शादी के लिए Online लड़की कैसे देखें? वैसे तो आज के वक्त में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा आगे बढ़ गई है और लोगों की सोच भी काफी ज्यादा बदल गई है। लोग अरेंज मैरिज से ज्यादा लव मैरिज करना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो आज भी अरेंज मैरिज को ही महत्व देते हैं। ऐसे में अगर आपकी उम्र शादी लायक हो गई है और आपको अपने पसंद की कोई लड़की नहीं मिल रही है तो आपको ऑनलाइन लड़की जरूर देखना चाहिए।
क्योंकि पुराने तरीके से अगर आप लड़की देखेंगे तो आपको सिर्फ इतनी ही जानकारी मिलेगी जितना relatives और match makers कर आपको देंगे। लेकिन शादी के लिए ऑनलाइन लड़की ढूंढने पर आपको अनगिनत ऑप्शन मिल जाएंगे साथ ही आपको अपने पसंद की लड़की ढूंढने का भी मौका मिलेगा इसीलिए शादी के लिए Online लड़की कैसे देखें ? को पूरा जरूर पढ़ें !
शादी के लिए online लड़की ढूंढते समय इन बातों का रखें ख्याल!
अगर आप शादी के लिए ऑनलाइन लड़की ढूंढ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि लड़की भी ऑनलाइन लड़का तलाश कर रही होगी ऐसे में दोनों अरेंज मैरिज की ही तैयारी कर रहे हैं। इसीलिए ऑनलाइन लड़की ढूंढने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –
#1. मेट्रोमोनियल साइट पर अच्छी प्रोफाइल रखें!
अगर आपने मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल शादी के लिए बनाए हैं तो उसमें आपको अपनी अच्छी फोटो लगानी चाहिए क्योंकि अगर आप कोई नॉर्मल फोटो लगा लेंगे तो लड़की आपको पसंद नहीं करेगी और आपका मैच नहीं बनेगा। इसीलिए प्रोफाइल पर कोई ऐसी तस्वीर लगाए हैं। जिसे देखकर लड़की आपको रिजेक्ट ही ना कर पाए लेकिन ध्यान रहे आपको अपनी ही तस्वीर लगाना है क्योंकि कुछ लड़के शादी के लिए इतनी ज्यादा उतावले होते हैं कि वह अपनी जगह अपने किसी Handsome दोस्त की तस्वीर लगा देते हैं आपको यह चीज नहीं करनी है।
#2. मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी बायो अच्छी रखें!
देखिए आप शादी के लिए लड़की ढूंढ दो रहे हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं दिखाना है कि आप शादी के लिए बहुत ज्यादा उतावले हैं! इसीलिए आप को अपने मेट्रोमोनियल साइट पर ऐसी बायो लिखनी है जिसे पढ़कर लड़की को लगे कि आप बहुत ही जानी लड़के हैं और वह आपसे एक बार में इंप्रेस हो जाए।
#3. लड़की से पहले कांटेक्ट करें!
मेट्रोमोनियल साइट पर जब कोई लड़की किसी लड़के के मैच को एक्सेप्ट कर लेती है तो लड़का ऐसा सोचने लगता है जैसे लड़की उसकी बीवी बन गई है लेकिन आपको ऐसा नहीं सोचना है क्योंकि हो सकता है कि लड़की ने बस आपको समझने के लिए आप का मैच एक्सेप्ट किया हो तो ऐसे में सबसे पहले आप उसे ऑनलाइन ही या फिर कॉल पर बात करें और उसे समझने की कोशिश करें।
#4. लड़की से मीटिंग करें !
आज वक्त बहुत बदल गया है शादी के लिए जहां पहले पूरा परिवार रिश्ता देखने के लिए जाता था अब वहां लड़की लड़के खुद ही एक दूसरे को पसंद कर लेते हैं अगर आप भी लड़की की तलाश कर रहे हैं और ऑनलाइन लड़की पसंद की है तो आपको पर्सनल ही उसे जाकर मिलना चाहिए ना कि अपने पूरे परिवार को ले जाना चाहिए अगर आप दोनों की कोई बात बन गई तब आप अपने परिवार को इस में इंवॉल्व कीजिए।
#5. लड़की से अच्छे से बात कीजिए!
पहली मीटिंग में लड़की से अच्छे से बात करना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि पहली मीटिंग में ही लड़की समझ जाएगी क्यों उसे आपसे शादी करनी भी है या फिर नहीं। इसीलिए लड़की से प्यार से बात कीजिए और ऐसा दिखाइए कि आपको जैसी लड़की चाहिए वह लड़की उसने पूरी फिट बैठती है। क्योंकि ऐसा करने पर लड़की को बहुत अच्छा महसूस होगा और वह आपके बारे में सोचेगी।
#6. अब अपनी बात आगे बढ़ाएं !
अगर लड़की को आप पहले मीटिंग में पसंद आ जाते हैं तो आपको यह बात अपनी फैमिली को और लड़की के फैमिली को भी बतानी चाहिए और फिर दोनों सामने मिलकर एक दूसरे से बात करेगी। इस तरह से आप अपनी बात को आगे बढ़ा सकते हैं।
कई बार लड़के ऑनलाइन लड़की शादी करने के लिए ढूंढते हैं लेकिन किसी तामझाम में उन्हें लड़की से प्यार भी हो जाता है इसलिए अगर आपको यह डर लग रहा है कि आप अरेंज मैरिज कैसे करेंगे तो फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि लव मैरिज में भी लोग पहले अजनबी होते हैं पर एक दूसरे से मिलने के बाद उन्हें प्यार हो जाता है।
शादी के लिए Online लड़की कैसे देखें ?
