वेदिक चीजों के द्वारा बना हुआ साबुन है, जिसका इस्तेमाल करने पर हमें फायदे ही होते हैं, कोई नुकसान नहीं होता है।पतंजलि आयुर्वेद इंडिया की बड़ी आयुर्वेदिक कंपनियों में से एक है, जो विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक के प्रोडक्ट का निर्माण करती है।

कीमत पता करें 

8: पार्क एवेन्यू साबुन

पार्क एवेन्यू साबुन के मालिक रेमंड हैं। पार्क एवेन्यू पर्सनल केयर से संबंधित विभिन्न प्रकार के बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट का निर्माण करती है। पार्क एवेन्यू साबुन की खुशबू काफी ज्यादा अच्छी होती है और इसे लगाने पर ठंडक का अहसास होता है।

रेमंड ग्रुप पार्क एवेन्यू साबुन के अलावा हाउस फ्रेगरेंस, शेविंग क्रीम, बियर शैंपू, शेव लोशन का भी निर्माण करती है। पार्क एवेन्यू को भी इंडिया का सबसे अच्छा साबुन माना जाता है।

कीमत पता करें 

10: विवेल सॉप

विवेल सॉप ब्रांड के मालिक भी आईटीसी लिमिटेड है। विवेल सॉप के अंदर एलोवेरा और विटामिन ई मिलाया जाता है,जिसका इस्तेमाल करने पर हमें एक नरम त्वचा प्राप्त होती है।आईटीसी लिमिटेड ने खासतौर पर महिलाओं के लिए इस साबुन को मार्केट में लॉन्च किया है।

 

कीमत पता करें

11: Venus साबुन

साल 2008 में वीनस क्रीम साबुन को लांच किया गया था, इसके बाद साल 2014 में इसे फिर से न्यू ब्रांड वैल्यू के साथ लॉन्च किया गया।

वीनस साबुन के ब्रांड के मालिक आरएसपीएल ग्रुप है। यह ग्रुप घड़ी डिटर्जेंट,रेड चीफ फुटवियर जैसे प्रोडक्ट का भी निर्माण करता है।

« जानिए! सबसे बेस्ट लड़कों के लिए जूता कौन सा है?

साबुन में इस्तेमाल होने वाले जहरीले केमिकल

कई सारे साबुन में ट्राइक्लोसन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको भी किसी साबुन में इसका इस्तेमाल किया हुआ दिखाई देता है तो आपको उस साबुन को नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि यह रसायन स्किन में खुजली पैदा कर सकता है, साथ ही यह थायराइड हार्मोन की प्रोसेस को भी प्रभावित करता है।

इसके अलावा कई साबुन में डिटर्जेंट पाउडर, आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए आपको ऐसे साबुनो का यूज नहीं करना चाहिए बल्कि आयुर्वेदिक हर्बल साबुन का प्रयोग करना चाहिए।

अंतिम शब्द 

तो साथियों आर्टिकल को पढ़ने के बाद इंडिया का सबसे अच्छा साबुन कौन सा है? अब आप जान गए होंगे, यदि आपको Best Soaps की यह लिस्ट पसंद आई है तो इसे शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment