जानें शादी से पहले फोन पर बात कैसे करें? बातचीत के बेस्ट tips

जब आपकी शादी किसी के साथ तय हो जाती है तब आपको अपने होने वाले जीवनसाथी को समझने और जानने के लिए उनसे फोन पर बात करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों को शादी से पहले फोन पर बात करने में या तो शर्म आती है या वो समझ नहीं पाते कि उन्हें अपने जीवनसाथी से क्या बात करनी चाहिए?

शादी से पहले फोन पर बात

अगर आप की भी शादी तय हो चुकी है लेकिन आप शादी से पहले फोन पर बात करने में हिचकिचाह रहे हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि इसमें हम आप को न सिर्फ यह बताएंगे कि फोन पर कैसे बात करनी चाहिए बल्कि ये भी बताएंगे कि क्या बात करनी चाहिए ?

शादी से पहले फोन पर क्या बात करें ?

जिस इंसान को आप अपना जीवन साथी बनाने के बारे में सोच रहे हैं आपको शादी से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए! लेकिन अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपको अपने पार्टनर से क्या बात करनी चाहिए तो नीचे बताए गए points को ध्यान में रखकर आप अपनी बात शुरू कर सकते हैं।

पूछिए कि क्या आप शादी के लिए दिल से तैयार है ?

अगर आप की अरेंज मैरिज हो रही है तो आपको सबसे पहले यही सवाल अपने पार्टनर से पूछना चाहिए! कई बार अरेंज मैरिज में लोग अपने माता पिता के प्रेशर में आकर शादी करते हैं पर जब आप अपने पार्टनर से यह सवाल पूछेंगे तब ना सिर्फ आपको उनकी राय जानने को मिलेगी बल्कि उस इंसान को ऐसा लगेगा जैसे आपको उनकी फिक्र है और यह चीज आपकी बातचीत को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

पसंद नापसंद के बारे में बात करें

आप किसी से शादी करने के लिए जा रहे हैं तो आपको उस इंसान के पसंद नापसंद के बारे में पता होना चाहिए इसीलिए बातचीत के दौरान आप अपने जीवन साथी से उसके पसंद और नापसंद के बारे में पूछ लीजिए साथ ही अपने पसंद नापसंद भी उन्हें बताएं। इससे यह होगा कि आप दोनों के बीच कितनी कंपैटिबिलिटी है आपको यह जानने को मिलेगा।

करियर के बारे में बात कीजिए

आजकल लड़के अपने करियर को लेकर जितना सीरियस होते हैं उतनी ही सीरियस लड़कियां भी होती हैं और बहुत सी लड़कियां शादी के बाद भी अपने करियर को फॉलो करना चाहती हैं तो फोन पर बात करते हुए आपको एक ना एक बार अपने पार्टनर से उनके करियर को उसके बारे में बात करनी चाहिए। जब आप इस विषय पर अपने पार्टनर से बात करेंगे तब आप यह जान पाएंगे कि आप के पाटनर का dream व goals क्या है !

शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात कीजिए

हर इंसान एक ना एक बार अपनी जिंदगी में यह जरुर सोचता है कि उसकी शादी के बाद वाली जिंदगी कैसी होगी! आपने भी सोचा होगा और हो सकता है कि आपके पार्टनर ने भी सोचा हो! इसीलिए आप अपने पार्टनर से एक बार इस बारे में भी बात कीजिए और अगर उसकी कोई ख्वाहिश हो तो आप उस ख्वाहिश को पूरी करने की कोशिश कीजिए क्योंकि ऐसा करके आप अपने पार्टनर के दिल में अपनी खास जगह बना पाएंगे।

दोस्ती कीजिए

अरेंज मैरिज में लोग कई बार एक दूसरे को लेकर अनकंफरटेबल महसूस करते हैं क्योंकि उनके बीच वो कनेक्शन ही नहीं होता जो एक शादीशुदा जोड़े में होना चाहिए। ऐसे में जब आपको शादी से पहले फोन पर बात करने का मौका मिले तब आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने जीवनसाथी से दोस्ती कर ले।

