पत्नी को वापस कैसे लायें? ख़ुश होकर आएगी घर

पत्नी को वापस कैसे लायें? शादी में पति और पत्नी के बीच तो लड़ाई झगड़े होते ही हैं पर कभी कभी झगड़े इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके ही चली जाती है और आने का नाम ही नहीं लेती। जिसकी वजह से ना सिर्फ पति बल्कि पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पत्नी को वापस कैसे लायें

अगर आपकी पत्नी ससुराल छोड़ कर मायके चली गई है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि हम इसमें आपको ऐसी बातें बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी पत्नी को अपने घर वापस ला सकते हैं।

पत्नी को वापस कैसे लायें ?  जानें क्या है तरीका 

रूठी हुई पत्नी को अगर आप अपने घर वापस लाना चाहते हैं तो जैसा जैसा हम आपको बता रहे हैं आप वैसा करते जाएं क्योंकि अपनी पत्नी को घर वापस लाने का यही तरीका है –

#1. Ego छोड़कर अपनी पत्नी के पास जाएं

जब कोई लड़ाई हो जाती है तब ईगो दोनों तरफ आ जाता है और दोनों यही सोचने लगते हैं कि पहले वो बात करेगा! जिसके वजह से बात आगे बढती ही नहीं हैं। इसीलिए तो सबसे पहले अपना ईगो साइड कीजिए और अपने पत्नी के पास जाइए। आपको अपने घर आया देख आपकी पत्नी को अच्छा लगेगा चाहे वो आपको कुछ कहे या ना कहे।

#2. अपनी पत्नी से बात कीजिए

मुझे लगता है कि कोई भी रिश्ते को ठीक करने के लिए बात करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि जब आप एक दूसरे से बात नहीं करते हैं तभी रिश्ते में परेशानी आने लगती है। अगर आपने बहुत बड़ा झगड़ा किया है तो सबसे पहले अपनी पत्नी से माफी मांगिए चाहे आपकी गलती हो या ना हो क्योंकि अगर आप अपनी पत्नी को मान लेते हैं तो इसमें आपका ही अच्छा है।

#3. अपने मन की बात जाहिर करें

सिर्फ सॉरी कह देने से ही आपका काम नहीं चलेगा आप को बकायदा अपनी पत्नी को यह बताना होगा कि आपके अलग व्यवहार की वजह क्या है या जिस वजह से भी आपकी लड़ाई हुई है उसके बारे में आप सच में क्या सोचते हैं। क्योंकि जब आप अपनी पत्नी को इस बारे में बताएंगे तब आपकी पत्नी आपको समझ पाएगी।

#4. पत्नी की राय जानें

जैसे प्यार अकेले नहीं होता है वैसे ही झगड़ा भी अकेले नहीं होता है अगर आपकी कुछ गलती है तो आपकी पत्नी की भी गलती होगी इसलिए अपनी बात कहने के बाद आप अपनी पत्नी को बात कहने का मौका दीजिए। जब आपकी पत्नी जवाब दे तब उसकी बात को ध्यान से सुनिए इससे आप अपनी पत्नी के मन को टटोल पाएंगे और जान पाएंगे कि आपकी पत्नी के मन में क्या चल रहा है।

#5. अपना प्यार जाहिर करें

आपकी पत्नी कितनी ही ज्यादा गुस्सा क्यों ना हो आपको अपनी पत्नी को मनाने के लिए अपने प्यार और जस्बातो का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुछ ऐसी चीज कीजिए जो उसे अच्छी लगती है क्योंकि झगड़ा हुआ है प्यार खत्म नहीं हुआ। आपको बस अपनी पत्नी को वो प्यार याद दिलाना है।

« धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय| सीक्रेट टिप्स

#6. अपनी पत्नी को परेशान कीजिए

अगर आपकी पत्नी बहुत ही ज्यादा गुस्सा है और आपके किसी भी बात को सुनना या समझना नहीं चाहती है तो यह तरीका आपके काम आ सकता है क्योंकि जब आप उसके घर में जाएंगे तो वह आपको चाह कर भी अपने घर से भगा नहीं पाएगी ऐसे में आप अपनी पत्नी के घर में ही रहे और उसे तंग करते रहे। क्योंकि आपके तंग करते रहने से आपकी पत्नी का गुस्सा अपने आप ही कम होता चला जाएगा और आपके इतने कोशिशों को देखकर वह मान भी जाएगी।

#7. पत्नी को कहीं घुमाने ले जाएं

शादी के बाद लड़कियों का बाहर घूमना काफी कम हो जाता है वो दिन भर के काम में ही इतनी उलझ जाते हैं कि उन्हें अपने लिए ही समय नहीं मिलता जिसके वजह से वह बहुत चिड़चिड़ी हो जाती हैं इसलिए अपनी पत्नी के मूड को अच्छा करना है तो आप उसे कहीं घुमाने ले जाएं कोई ऐसी जगह जहां आपकी पत्नी और आप जाना पसंद करते हैं। जब आपकी पत्नी घूमने जाएगी और आपके साथ थोड़ा वक्त गुजारेगी तो उसे अच्छा लगेगा।

#8. अपनी पत्नी को शॉपिंग कराएं

हां यह थोड़ा खर्चीला तरीका है लेकिन पत्नी को मनाने का इससे अच्छा तरीका और कोई हो ही नहीं सकता है क्योंकि लड़कियों को शॉपिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती हैं और अगर आप अपने पत्नी को अपना क्रेडिट कार्ड दे देते हैं तब तो उसके मजे ही मजे! शॉपिंग करने के बाद आपकी पत्नी आप पर गुस्सा नहीं बल्कि आप पर प्यार लुटाएगी। लेकिन जैसा मैंने कहा यह थोड़ा खर्चीला तरीका है तो इसके जगह आप बाकी तरीकों का इस्तेमाल करें।

#9. अपनी पत्नी को गिफ्ट दे

सरप्राइस हर किसी को बहुत अच्छी लगती हैं। आपकी पत्नी कितनी ही गुस्सा क्यों ना हो अगर आप उसके लिए प्यारा सा सरप्राइस तैयार करेंगे तो वह अपने गुस्से को भूल कर आपसे प्यार करने लगेगी और बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी। एक अच्छा सा सरप्राइस तैयार करके आप अपनी पत्नी को एक प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं इससे आपका प्यार और मजबूत हो जाएगा। ‌

« झूठा प्यार क्या होता है ? ये है कुछ खास लक्षण झूठे प्यार की

निष्कर्ष 

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि पत्नी को वापस कैसे लाएं ? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए खासकर उनके साथ जिनकी शादी हो चुकी है।

 

Leave a Comment