शादी के लिए लड़की देखना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको बस इतना करना है कि आपको अपनी प्रोफाइल एक से ज्यादा मेट्रोमोनियल साइट पर बनानी है क्योंकि कई बार लड़के यही गलती कर देते हैं वह एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बना लेते हैं और फिर इंतजार करने लगते हैं लेकिन ऐसा आपको नहीं करना है क्योंकि जब आप एक से ज्यादा प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाएंगे तो लड़की मिलने के चांस भी बढ़ जाएंगे।
#1. WedgateMatrimony
ऑनलाइन शादी कराने वाले साइट्स के मामले में यह साइट बहुत अच्छी है क्योंकि इस साइट में 12 साल में कई सारी सक्सेसफुल शादियां हुई हैं और जिन लोगों की शादी हुई है वह आज काफी खुश है। 600 से ज्यादा कस्टमर हर दिन इस साइट में अपनी प्रोफाइल बनाते हैं। WedgateMatrimony.com अपने क्लाइंट की शादी करवाना अपनी जिम्मेदारी मानता है इसीलिए इसमें प्रोफाइल बनाना आपके लिए अच्छा हो सकता है।
Website:- www.wedgatematrimony.com
Contact no:- 011 4709 4491
#2. Jeevansathi
शादी करवाने के मामले में jeevansathi.com का कोई जवाब नहीं है क्योंकि jeevansathi.com 1998 में बनी थी लेकिन अब भी यह लोगों को अपनी सर्विस से खुश कर रही है। भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें उनका प्यार जीवनसाथी पर ही मिला है। इस साइट पर अगर आप अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो आपकी सारी जानकारी सिक्योर रहेगी। शादी के लिए ऑनलाइन लड़की की तलाश कर रहे हैं तो इस वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल जरूर से जरूर बनाएं।
Website:- www.jeevansathi.com
Contact no:- 0120 439 3500
#3. BharatMatrimony.com
शादी करवाने के मामले में भारत मैट्रिमोनी को कई सारे अवार्ड से मिल चुके हैं क्योंकि यह इतनी ज्यादा अच्छी सर्विस लोगों को देते हैं। जिन लोगों ने इस प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाया था उन्हें उनका परफेक्ट मैच मिल गया है तो अगर आप भी अपने परफेक्ट मैच की तलाश कर रहे हैं तो इसमें भारत BharatMatrimony.com आपकी मदद करेगा।
Website:- www.bharatmatrimony.com
Contact no:- 081449 98877
#4. Shaadi.com
शादी के लिए ऑनलाइन लड़की तलाश कर रहे हैं और अब तक आपने Shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल नहीं बनाई है तो मुझे नहीं पता कि आप किस चीज का इंतजार कर रहे हैं जो भी हो हम आपको बता दें कि shaadi.com शादी करवाने के मामले में बहुत ही अच्छी और भरोसेमंद वेबसाइट मानी जाती है।
इसलिए इस वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल जरूर बनाइए क्योंकि हो सकता है कि आपके लिए परफेक्ट लड़की आपको यहीं पर मिल जाए। इस वेबसाइट को 1996 में बनाया गया था तो आप सोच ही सकते हैं कि यह वेबसाइट कितनी अच्छी होगी जो अब तक लोगों को इतनी अच्छी सर्विस दे रही है।
Website:- shaadi.com
Contact no:- +91-7862889999
#5. SimplyMarry.org
हालांकि यह वेबसाइट 2006 में बनी थी लेकिन अब यह वेबसाइट भी लोगों की शादी कराने में अपना रिकॉर्ड बना रही है और बहुत सारे लोगों का ऐसा कहना है कि इस वेबसाइट के जरिए उन्हें न सिर्फ उनका परफेक्ट मैच मिला है बल्कि उन्हें उनका प्यार भी मिल गया है तो अगर आप भी किसी और से लड़की की तलाश कर रहे हैं जिससे आपको प्यार हो जाए तो आप इसमें भी अपना प्रोफाइल बना लीजिए हैं।
Website:- www.simplymarry.org
Contact no:- 8547567890
#6. SecondShaadi.com
अगर आप की पहली भी कोई शादी हो चुकी है लेकिन वह शादी नहीं चली या फिर आपका डिवोर्स हो चुका है और अब आप फिर से शादी करना चाहते हैं तो यह साइट आपके लिए ही बनाई गई है क्योंकि इस वेबसाइट पर वही लोग अपना अकाउंट बनाते हैं जो लोग दूसरी शादी करने में इंटरेस्टेड हैं। इस वेबसाइट पर आपको 24/ 7 सर्विस मिलेगी तो आप कभी भी अपना प्रोफाइल इसमें बना सकते हैं।
Website:- www.secondshaadi.com
Contact no:- 1-800-3000-3311.
जानिए! शादी के बाद कैसे रहना चाहिए? खुशहाल जिन्दगी के लिए जरुरी बातें
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि शादी के लिए ऑनलाइन लड़की कैसे ढूंढे? जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जल्दी से जल्दी शेयर कर दीजिए।