लड़कों के लिए Bracelet: हमने अपने बहुत से आर्टिकल्स में आपको यह बात बताई है कि अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने पर्सनैलिटी को डेवलप करना होगा। और पर्सनैलिटी डिवेलप करने से हमारा मतलब है सबसे पहले आपको अपने ड्रेसिंग स्टाइल को चेंज करना होगा और इसके लिए अच्छे ड्रेस को पहनने के साथ-साथ आपको कुछ ornaments जैसे chain, bracelet पहनने होंगे।
कई लोगों को ब्रेसलेट पहनने का शौक भी होता है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि वह अपने लिए अच्छे ब्रेसलेट कहां से लें! इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको लड़कों के लिए ब्रेसलेट के बारे में बताएंगे।
यह ब्रेसलेट ऐसे हैं जिसे आप सर्दी गर्मी हर मौसम में अपने ड्रेस कोड के हिसाब से पहन सकते हैं। यह ब्रेसलेट ऐसे हैं जो आपके hoodie और tuxedo या coat दोनों के साथ ही अच्छे लगेंगे।
पता है ब्रेसलेट की खास बात क्या होती है? ब्रेसलेट ना इसे सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि यह लोग को ना बहुत ही ज्यादा रॉकिंग बना देती है। अगर आप shy हो तब भी आप इस तरह की ड्रेसिंग करके खुद को बोल्ड और अट्रैक्टिव दिखा सकते हैं।
कुछ लड़कों को लगता है कि हाथों में ब्रेसलेट पहनने की क्या जरूरत है यह काम तो एक धागा पहनने से भी चल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है! क्योंकि ब्रेसलेट काफी अलग-अलग तरह के होते हैं जिसे पहनकर आप अच्छे दिखाई देंगे। क्योंकि जितना अच्छा आप एक लेदर ब्रेसलेट पहनकर लगेंगे उतना आप एक रस्सी बांधकर नहीं लगेंगे।
नीचे हमने आपको कुछ बहुत ही अमेजिंग ब्रेसलेट के बारे में बताया है जिस पर आपको एक बार नजर जरूर डालने चाहिए और अगर आप सच में ossam देखना चाहते हैं तो यह ब्रेसलेट जरूर खरीदें।
लड़कों के लिए Bracelet | एक बार जरुर Try करें
यहां आप जो लड़कों के ब्रेसलेट देख रहे हैं वह सबसे अच्छे और स्टाइलिश ब्रेसलेट है तो आप बिना ज्यादा सोचे इन ब्रेसलेट को खरीद सकते हैं।
#1. Shining Diva Fashion Genuine Leather Bracelet
जब आप इन 6 अलग-अलग ब्रेसलेट को पहनेंगे तब आपका लुक बहुत ही ज्यादा मस्त लगेगा। कूल और रॉकिंग स्टाइल पाने के लिए यह ब्रेसलेट बहुत ही अच्छा है। लेदर के 6 ब्रेसलेट की डिजाइन बहुत ही अच्छी है जो आपके घर कपड़े के साथ सूट करेगी और इसे पहनकर आप बहुत ही कमाल के दिखेंगे।
इस ब्रेसलेट की कीमत 256 रुपए हैं! सच कहूं तो 6 इतने अच्छे लेदर ब्रेसलेट आपको इतने कम कीमत पर नहीं मिल सकते है।
#2. University Trendz Blue Evil Eye Leaf Charm Multi Layer Leather Bracelet
सारे लोग अलग-अलग नेचर के होते हैं अगर आपको माइथोलॉजी यानी कि भगवान और नजर जैसी चीजों पर विश्वास है तो आप इस तरह के ब्रेसलेट को पहन सकते हैं क्योंकि यह ब्रेसलेट आपको नजरों से तो बच आता ही है साथ ही आपको एक अच्छा लुक भी देता है। इसमें आपको काफी यूनीक चीजें देखने को मिलेगी जो हर रंग के लोगों पर अच्छी लगेगी।
