क्या प्यार करना गलत है? जानें प्यार की हकीकत

इंटरनेट पर कई बार लोग सवाल करते हैं कि क्या प्यार करना गलत है ? इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना इसके ऊपर आपको पूरी जानकारी दी जाए ताकि आप यह समझ सको कि आपको प्यार करना चाहिए या फिर नहीं! साथ ही आप यह भी समझे कि इस तरह के सवाल लोग क्यों पूछते हैं।

kya pyar karna galat hai

जैसा कि मैं हमेशा आपको कहती हूं कि प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी जन्नत की फीलिंग धरती पर दे सकता है क्योंकि इससे खूबसूरत एहसास दुनिया में और कोई नहीं है!

प्यार सिर्फ लड़का या लड़की में नहीं होता है बल्कि यह तो किसी से भी हो सकता है। हम सभी किसी न किसी को प्यार करते हैं जैसे आप अपने दोस्तों को प्यार करते हो, अपने माता-पिता को प्यार करते हो ! लेकिन प्यार बोलने से ही लोग इसका गलत मतलब लेने लगते हैं।

क्योंकि जब कोई लड़का और लड़की एक दूसरे को प्यार करता है तो उनका प्यार कई बार उनकी जिंदगी के लिए गलत साबित हो जाता है इसलिए लोग प्यार करने से कतराते हैं।

और सोचने लगते हैं कि कहीं प्यार करने से उनकी जिंदगी बर्बाद तो नहीं हो जाएगी। इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता तो आपको आगे लगेगा!

लेकिन आगे बढ़ने से पहले मैं आपको इतना बता दूं कि दुनिया में कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो प्यार के बिना रह सकता है।

क्योंकि हम इंसान प्यार करने के लिए ही बने हैं अगर हम प्यार नहीं करेंगे तो हमारा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा क्योंकि अकेले जिंदगी कोई नहीं जी सकता है।

क्या प्यार करना गलत है? पूरा सच 

लोग प्यार तो यह सोचकर करते हैं कि इसके बाद उनकी जिंदगी बहुत ही अच्छी हो जाएगी और उन्हें एक हमसफर मिल जाएगा जो जिंदगी भर उनके साथ रहे लेकिन ऐसा होता नहीं है क्योंकि लोग प्यार तो कर लेते हैं पर उनकी जिंदगी काफी कॉम्प्लिकेटेड हो जाती हैं।

जब तक आप किसी को प्यार नहीं करते हैं तब तक आप की जिंदगी आपके मुताबिक चलती हैं जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं और उसके साथ रिलेशनशिप में आ जाते हैं तब आप की जिंदगी पर उस इंसान का भी अधिकार हो जाता है।

प्यार के लिए लोग कई बार अपनी पढ़ाई, अपना करियर, यहां तक कि अपने परिवार का भी ख्याल नहीं रखते हैं। और वही करते हैं जो उनको प्यार हमसे करवाता है।

इन सभी चीजों के वजह से लोग अक्सर सोचने पर मजबूर हो जाते हैं यह प्यार एक गलत फीलिंग है जो इंसान को उसके रास्ते से भटका देती हैं।

पर जो बात सच है वह यह है कि प्यार करना बिल्कुल गलत नहीं है क्योंकि इससे अच्छी फीलिंग और कोई नहीं है जब आप किसी दूसरे को प्यार करते हो तो आप खुद से और भी ज्यादा प्यार करने लगते हो और जब कोई दूसरा आपसे प्यार करता है तब आप खुद को और बेहतर तरीके से अपनाते हो।

« जानिये किसी को सच्चा प्यार क्यों नहीं मिलता?

इतना ही नहीं प्यार करने से आपके दिल और आपके जज्बात के साथ-साथ आपके दुनिया को देखने का नजरिया भी बदलता है। हां यह बात अलग है कि प्यार करने से जिंदगी में थोड़ी बहुत बदलाव होते हैं और कई बार बहुत दर्द भी झेलना पड़ता है।

लेकिन अपने पार्टनर के साथ जो क्वॉलिटी टाइम बिताने की फीलिंग होते हैं वह हर दर्द को कम कर देती हैं। जब आप बहुत उदास होते हैं या फिर जब आप बहुत थके हुए होते हैं तो अपने पार्टनर से बात करते हैं तब उस समय आपका पार्टनर आपको जिस तरह से treat करता है वह एहसास ही लोगों को काफी सुकून देती हैं।

मैंने जितना भी लोगों को analyse किया है और प्यार से रिलेटेड जितने भी साइकोलॉजी रिलेटेड किताबें पढ़ी हैं उसे मुझे यही आज समझ आई है कि प्यार करना बिल्कुल गलत नहीं है।

हर कोई कभी ना कभी अपनी जिंदगी में किसी ना किसी को बहुत प्यार करता है भले ही उस इंसान को उसका प्यार मिले या ना मिले लेकिन लोग अपनी जिंदगी में एक ना एक बार मोहब्बत जरूर करते हैं। ‌

कुछ लोग होते हैं जो ऐसा दिखाते हैं कि मैंने कभी किसी से प्यार नहीं किया है लेकिन यह सिर्फ उनका दिखावा है क्योंकि ऐसा कोई भी नहीं होता जो किसी से प्यार ना करें!

लोग सोचते हैं कि उनकी अरेंज मैरिज हो गई है तो उनके बीच कोई प्यार ही नहीं है या वह अपने पति से या फिर अपनी पत्नी से प्यार नहीं करते हैं।

« अरेंज मैरिज के साइड इफेक्ट्स

जबकि इस तरह की सोच रखना ही गलत है क्योंकि जिस इंसान के साथ आप अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ा रहे हो या जिसके साथ दिन-रात रह रहे हो अगर आप उनको चाहते ही नहीं होंगे तो आप उसके साथ एक दिन तो क्या एक पल नहीं बता पाएंगे!

अरेंज मैरिज कर लो अपनी जिम्मेदारी कहते हैं लेकिन सच में तो वो अनदेखा और अनकहा प्यार है। जिसे लोग सिर्फ निभाते हैं शब्दों से नहीं बल्कि अपने व्यवहार से और यही चीज प्यार के लिए इंपॉर्टेंट होती हैं।

« क्या प्यार में Kiss करना जरूरी है?

« प्यार में शक क्यों करते ?

« प्यार में क्या नहीं करना चाहिए?

निष्कर्ष

मैंने इस आर्टिकल में आपको आपके सवाल क्या प्यार करना गलत है ? इसके बारे में अपनी पूरी राय दे दी है। आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर मेरा जवाब आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment