प्यार में शक क्यों करते ? ये जानने के बाद कभी ये गलती नहीं करोगे

लोगों को लगता है कि प्यार में सिर्फ अच्छी फीलिंग आती है। जबकि यह आधी अधूरी बात है क्योंकि प्यार में अच्छा फील होने के साथ-साथ बुरा, दुख, रोना, जलन हर तरह की फीलिंग महसूस होती हैं। सभी लोगों की लव स्टोरी अलग अलग होती है और सबके प्यार करने का तरीका भी अलग होता है क्योंकि हर इंसान अलग है। जब कोई इंसान किसी को प्यार करता है तो कहीं ना कहीं वह उसे खोने से भी डरने लगता है और अपने पार्टनर को खोने के डर से भी कई बार लोग शक करना शुरू कर देते हैं! अगर आप जानना चाहते हैं कि प्यार में शक क्यों करते हैं ? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

प्यार में शक क्यों करते

प्यार में शक कौन करता है?

अगर आप यह सोचते हैं कि लड़की ही ज्यादा शक करती हैं या फिर आप यह सोचते हैं कि लड़के ही ज्यादा शक करते हैं तो आपका ऐसा सोचना गलत है।

क्योंकि प्यार में लड़का और लड़की दोनों ही शक करते हैं लेकिन अलग-अलग तरह से! लड़कों के मुकाबले लड़कियां अपना शक ज्यादा जाहिर करती हैं इसलिए लोगों को लगता है कि लड़की शक्की होती हैं पर लड़कियों की तरह लड़की भी अपनी गर्लफ्रेंड पर शक करते हैं।

प्यार में शक क्यों करते है ?

प्यार में लोगों के शक करने के पीछे एक नहीं बल्कि कई सारे कारण हो सकते हैं! प्यार में लोगों के शक करने की वजह के बारे में हमने नीचे बताए गए पॉइंट्स में डिटेल में बात की है –

#1. हद से ज्यादा प्यार होना

कहते हैं कोई भी चीज बहुत ज्यादा नहीं करना चाहिए चाहे प्यार हो या फिर कुछ और लेकिन जब लोग किसी से हद से ज्यादा प्यार करने लगते हैं तो कहीं ना कहीं उसके जिंदगी में भी अपना कंट्रोल समझने लगते हैं और इस कंट्रोल के वजह से हुए चाहने लगते हैं कि उनका गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड उन्हें हर छोटी-छोटी चीज बताएं लेकिन जब उनका पाटनर ऐसा नहीं करता है तब वह अपने पार्टनर के बारे में गलत चीजें सोचने लगते हैं और उन पर शक करना शुरू कर देते हैं।

#2. अपने पार्टनर को खोने से डरना

लड़का हो या चाहे लड़की जब वह किसी से सच्चा प्यार करता है तो कहीं ना कहीं है उसे यह डर भी होता है कि वह किसी वजह से अपने प्यार को खोना दें। अगर किसी इंसान में कोई कमी है तब तो यह चीज और ज्यादा इनसिक्योरिटी पैदा करती हैं।

relationship~ pyar me shaq

जब रिलेशनशिप में किसी एक के मन में अपने पार्टनर को खोने की insecurity आने लगती है तब वह अपने पार्टनर को लेकर बहुत ज्यादा protective बन जाता है। जिसके वजह से वह बार-बार अपने पार्टनर पर शक भी करने लगता है।

#3. पार्टनर की बातें छुपाना

जब लोग एक दूसरे से प्यार की कसमे वादे खाते हैं तो वह यह भी कहते हैं कि वह एक दूसरे से कुछ नहीं सो पाएंगे लेकिन यह बात भी सच है कि अपने पार्टनर को अपने जिंदगी के हर बात बताना भी मुमकिन नहीं है इसलिए जब कुछ ऐसा होता है जिससे सामने वाले इंसान बातें छुपाने लगता है तो दूसरे इंसान को उस पर शक होने लगता है प्यार में शक करने की एक बहुत बड़ी वजह होती है।

#4. एक दूसरे के बीच communication gap होना

जब रिश्ता पुराना हो जाता है तो लवर एक दूसरे से बात करना कम कर देते हैं और इसके वजह से दोनों के बीच में communication gap बन जाती हैं। इस communication gap की वजह से जब भी दोनों में से कोई अपने काम में बिजी होता है या फिर किसी दूसरे इंसान के साथ थोड़ा भी वक्त गुजरता है तो दूसरा इंसान उस पर शक करने लगता है। ‌ जबकि परेशानी की सबसे बड़ी वजह तो
communication gap होती है।

#5. रिलेशनशिप में प्यार का कम हो जाना

जब किसी रिश्ते में प्यार कम हो जाता है तो लोग एक दूसरे से प्यार करने की जगह एक दूसरे पर हकी जताना शुरू कर देते हैं और यही चाहते हैं कि दूसरा इंसान हमेशा उन्हीं के साथ बंद कर रहे। इसलिए प्यार में अपने पार्टनर को dominate करने के लिए भी लोग शक करते हैं। ताकि उनका पाटनर हमेशा उन्हीं के साथ रहे और उन्हें छोड़कर ना जाएं।

« Crush को impress कैसे करें ? दोस्ती के लिए मना नहीं कर पाएगी!

अपने प्यार को शक करने से कैसे रोके ? कुछ सीक्रेट टिप्स 

अगर आप भी किसी रिलेशनशिप में है और अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते हैं लेकिन आप यह देख रहे हैं कि आपके पार्टनर ने अचानक से शक करना शुरू कर दिया है तो आप मुझे बताएंगे तरीके से आसानी से अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं –

अपने पार्टनर से बात कीजिए

जब आपका पार्टनर बेवजह आप पर शक करता है तो हां गुस्सा बहुत आता है लेकिन गुस्सा करने से काम नहीं बनेगा क्योंकि गुस्सा करके आप सिर्फ गलत फैसला ही लेंगे। इसीलिए जवाब देखे कि आपका पार्टनर आप पर शक कर रहा है तो शांति से उससे बात करने की कोशिश कीजिए और यह वजह जानने की कोशिश कीजिए कि वह आखिर आप पर शक क्यों कर रहा है या कर रही हैं।

अपने पार्टनर से बातें मत छुपाइए

जब आपने और आपके पार्टनर ने पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा किया है तो एक दूसरे से अपने हर सिगरेट भी शेयर कीजिए और अगर कोई परेशानी है तो वह भी बताइए क्योंकि जब बात ही नहीं छुपाएंगे तो आपका पार्टनर आप पर शक भी नहीं करेगा या नहीं करेगी।

« लड़की को Flirt कैसे करें in hindi ? ये Secret आप नहीं जानते होंगे!

« शादी कैसी लड़की से करें ? अपने लिए Perfect पार्टनर ऐसे चुनें!

« कैसे जानें लड़की Single है ? या फिर उसका Boyfriend है सच में!

निष्कर्ष ~ प्यार में शक क्यों करते हैं!

प्यार में शक क्यों करते हैं इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल को पढ़कर तो मिल ही गया होगा आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment