पत्नी इग्नोर करें तो क्या करें? आजमायें ये तरीके

अगर आपको अपनी पत्नी से ignore होना अच्छा नहीं लग रहा है तो आप को ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि पत्नी इग्नोर करें तो क्या करें?

पत्नी इग्नोर करें तो क्या करें

किसी भी पति के लिए उसकी पत्नी के गुस्से से ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं होता है खासकर जब पत्नी इग्नोर कर रही हो तब! लड़कियों की आदत होती है कि जब वह गुस्सा होती है तो वह लड़के को इग्नोर करना शुरु कर देती है और यह चीज शादी के बाद भी चलती है। यही वजह है कि आपकी पत्नी भी गुस्सा होने पर आपको इग्नोर कर रही हैं।

आखिर पत्नी इग्नोर क्यों करती है ? जानें असली वजह

जब भी किसी की पत्नी उसे इग्नोर करती है तब उस पति के मन में यही बात आती है कि आखिर उसके इग्नोर करने की वजह क्या है ? पत्नी के इग्नोर करने की एक नहीं बल्कि कई सारी वजह होती है।

पत्नी के इग्नोर करने की सबसे बड़ी वजह उसकी नाराजगी होती है। अगर आपकी पत्नी आपके किसी बात से नाराज है तो वह आपको इग्नोर करेगी‌।

आपका अटेंशन पाने के लिए भी आपकी पत्नी कई बार आप को इग्नोर करती है।

ऐसा भी हो सकता है कि आपकी पत्नी को कोई चीज खरीदनी हो जिसके लिए आप राजी ना हो तो आप को मनाने के लिए वो ये तरीका अपना रही है।

« पत्नी को सुधारने का तरीका| ऐसे मनाएं 

« क्या सच में शादी के बाद लोग बदल जाते हैं ?

पत्नी इग्नोर करें तो क्या करें ? 6 कारगार उपाय 

जब कोई आप को इग्नोर करता है तो ये चीज बहुत ही ज्यादा डिस्टर्ब करने वाली होती हैं। ऐसे में अगर पत्नी ignore करें तो किसी भी चीज में मन नहीं लगता है। अगर आपकी पत्नी भी आपको इग्नोर कर रही हैं तो आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना चाहिए क्योंकि अपने पत्नी के इस बिहेवियर से निपटने का बस यही तरीका है –

#1. पत्नी के मूड को इग्नोर कीजिए

अगर आपकी पत्नी कभी भी ऐसा नहीं कर रही है और अचानक से उन्होंने आपको इग्नोर करना शुरु कर दिया है तो आपको पहले परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हो सकता है कि उनका मूड खराब है इसीलिए अपनी पत्नी के मूड को इग्नोर कीजिए।

#2. खुद को distract कीजिए

हमें ये बात जानते हैं कि पत्नी की इग्नोर करने की वजह से आपको बहुत ही अजीब लग रहा होगा लेकिन अभी आपको अपनी पत्नी के इस बिहेवियर को ज्यादा ध्यान नहीं देना है तो आपको इसके लिए खुद को डिस्ट्रैक्ट करके रखना होगा आप अपने आपको अपने कामों में व्यस्त कर सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ थोड़ा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

पर यहां खतरा ये हैं कि अगर आप अपने दोस्तों के साथ वक्त गुजार लेंगे तो आपकी पत्नी को लगेगा आपको सिर्फ अपनी पड़ी है और आप से मजे करना चाहते हैं। इसीलिए दोस्तों के साथ वक्त गुजारने के लिए कोई ऐसी चीज कर लीजिए जो आपको अच्छी लगती हो।

#3. वजह जानने की कोशिश कीजिए

खुद के साथ थोड़ा वक्त गुजारने के बाद जब आप देखें कि आपका मूड अब पहले से थोड़ा अच्छा हो गया है तब आपको यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर आपकी पत्नी आपको क्यों इग्नोर कर रही है या उसके आपको इग्नोर करने की वजह क्या है!

आपकी पत्नी आसानी से आपको वजह नहीं बताएगी तो आपको खुद ही इसके बारे में सोचना होगा और आपको यह भी सोचना होगा कि कहीं आप की शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी तो नहीं है।

« लड़कियों से बात करने के टॉपिक्स

#4. 1 या 2 दिन का टाइम दीजिए

कई बार लोग परेशान होने की वजह से भी दूसरों को इग्नोर कर देते हैं अगर आपके पत्नी के साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप उन्हें थोड़ा समय दीजिए और उनसे अच्छे से बात कीजिए। उन्हें जरा भी ये फील ना होने दें कि आप को इग्नोर करने से गुस्सा आ रहा है। आप अभी अपने गुस्से को थोड़ा कंट्रोल कीजिए और उनकी केयर कीजिए।

#5. सीधे बात कीजिए

अपनी पत्नी को समय देने के बाद भी अगर आप यही देख रहे हैं कि आपकी पत्नी आप को इग्नोर कर रही है तो आप को अब बिना इंतजार किए अपनी पत्नी से सीधे-सीधे बात कर लेना चाहिए।

क्योंकि सीधे बातचीत करना भी कई बार बहुत ज्यादा जरूरी होता है। आप अपनी पत्नी से पूछा कि वह आपको इग्नोर क्यों कर रही हैं ? और हो सके तो अपने मनमुटाव को दूर करने की भी कोशिश कीजिए।

#6. Push-pull technique ट्राई कीजिए

अगर आपकी पत्नी बहुत जिद्दी हैं और वह आपको अपने इग्नोर करने की वजह नहीं बता रही है तो आपको ये टेक्निक यूज करना चाहिए।

आप अपने पत्नी के बिहेवियर को नजरअंदाज करके उन्हें प्यार कीजिए, उन्हें टाइम दीजिए, और उनकी केयर भी कीजिए।

ये चीज आपको 2 से 3 दिन करनी है जब आप देखें कि आपकी पत्नी का बिहेवियर आपके प्रति बदल रहा है तब आपको अपने पत्नी को इग्नोर करना शुरु करना है।

आपको अपनी पत्नी के ऊपर जरा सा भी ध्यान नहीं देना है! जब आप ऐसा करेंगे तो आपकी पत्नी भूल जाएगी कि वह आपको इग्नोर कर रही थी और आप को मनाने में लग जाएगी।

यह तरीका हमेशा काम करता है तो आप इसे जरूर ट्राई कीजिए।

#7. प्यार कीजिए

अगर आप अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते हैं और उसके इग्नोर को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी पत्नी को जितना हो सके उतना प्यार दीजिए और साथ ही उसका ख्याल रखिए क्योंकि जब आप अपनी पत्नी की और उनके साथ रहेंगे तो चाह कर भी आपको Ignore नहीं कर पाएंगी।

« कैसे जानें लड़की धोका दे रही है? ये 11 सीक्रेट बेहद काम आएंगे!

निष्कर्ष ~ पत्नी इग्नोर करें तो 

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि पत्नी इग्नोर करें तो क्या करें? अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल जरूर पढ़ें।

Leave a Comment