शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही या गलत? 

प्यार के बारे में लोग हमेशा ही अजीब अजीब से सवाल पूछते हैं जैसे क्या बड़ी उम्र की लड़की से प्यार किया जा सकता है? सच्चा प्यार क्यों नहीं मिलता ? इस तरह के सवाल का कोई मतलब नहीं है क्योंकि प्यार कभी भी किसी को भी किसी से भी हो सकता है लेकिन इस चीज के वजह से कई बार लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं अगर उनकी शादी हो चुकी हो तो इसे दूसरे इंसान से प्यार करना उनके लिए सही नहीं कहलाता है। जिसके वजह से कई बार लोग पूछने पर मजबूर हो जाते हैं कि शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही या गलत!!

शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही या गलत? 

जैसे कि मैंने कहा कि प्यार कभी भी किसी को भी किसी से भी हो सकता है यह कहने से मेरा मतलब यह है कि प्यार एक ऐसी चीज है ना जो लड़का और लड़की को एक दूसरे के प्रति खींचती है प्यार यह नहीं देखता कि आप सिंगल है या फिर आप रिलेशनशिप में है या फिर आपकी शादी हो चुकी हैं अगर कोई आपको अच्छा लगता है तो आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे।

पर शादी जैसी चीज में जब आपके ऊपर किसी और की भी जिम्मेदारी है तो ऐसे में किसी दूसरे के साथ प्यार में होना मन में अजीब अजीब तरह के सवाल पैदा करते हैं इसलिए इस आर्टिकल में मैंने आपके सवाल ” शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही या गलत ” का जवाब देने की कोशिश की है! साथ ही यह भी बताया है कि शादी के बाद लोग किसी दूसरे से प्यार क्यों करते हैं!

शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही या गलत| पूरी सच्चाई

शादी एक ऐसा बंधन है जो सिर्फ भरोसे पर टिकता है चाहे आप अपनी पत्नी से प्यार करते हो या ना करते हो लेकिन अगर आप की शादी उससे हुई है तो यह आपका फर्ज है कि आप ईमानदारी से अपने फर्ज को निभाएं और अपनी शादी को एक कामयाब शादी बनाएं।

अगर मैं शादी के रिश्ते को ध्यान में रखकर बोलू तो मेरे मुताबिक शादी के बाद प्यार करना सही नहीं है! क्योंकि ऐसा करके आप कहीं ना कहीं अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। और समाज के नजर में भी यह चीज सही नहीं है।

पर अगर मैं प्यार को ध्यान में रख कर बोलू तो यह गलत नहीं है क्योंकि प्यार एक ऐसा एहसास है जो एक आजाद पंछी की तरह होता है जिसे आप जितना कैद करने की कोशिश करेंगे कि उतना ही उड़ने की कोशिश करेगा।

इसलिए अगर आप अपनी शादी में खुश नहीं है या आपका पति या आपकी पत्नी आप पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं तो ऐसे हालात में आपका शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही है।

सच कहूं तो शादी के बाद प्यार करना सही है या गलत इस सवाल का एक सीधा सीधा जवाब देना मुश्किल है क्योंकि यह कहीं ना कहीं एक कंट्रोवर्शियल सवाल है। पर यह जानने के बाद कि लोग शादी के बाद प्यार क्यों करते हैं शायद आपको इस सवाल का जवाब अपने आप ही मिल जाए ‌

शादी के बाद लोग प्यार क्यों करते हैं ?

शादी के बाद लोगों के किसी और से प्यार करने के पीछे बहुत सी वजह होती हैं –

#1. किसी के प्रति अट्रैक्ट होना

हम सभी इंसान हैं और हमारे अंदर भावनाएं हैं जिसके वजह से हम किसी भी इंसान के प्रति आसानी से attract हो जाते हैं। हमें लोगों से बात करना अच्छा लगता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ कनेक्शन बनाना पसंद है पर जब हमारी शादी हो जाती हैं तब हमें एक बंधन को ध्यान में रखकर ही चीजें करनी पड़ती है। लोग शादी के बाद किसी और से प्यार में इसीलिए पड़ जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने पार्टनर से ज्यादा अच्छा कोई और लगता है।

#2. आपने शादी से खुश ना होना

कुछ लोग जहां दूसरों से अट्रैक्ट होकर प्यार में पड़ जाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने शादी से बिल्कुल खुश नहीं होते हैं इसलिए वह प्यार ढूंढने के लिए बाहर निकल पड़ते हैं और दूसरों के साथ प्यार में पड़ जाते हैं।

#3. शादी में अधूरा महसूस करना

शादी एक ऐसा रिश्ता है जो पति और पत्नी दोनों को ही पूरा करता है सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर भी यह एक दूसरे को पूरा करते हैं लेकिन जब किसी शादी में कोई अधूरा सा महसूस करता है तब अपनी कमी को दूर करने के लिए वह बाहर प्यार की तलाश में निकल जाता है।

« झूठे प्यार की ख़ास निशानियाँ 

#4. शादी में प्यार का ना होना

ज्यादातर उन्हीं लोगों की शादी में इस तरह की परेशानियां आती हैं जिसमें प्यार बिल्कुल नहीं होता है वैसे तो हम मानते हैं कि शादी में प्यार हो ही जाता है पर कुछ शादियां ऐसी होती है जो सिर्फ जिम्मेदारियों के ऊपर ही चलती हैं। तो ऐसे में जब किसी को उनके पार्टनर से वह प्यार नहीं मिलता जो चाहते हैं तब वही प्यार कोई और उन्हें देता है तो वो उस प्यार को मना नहीं कर पाते हैं।

#5. शायद यह प्यार ना बल्कि सिर्फ अट्रैक्शन हो

हो सकता है कि जिस चीज को आप प्यार समझ रहे हैं वह प्यार नहीं बल्कि महज एक अट्रैक्शन हो। अगर आप अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते हैं और यह सोच रहे हैं कि आप सही कर रहे हैं आप पर गलत तो पहले एक बात ध्यान से सोचिए कि जिस चीज को आप सच में प्यार समझ रहे हैं वह प्यार ही है या फिर एक दूसरे के प्रति खींचाव!

इस विषय से जुडी अन्य पोस्ट –

« क्या प्यार में Kiss करना जरूरी है? 

«  लोग प्यार  में शक क्यों करते ? 

निष्कर्ष~ शादी के बाद प्यार सही या गलत 

उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान गए होंगे कि शादी के बाद प्यार करना सही है या गलत अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment