दोस्तों मोहब्बत से खूबसूरत एहसास दुनिया में और कोई हैं। अगर आपका दिल किसी लड़की को देखकर धड़कता है। तो आप बहुत ही खुशनसीब इंसान है जो आपको प्यार का एहसास हुआ! अपनी चाहत का एहसास लड़की को दिलाने के लिए आप शायरी और कविताओं का सहारा ले सकते हैं। क्योंकि प्यार जताने की सबसे अच्छे तरीके हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि लड़की का दिल जीतने वाली शायरी कैसी होती है?! तो हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।
क्योंकि हमारे इस पोस्ट में हमने आपको लड़की का दिल जीतने के लिए काफी अलग अलग तरह के शायरी के तरीकों के बारे में बताया है। साथ ही हमने नीचे आप के साथ कुछ बहुत ही हसीन और प्यार भरी शायरी शेयर की है।
शायरी के रंग और एहसास को समझने के लिए आपको पहले यह समझना होगा कि आखिर शायरी लड़कियों के दिल में घर कैसे करती हैं!
शायरी लड़कियों को क्यों पसंद आती है ?
शायरी के मदद से लड़कियों का दिल जीतने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि लड़कियों को शायरी क्यों पसंद होती है! शायरी literature का एक बहुत ही खूबसूरत भाग है। जिसके मदद से कोई भी इंसान किसी को भी अपने इमोशन और फीलिंग्स के बारे में बता सकता है। लड़कियां फीलिंग और इमोशन को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। इसी वजह से लड़कियों को शायरी काफी ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि शायरी उनके दिल को छू जाती है।
लड़की का दिल जीतने वाली शायरी – ऐसे करें शायरी और अपनी crush को पटाए !
लड़कियों को शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आती हैं। इसीलिए आपके ऊपर है कि आप लड़की का दिल जीतने के लिए किस तरह का शायरी चुनते हैं! कुछ शायरी मजाकिया होती है तो कुछ शायरी दिल को छू जाने वाली होती है। आप लड़की से अपना रिश्ता देखते हुए शायरी को चुन सकते हैं।
लड़की का दिल जीतने के लिए मजाकिया शायरी
➢ ❝ सारी लड़कियां सुंदर होती है।
लेकिन चश्मे वाली लड़कियां दिल चुराती हैं ❝
मुझे समझने वाली नहीं बल्कि समझाने वाली चाहिए। और तुम से अच्छा यह कोई कर सकता है क्या ?
➢ एक तमन्ना थी कि मेरी जिंदगी भी प्यार से भरी हो।
और जब मैं तुम्हें देखता हूं, तुम मुझे एहसास होता है कि मेरी तमन्ना तो पूरी हो चुकी है।।
➢ कहती हो कि प्यार करने वाला कोई चाहिए! अरे जरा नजर उठाकर हमें भी तो देखूं तलाश करने की जरूरत ही नहीं होगी।।
➢ मेरे खुश रहने के लिए बस इतना ही काफी है कि तुम मेरे पास ऐसे ही रहो।।
➢ दिल में प्यार रखकर दिल से बयाना करना ही तो सच्चा प्यार कहलाता है ना।।
« क्या आपको लड़की की यह सबसे बड़ी कमजोरी पता है?
इस तरह की मजाकिया लेकिन दिल की गहराई में उतर जाने वाली शायरी आप किसी भी लड़की का दिल जीतने के लिए भेज सकते हैं।
लड़की का दिल जीतने के लिए दिल छू जाने वाली शायरी
♦ न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर।
तुझे सामने से देखने से ज्यादा तुझे छुपकर देखने में सुकून मिलता है।।
♦ आपको जानने के बाद हमें यह एहसास हुआ।
कि मोहब्बत और जिंदगी क्या होती है ।।
♦ मुझे तुमसे इस कदर मोहब्बत हुई है कि भले ही तुम रहो या ना रहो।
लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार हमेशा मेरा ही रहेगा।।
♦ मुझे तो मालूम ही नहीं पड़ा कि तुम कब जिंदगी में दस्तक देते हुए जिंदगी ही बन गए।।
♦ तेरी आंखों में अक्सर में झाँका करता हूं।
घूम फिर कर मैं खुद को ही तलाशा करता हूं।।
♦ मेरे प्यार को तुम दीवानापन कहती हो।
पर इस दिल का क्या जिसमे तुम रहती हो ।।
♦ जो नजरों से जितना दूर होता है उतना ही दिल के पास होता है।
जिसकी एक नजर के लिए तुम तरस जाओ वही जिंदगी में सबसे खास होता है।।
♦ मेरे दिल की चाहत को किसी नाम की जरूरत नहीं।
क्योंकि मेरी चाहत तुम्हें पाना नहीं बल्कि अपना बनाना है।।
♦ प्यार की तमन्ना हर कोई करता है पर खुशनसीब हूं मैं! जिसे तुम मिल गई।।
♦ हम तो दीवाने हैं! शौक – ए – शायरी के नाम पर हर बार तुम्हें अपना हाले दिल बयां कर देते हैं।।
♦ कभी यह मत सोचना कि मुझे प्यार नहीं है तुमसे। क्योंकि मेरी रात की आखिरी और सुबह की पहली ख्याल में सब तुम रहती हो।।
तुझे क्या पता कि मेरे दिल में कौन है ? कहने पर आ गया तो तुम शर्मा जाओगी।।
♦ कहती हो मुझसे तुम पर ध्यान नहीं देता। मेरे ख्यालों में हर वक्त तुम रहती हो कि तुम पर ध्यान कैसे दूं।।
अगर आप किसी लड़की से इज़हारे मोहब्बत करना चाहते हैं लेकिन सच कहने से डरते है। तो यह शायरी आपकी दिल की बात लड़की तक पहुंचा देगी। यह शायरी लड़की का दिल जीतने के लिए सबसे अच्छा हथियार है।।
लड़की का दिल जीतने से सम्बंधित अन्य पोस्ट –
« कैसे जाने कि! आप की गर्लफ्रेंड आप से प्यार करती है या नहीं ?
« लड़की को अपने प्यार में कैसे फसाए?
« लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स| ऐसे करें बात लड़की कभी बोर नहीं होगी|
अंतिम शब्द
तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख लड़की का दिल जीतने वाली शायरी? पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए क्योंकि शायरी हर किसी को पसंद होती है और लड़की का दिल जीतने के लिए आप इनमें से किसी भी शायरी को अपनी क्रश या गर्लफ्रेंड को सुना सकते हैं।