क्योंकि दोस्ती कर लेने से आप दोनों के बीच थोड़ी सी दूरियां कम हो जाएगी और आप एक दूसरे के साथ थोड़ा कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे। अपने पार्टनर से दोस्ती कर लेने से बेझिझक होकर अपनी बात उनसे कह पाएंगे।

ऐसे टॉपिक पर बात कीजिए जिसमें सोच जाहिर हो

किसी भी इंसान से शादी करने से पहले आपका यह फर्ज बनता है कि आप उन इंसान को अच्छी तरह से जान ले परख ले क्योंकि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसे बीच में ही तोड़ा नहीं जा सकता है ऐसे में अगर शादी के बाद आपके और आपके पाटनर की सोच न मिली तो आप के लिए ये दिक्कत की बात हो सकती है।

इसलिए जब आपको थोड़ा समय शादी से पहले मिल रहा है तो उसका फायदा उठाइए और बातचीत के दौरान ऐसे विषयों पर बात कीजिए जिससे आप अपने पार्टनर की सोच को समझ पाए। क्योंकि शादी जैसे रिश्ते में दिल के साथ-साथ सोच का मिलना भी थोड़ा बहुत जरूरी होता है।

« क्या सच में शादी के बाद लोग बदल जाते हैं ? 

« झूठा प्यार क्या होता है ? ये है कुछ खास लक्षण झूठे प्यार की


शादी से पहले फोन पर कैसे बात करें ? मददगार टिप्स 

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि कुछ लोगों को शादी से पहले फोन पर क्या बात करें यह समझ नहीं पाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आपको भी इन बातों को फॉलो करना होगा –

#1. कॉन्फिडेंट होकर बात कीजिए

कुछ लोग बहुत ज्यादा शर्माते हैं लेकिन उनके शर्माने की वजह से सामने वाला उन्हें गलत समझ लेता है और उन्हें under confident मान लेता है। शादी से पहले शर्माने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन जब आप अपने पार्टनर से बात कर रहे हो तब आपको उनके साथ कॉन्फिडेंट होकर बात करना चाहिए और शर्म को साइट रखना चाहिए। क्योंकि कॉन्फिडेंट होकर बात करने से आपके पाटनर पर आपका अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा।

#2. दोस्त समझ कर बात कीजिए

जब हम किसी अनजान से बात करते हैं तब थोड़ी बहुत अजीब सी फीलिंग तो आती ही है लेकिन जब आप यह सोच कर बात करेंगे कि सामने वाला इंसान आपका दोस्त है तो आप उस इंसान के सामने आराम से अपने दिल की बात जाहिर कर पाएंगे।

#3. खुल कर बात कीजिए

शादी से पहले फोन पर बात करते हुए आपको अपने पार्टनर से खुलकर बात करना चाहिए और अपने हर अच्छी बुरी साइड उसे दिखाना चाहिए क्योंकि अगर आप सिर्फ अपनी अच्छी साइट दिखाने में ही लगे रहेंगे तो आपका पार्टनर यही समझेगा कि आप बहुत अच्छे हैं।

लेकिन शादी के बाद अगर आपको किसी बात पर गुस्सा आता है या फिर आपको negative बात कर देते हैं तो इससे आपका पार्टनर शौक हो जाएगा है इसीलिए मेरे मुताबिक आपको अपने पार्टनर को अपनी अच्छी और बुरी दोनों ही साइड दिखानी चाहिए।

« शादी के बाद लड़कियां मोटी क्यों होती है?

« सफल शादी कैसी होनी चाहिए?

निष्कर्ष~ शादी से पहले फोन पर बात करने का तरीका 

मुझे लगता है कि इस आर्टिकल को पढ़कर अब आप समझ चुके होंगे कि आपको शादी से पहले फोन पर बात करते हुए क्या बात करनी चाहिए और कैसे बात करनी चाहिए! अगर आपको हमारा काम अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment