Ladki Ki aankhon ki tareef in hindi | प्यार के इजहार का सही तरीका

सलमान खान अपनी मूवी partner में गोविंदा को लड़की की तारीफ कैसे करते हैं यह बताते हुए सबसे पहले बोलते हैं कि लड़की की तारीफ उनकी प्यारी-प्यारी आंखों से करनी चाहिए! उसके बाद धीरे-धीरे नीचे आना चाहिए। कई सारे ऐसे लड़के होते हैं जिन्हें लड़कियों की आंखों की तारीफ करनी नहीं आती। लेकिन अगर आप Ladki Ki aankhon ki tareef in hindi पोस्ट को पढ़ते हैं तो आपको लड़की की तारीफ करने के लिए ना सिर्फ अच्छे idea मिलेंगे बल्कि लड़की की आंखों की तारीफ कैसे करते हैं इसके बारे में भी जानने को मिलेगा।

अगर आप लड़की की आंखों की तारीफ करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए बिना इन बातों को ध्यान में रखें आप लड़की की आंखों की तारीफ करके उन्हें खुश नहीं कर पाएंगे।

ladkiyo ki aankho ki taarif

लड़कियों की आंखों की तारीफ कैसे करें ?

अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं या फिर अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों की तारीफ करना चाहते हैं तो आप इन बातों को जरूर ध्यान दीजिए!

लड़की से बात करो

लड़की की आंखों की तारीफ करने के लिए आपको पहले उससे बात करना होगा क्योंकि आप सीधे-सीधे उसकी आंखों की तारीफ करने लगेंगे तो उसे अच्छा नहीं लगेगा उसे uncomfortable महसूस होगा। लेकिन वही आप अगर पहले लड़की से बात करेंगे और बात बात में बीच में उसकी आंखों की तारीफ करेंगे तो लड़की को भी आपकी तारीफ अच्छी लगेगी इसीलिए पहले हमेशा बात कीजिए।

आंखों की तारीफ से पहले लड़की की खूबसूरती की तारीफ करें

जब आप लड़की की आंखों की तारीफ करने वाले हो तो उससे पहले आपको लड़की की खूबसूरती की तारीफ करनी चाहिए और इस तरह लड़की की तारीफ करते हुए जब आप उसके आंखों की तरफ जाएंगे तो लड़की को लगेगा कि आप तारीफ करने में माहिर है और वह आपसे इंप्रेस हो जाएगी।

नजाकत से लड़की की आंखों की तारीफ कीजिए

खूबसूरती की तारीफ या किसी और चीज की तारीफ करना काफी आसान होता है लेकिन आंखों की तारीफ करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए अगर आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप को बड़े ही नजाकत से उसके आंखों की तारीफ करनी होगी जिससे उसे अच्छा लगने के साथ साथ आप की feeling भी महसूस हो। जैसे – तुम्हारी आंखें बिल्कुल शराब जैसी नशीली हैं! इसे देखते ही मुझमें नशा चढ़ने लगता है।

Ladki Ki aankhon ki tareef in hindi

  • तुम्हारे आंखों का रंग बिल्कुल मेरे porche के जैसी है! बहुत ही ज्यादा खूबसूरत ‌🥰
  • मैं तुम्हारी आंखों को लंबे समय तक देखता रह सकता हूं क्योंकि इतनी चमकीली गहरी आंखें मैंने पहले कभी नहीं देखी।
  • तुम्हारी आंखें बिल्कुल crystal के जैसी हैं जिसके चमक देखते हुए कभी-कभी मेरी आंखें बंद होने लगती हैं। ‌
  • अगर तुम मेरे आंखों के आंसू होती तो मैं कभी नहीं रोता! क्योंकि रोकर मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता। ‌
  • अगर किसी को सितारों की खूबसूरती को देखना है तुम्हारे आंखों में ही झांक ले! क्योंकि तुम्हारी आंखें टिमटिमाते सितारे के जैसी हैं।
  • अगर कोई तुम्हारी खूबसूरती का राज पूछें! तो बिना हिचकिचाहट के बोल देना कि मेरी आंखें ही मेरी खूबसूरती है!
  • तुम्हारी आंखें बिल्कुल समुंदर की गहराई जैसी है जिसे देखते ही मैं इसमें डूब जाता हूं।
  • तुम्हारी आंखों को देखते देखते मैं दुनिया के पता नहीं किस कोने में चला जाता हूं।
  • तुम्हारी आंखें तुम्हारी खूबसूरती को ही नहीं तुम्हारे innocence को भी दिखाती है।
  • क्या तुम्हारे पास कोई मैप है क्योंकि तुम्हारे आंखों में देखते हुए मैं अपना रास्ता भटक गया हूं।
  • ऐसे अपनी आंखों से तीर ना चलाओ मैं तो पहले ही मर चुका हूं।

« {WOW} लड़की की फोटो पर Comment कैसे करें| लड़की का दिल जीतें

Ladki ki aankhon Ki tarif in English

I wasn’t sure if you were a beautiful angel or a sexy devil, but now that I’m close, I see heaven in your eyes.

You have the eyes of a child. Innocent, bright but at the same time appealing and attractive.

Your eyes are so blue I can’t look away.
Your eyes are blue, like the ocean. And baby, I’m lost at sea.

Hey there, Pretty Blue Eyes!
Your eyes are as blue as my toilet water at home. That’s the best I could find.

Your eyes are as blue as window cleaner.
Is it a blue-eyed white dragon?

Sing “Blue Eyes” by Elton John while looking at her and smiling.

I can see why your eyes are blue. Because you just BLUE my mind. Or maybe just your eyes BLUE my mind.

It’s hot outside; let me go swimming in your blue eyes.

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लड़की की आंखों की तारीफ इन हिंदी में कैसे करते हैं पता चल गया होगा। अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए। इस तरह के informational content को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए।

Leave a Comment