इस ब्रेसलेट की कीमत ₹229 हैं तो आप समझ सकते हैं कि यहां पर आपको कितना बड़ा ऑफर मिल रहा है इसलिए देर ना करते हुए जल्द से जल्द आप अपने लिए एक ब्रेसलेट को खरीद लीजिए।
Check Price
#3. ZIVOM Leather Base Metal Bracelet ~ लडको के लिए बढ़िया ब्रेसलेट
अगर आप नहीं चाहते कि आपके हाथ में बहुत सारे ब्रेसलेट हो तो आप सिंपली इस लेदर ब्रेसलेट को चुन सकते हैं। इस लेदर ब्रेसलेट में आपको infinity मार्क देखने को मिलेगा जो आपके कलाई पर बहुत अच्छा लगेगा । अपने टीवी सीरियल्स में या फिर मूवीस में देखा होगा कि जो लड़के बहुत कूल और Charming में होते हैं वह अक्सर अपने हाथों में इस तरह के ब्रेसलेट पहनते हैं।
इस ब्रेसलेट की कीमत ₹232 है। हालांकि इस ब्रेसलेट की कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन जिस तरह कि यह लुक देगी ना उस हिसाब से इसकी कीमत बिल्कुल ठीक है। इसलिए ज्यादा मत सोचिए और खुद के ऊपर कुछ इन्वेस्ट कीजिए।
#4. Yellow Chimes Designer Silver Oxidized Shiva Trishul Rudraksha Damroo Kada Bracelet
बहुत से लड़कों को ब्रेसलेट बांधने में दिक्कत होती है और कुछ लड़के कड़ा पहनने में ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं इसलिए इन दोनों कैटेगरी के लोगों को ध्यान में रखते हुए मैं आपको यही सजेस्ट करुंगी कि आपको यह ब्रेसलेट सुनना चाहिए और अगर आप शिवभक्त है तो यकीन मानिए यह ब्रेसलेट सिर्फ आपके लिए ही बनाया गया है क्योंकि यह एक ब्रेसलेट का काम भी करेगा और कड़ा की तरह आपके हाथों में हमेशा रहेगा।
इस ब्रेसलेट की कीमत ज्यादा नहीं बस 167 रुपए हैं तो आप आसानी से इसे खरीद सकते हैं।
#5. PS CREATION Salman Khan Inspired Turquoise Bracelet
सलमान खान के फैन को यह बात अच्छी तरह मालूम होगी कि सलमान खान हमेशा अपने हाथ में एक ब्रेसलेट पहन कर रखते हैं और वह ब्रेसलेट वह अपना लकी ब्रेसलेट मानते हैं तो अगर आप सलमान खान के फैन हैं और आप चाहते हैं कि आप भी सलमान खान के जैसे दिखाई दे तो आप भी उनके जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट खरीद सकते हैं।
क्योंकि जब आप इस ब्रेसलेट को पहनेंगे तब आपको सलमान खान का तो एहसास होगा ही साथ ही आपको कॉन्फिडेंस भी फील होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं बस ₹199 हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने लिए कोई भी ब्रेसलेट चुन सकते हैं यह सारे ब्रेसलेट को मैंने पर्सनली लड़कों के लिए ब्रेसलेट में से सिलेक्ट किया है तो यह ब्रेसलेट कोई भी लड़का पहन सकता है।
« लड़की को कैसे Gift पसंद हैं? जानें लड़की को क्या है ज्यादा पसंद
« Top 5 लड़कियों के लिए परफ्यूम | लड़कियों को खूब पसंद हैं इनकी खुशबू
निष्कर्ष
आपको लड़कों के लिए Bracelet की यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताइए साथ ही अगर कोई ब्रेसलेट पसंद आती है तो उसे जाकर खरीद लीजिए। मैं तो आपसे यही कहूंगी कि यह आर्टिकल आपको अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना चाहिए क्योंकि stylish दिखना हर कोई चाहता है।