लड़की को प्यार से कैसे बुलाएँ? In English

लड़की को प्यार से कैसे बुलाएँ? In English लोग कहते हैं कि प्यार बताया नहीं जाता है बल्कि यह तो बस किया जाता है लेकिन ये बात पूरी तरह से सही नहीं है क्योंकि अगर आप अपनी दिल की बात अपने साथी से नहीं बताएंगे तो वो समझ ही नहीं पाएगी कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं!

लड़की को प्यार से कैसे बुलाएँ?

इतना ही नहीं रिश्ते में प्यार बरकरार रखने के लिए छोटी-छोटी चीजें करनी पड़ती है और ऐसे में अपने गर्लफ्रेंड को या क्रश को किसी प्यारे से नाम से बुलाना सबसे पहले आता हैं। पर जैसा कि आप जानते हैं आज के टाइम में अगर आप किसी लड़की को मेरी जान, मेरी प्रिय कह कर बुलाएंगे तो वो कितना गुस्सा होगी! इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत से लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल लड़की को प्यार से कैसे बुलाएँ? In English का जवाब देंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

लड़की को प्यार से कैसे बुलाएँ? English में

आप अपनी गर्लफ्रेंड को या अपने पसंद की लड़की को ऐसे ही किसी नाम से नहीं बुला सकते हैं क्योंकि जो नाम आपको अच्छा लगता है जरूरी नहीं है कि वो नाम आपकी गर्लफ्रेंड को भी अच्छा लगेगा इसीलिए आपको कोई ऐसा नाम देखना होगा जो आपके साथ साथ आपकी गर्लफ्रेंड को भी पसंद आए। और इसके लिए हमने आपको नीचे कुछ इंग्लिश में लड़की को प्यार से बुलाने वाले नामों के बारे में बताया है –

Love – आप अपनी गर्लफ्रेंड को लव कह कर बुला सकते हैं क्योंकि लव का मतलब यह होता है प्यार! और जब आप अपने गर्लफ्रेंड को प्यार कह कर बुलाएंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। जब आप किसी से बहुत प्यार करते हो और उसको इस नाम से पुकारते हो तो उस इंसान को भी बहुत अच्छा लगता है।

Queen – वो गर्लफ्रेंड जो थोड़ी नखरीली मिजाज की होती है उनके लिए आप इस निकनेम का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि अगर आप उन्हें queen कह कर यानि कि अपनी रानी कह कर बुलायेंगे तो ये चीज उन्हें काफी अच्छी लगेगी।

Darling – वैसे तो डार्लिंग यानी कि मेरी प्यारी बहुत ही कॉमन वर्ड है जो लोग अपनी वाइफ को या फिर गर्लफ्रेंड को कहते हैं लेकिन इसकी बात ही अलग है क्योंकि इस नाम में एक standard है जो आपको बाबू, बेबी जैसे नाम में नहीं मिलेगा।

« फ्रेंड को Girlfriend कैसे बनायें?

Sweetheart – बहुत से लोगों को अंग्रेजी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्वीटहार्ट कह कर बुला सकते हैं क्योंकि स्वीटहार्ट एक बहुत ही क्यूट और प्यारा से शब्द है जो आपकी गर्लफ्रेंड को पक्का अच्छा लगेगा।

My dear – अगर आपकी रिलेशनशिप थोड़ी अलग है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाने के लिए माय डियर नाम को यूज कर सकते हैं क्योंकि यह नाम बहुत ही प्यारा और अटैचमेंट से भरा हुआ है।

Apple of my eye – Apple of my eye का मतलब होता है आंखों का तारा ! लोग इस नाम को तब अपनी गर्लफ्रेंड को कहते हैं जब वह उनसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं तो अगर आप भी अपने गर्लफ्रेंड को अच्छा फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें इस नाम से बुला सकते हैं।

My lady – वैसे तो यह एक बहुत ही नॉर्मल से शब्द सुनने में लगता है लेकिन इसके मायने काफी स्ट्रांग है। My lady का हिंदी में मतलब होता है मेरी औरत! जब कोई लड़का किसी लड़की को माय लेडी जाता है तो वह उस लड़की को अपना बताता है जिसमें उसका प्यार और उसका पैशन दिखता है।

Beloved – अपने प्यार को एक प्यारे से नाम से बुलाने के लिए Beloved आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि इस नाम में ही बहुत सारा प्यार छुपा हुआ है और जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस नाम से बुलाएंगे तो वह बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी।

Sweetie – जिन लोगों को इंग्लिश बोलना बिल्कुल नहीं आता है पर वह अपनी गर्लफ्रेंड को इंग्लिश नाम से बुलाना चाहते हैं उनके लिए यह नाम सबसे अच्छा है क्योंकि स्वीटी का मतलब होता है प्यारी मीठी सी! तो आप इस वर्ड को आसानी से बोल सकते हैं और अपने गर्लफ्रेंड को भी खुश कर सकते हैं।

Love of my life – निकनेम से ही अगर आप अपना प्यार अपने गर्लफ्रेंड को जाहिर करना चाहते हैं तो आप उसे इस नाम से बुला सकते हैं क्योंकि इसका मतलब होता है मेरी जिंदगी का प्यार! किसी लड़के से अपने लिए ऐसा नाम सुनना हर लड़की की ख्वाहिश होती है तो अपने प्यार को पक्का करने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस नाम से बुला सकते हैं।

Honey – हनी का मतलब होता है शहद ! अगर आपकी गर्लफ्रेंड शहद की तरह मीठी और प्यारी है तब आप उसे बुलाने के लिए इस नाम को यूज कर सकते हैं। क्योंकि यह नाम बहुत छोटा है लेकिन बहुत अट्रैक्टिव है।

« Girlfriend को खुश रखने के लिए जोक्स

Cute Nicknames For Girlfriends in English

  • Babe
  • Love
  • Beautiful
  • Princess
  • Buttercup
  • Cutie pie
  • Dream girl
  • Love bug
  • Sunshine
  • Sweetheart
  • Precious
  • Pookie
  • Muffin
  • Sweetie honey pie
  • My dear
  • Apple of my eye
  • My one and only
  • Nutter butter
  • Darling
  • Sweetheart
  • Pumpkin
  • Angel
  • Sugar
  • Honey bunches
  • Sweet pea
  • Shug
  • Beloved
  • Cutie patootie
  • Doll
  • Hon’
  • Peach
  • Snookums
  • Sweets
  • Toots
  • Queen

Special Note – वैसे तो हमने आपको ऊपर बता दिया है कि आपको प्यार से अपनी गर्लफ्रेंड को किस नाम से बुलाना चाहिए लेकिन हम आपको ये भी कहना चाहेंगे कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड को या अपनी प्रेमिका को उस नाम से बुलाना चाहिए जो उसके आदतों से और उनकी बातों से मेल खाता हो। और सबसे जरूरी बात आपको अपनी गर्लफ्रेंड को वो कहकर बुलाना चाहिए जो आपका दिल करता हो क्योंकि दिल से कही गई बात सीधे दिल तक जाती हैं।

« गर्लफ्रेंड से funny question कैसे करें?

निष्कर्ष 

उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि लड़की को प्यार से कैसे बुलाएँ? In English. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर की जाए। क्योंकि इस आर्टिकल की जरूरत हर उस इंसान को होगी जो रिलेशनशिप में हैं इसलिए आर्टिकल को शेयर करके अपने साथ-साथ सबकी मदद कीजिए।

Leave a Comment