रूठी प्रेमिका को कैसे मनाए ? (8 असरदार तरीके )

दोस्तों किसी भी रिलेशनशिप में दोनों प्रेमी एक दूसरे को अहमियत देते हैं। परंतु अगर उन दोनों के बीच में कुछ परेशानी आ जाए! तो उनसे उनकी प्रेमिका और उनके बीच में झगड़ा हो जाता हैं। इस झगड़े के कारण प्रेमी से उसकी प्रेमिका रूठ जाती है। इसलिए रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए हम आपके लिए यह आर्टिकल रूठी प्रेमिका को कैसे मनाए? लाए है।

उदाहरण के रूप में अगर आपसे आपकी प्रेमिका रूठ गई है। तो उसे शीघ्र ही माफी मांग लीजिए और उसे माफी मांगते समय गुलाब दीजिए! जिससे वह खुश हो जाए। अगर इससे भी बात ना बने तो हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाएं है जिससे आप अपनी रूठी प्रेमिका को मना सकते हैं। वो भी सिर्फ हमारे पोस्ट रूठी प्रेमिका को कैसे मनाए ? को पढ़कर !

रूठी प्रेमिका को मनाने के असरदार तरीके 

#1. रूठी प्रेमिका के गुस्से होने का कारण जानना 🤔

अगर आपसे आपकी प्रेमिका रूठ गई है। तो आपको उसके गुस्सा होने का कारण जानना चाहिए सबसे पहले। रुठ जाने के कारण जानकर आप की पहली समस्या हल हो जाएगी और इससे आप अपने रूठे प्रेमिका को जल्दी मना सकेंगे और अपनी गलती भी सुधार सकेंगे।

गुस्से का कारण और रूठने के अंदाज को जानकर आप भविष्य के लिए भी चकित हो जाएंगे। जिससे फिर आप कभी दोबारा कोई ऐसी गलती नहीं करेंगे जिससे आपकी प्रेमिका आपसे गुस्सा हो जाए।

#2. अपनी रूठी प्रेमिका से गलती के लिए माफी मांग लीजिए 🙇‍♂️🙇‍♂️

अपनी प्रेमिका को जल्द से जल्द मनाने के लिए आप उससे माफी मांग लीजिए। अपनी प्रेमिका से माफी मांगने पर वह आप पर गुस्सा नहीं करेगी और उसका क्रोध भी शांत होगा। फिर आप दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा और आपका रिलेशनशिप और भी मजबूत और गहरा बनेगा।

माफी मांगने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता और रिश्ते में माफी मांगना और भी ज्यादा जरूरी होता है। किसी रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए माफी या क्षमा माननी पड़े। तो आप अपनी गलती मान लीजिए और यह आपका कर्तव्य है कि अगर आप के रिश्ते हैं कुछ तनाव आ जाए! तो आपसे माफी मांगना चाहिए।

#3. रूठी प्रेमिका को हँसाने की कोशिश करें 😁

अपनी रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए आपका फर्ज बनता है कि आप उसे मनाएं और मनाने के लिए आप उसे हंसाए! हंसने से उसका गुस्सा शांत होगा और वह रिलैक्स होगी। जिससे उसका गुस्सा शांत होगा और वह आप पर गुस्सा नहीं करेगी।

और आप दोनों के बीच का रिश्ता धीरे-धीरे ठीक होने लगेगा। अपने रूठे प्यार को मनाने के लिए उसे कुछ बड़े मजाकिया और हंसमुख कहावतें, चुटकुले सुनाए। जिसे सुनकर उसे खूब हंसी आए और उसकी स्माइल से ही उसका पूरा गुस्सा शांत हो जाए।

« लड़की से Funny chat कैसे करें? ऐसे करें बात झट से reply आएगा

#4. अपनी रूठी प्रेमिका से बात करते वक्त शांत रहें और ठंडे दिमाग से काम करें 🤩

जब आपकी प्रेमिका आपसे रूठी हुई हो तो उसे मनाने की कोशिश में यह अत्यंत आवश्यक है कि आप एकदम शांत दिमाग से उससे बात करें। अपनी प्रेमिका से बात करते समय और उसे मनाने समय आप गरम दिमाग से और उससे ऊंचे आवाज से बात ना करें। आपकी ऊंची आवाज से बात करने से या उस पर चिल्लाने से वह और फिर गुस्सा हो सकती है और इससे आपके रिश्ते में तनाव उत्पन्न हो सकता है।

#5. अपनी प्रेमिका को समझने की कोशिश करें 🤗

किसी रिलेशनशिप में यह सबसे जरूरी है! आप और आपकी प्रेमिका दोनों एक दूसरे को समझे और एक दूसरे की मन की बातें जाने। अगर आपसे आपकी प्रेम का रूठ जाएं। तो सबसे पहले आपको कदम उठाना चाहिए और अपनी प्रेमिका के मन का हाल जानने की कोशिश करना चाहिए जैसे उसके मन में क्या चल रहा है और उसके मन की उलझन को सुलझाने की कोशिश करें।

#6. अपनी रूठी प्रेमिका को सरप्राइज और गिफ्ट्स दे 🎁

अपनी रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए यह सबसे अच्छा और लाभदायक तरीका है‌। जिसके इस्तेमाल से आप अपनी रूठी प्रेमिका को मना सकते हैं। लड़कियों को सरप्राइज और गिफ्ट बहुत पसंद अच्छी लगती है। इनसे लड़कियों के गुस्से और आक्रोश भी ठंडे हो जाते हैं। और गुस्सा प्यार में बदल जाते हैं। सरप्राइज से आपकी प्रेमिका और ही खुश हो जाती है और आपकी ओर ज्यादा आकर्षित होने लगती है।

#7. रूठी प्रेमिका को और ना जलाएं 😐😐

अगर आपकी प्रेमिका आप से रूठी हुई है। तो आपको उसे और ज्यादा जलाना नहीं चाहिए। क्योंकि अगर आप अपनी प्रेमिका को दूसरी लड़कियों से फ्लर्टिंग करके जलाएंगे तो उसका गुस्सा और भी बढ़ सकता है। ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

ऐसा हो सकता है कि आपकी प्रेमिका जलन के कारण आपसे रूठी हुई हो। परंतु अगर आप उसे और जलाएंगे तो वह आपसे बहुत गुस्सा हो जाएगी। और फिर आपको उसे मनाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।

#8. रूठी प्रेमिका को समय दे और उसी की नाराजगी को नजरअंदाज ना करें

रूठी प्रेमिका को मनाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपनी प्रेमिका को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उसे समझे उसे बातें करे और उसकी नाराजगी को नजरअंदाज कभी ना करें। अपनी प्रेमिका को ज्यादा समय दे। जिससे आपके और आपके प्रेमिका के बीच का संबंध और भी निखरेगा और गहरा होगा। साथ ही आपके बीच का तनाव कम होगा और क्रोध भी उसका शांत होगा।

इन तरीकों का उपयोग कर आप अपनी रूठी प्रेमिका को मना सकते हैं और अपने रिश्ते को और ज्यादा मजबूत और गहरा बना सकते हैं।

लड़की impress करने से सम्बंधित अन्य पोस्ट –

« लड़की की फोटो पर कमेंट कैसे करें? इम्प्रेस हो जायेगी

« लड़की का दिल कैसे जीते

« लड़की को कैसे जलाए ? जानिए 7 सबसे जबरदस्त तरीके

हमारे शब्द

रूठी प्रेमिका को कैसे मनाए ? को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि रिलेशनशिप को मजबूत बनाने का सबसे बड़ा फंडा यही है कि आप अपनी प्रेमिका को कभी दुखी ना करें और वह भी आपको कभी दुखी ना करें। दोनों एक दूसरे को समझे जिससे आपके बीच का रिलेशनशिप लोंग टाइम रिलेशनशिप बन जाएगा, और प्यार सदा बरकरार रहेगा।

अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया हो तो इसे अपने दूसरे दोस्तों को भी शेयर कीजिए क्योंकि इस तरह की नोकझोंक हमेशा रिलेशनशिप में होती रहती हैं। आपको अपनी प्रेमिका को मनाने का कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगे नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।

Leave a Comment