patni ko kaise sudhare Archives - Impress Karo https://impresskaro.in/tag/patni-ko-kaise-sudhare/ कहो दिल की बात Fri, 25 Mar 2022 05:06:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://impresskaro.in/wp-content/uploads/2021/04/cropped-emoji-32x32.jpg patni ko kaise sudhare Archives - Impress Karo https://impresskaro.in/tag/patni-ko-kaise-sudhare/ 32 32 पत्नी को सुधारने का तरीका| ऐसे मनाएं पत्नी को और लायें खुशहाली https://impresskaro.in/patni-ko-sudhare-2/ https://impresskaro.in/patni-ko-sudhare-2/#respond Fri, 25 Mar 2022 05:06:40 +0000 https://impresskaro.in/?p=1309 दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय बताए थे लेकिन हर पत्नी धोखेबाज नहीं होती है कुछ पत्नी गुसैल मिजाज की भी होती है। और बात-बात पर अपनी पति से झगड़ा करती हैं। अगर आपके भी पत्नी ऐसी ही है जो आपसे बातें कम और झगड़ा ज्यादा करती हैं ... Read more

The post पत्नी को सुधारने का तरीका| ऐसे मनाएं पत्नी को और लायें खुशहाली appeared first on Impress Karo.

]]>
दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय बताए थे लेकिन हर पत्नी धोखेबाज नहीं होती है कुछ पत्नी गुसैल मिजाज की भी होती है। और बात-बात पर अपनी पति से झगड़ा करती हैं। अगर आपके भी पत्नी ऐसी ही है जो आपसे बातें कम और झगड़ा ज्यादा करती हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको अपनी पत्नी को सुधारने का तरीका बताएंगे जिसके बाद आप अपनी पत्नी के साथ हंसी-खुशी रह पाएंगे बिना किसी झगड़े लड़ाई के।

पत्नी को सुधारने का तरीका

पत्नी को सुधारने का तरीका | 6 जरुरी बातें 

गुस्सा हर किसी को आता है लेकिन गुस्सा में अपनी मर्यादा पार कर जाना और हर बात में सिर्फ झगड़ा करने से रिश्ते खराब होते हैं चाहे वो पति पत्नी के बीच में हो या रिश्तेदारों के साथ। पर शादी के बाद जब लड़की के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है तो उनमें कहीं ना कहीं चिड़चिड़ापन आने लगता है जिसके वजह से वह छोटी-छोटी चीजों पर react करने लगती है।

ऐसे में यह पति का फर्ज है कि वह अपनी पत्नी को समझे और उसके साथ अच्छे से व्यवहार करें। क्योंकि अगर पत्नी की तरह पति भी गुस्सा करने लगेगा तो रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसलिए संयम से काम लीजिए और जज्बातों के साथ अपनी पत्नी को सुधारने की कोशिश कीजिए। पत्नी को सुधारने के लिए कुछ अच्छे तरीके हमने नीचे बताए हैं –

« अरेंज मैरिज के फायदे! 

«  जानिए क्या जीवन में शादी करना जरूरी है? आजादी या मजबूरी

1. पता कीजिए कि आपकी पत्नी की प्रॉब्लम क्या है !!

अगर आपकी पत्नी अचानक से गुस्सा करने लगी है तो उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होगी क्योंकि कोई भी इंसान बेवजह गुस्सा नहीं करता है उसकी कोई ना कोई प्रॉब्लम जरूर होती है।

इसलिए सबसे पहले यह जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर आपकी पत्नी के बदले बर्ताव का कारण क्या है क्योंकि जब आप यह जान जाएंगे कि आपकी पत्नी ऐसा क्यों करती है तो आप बेहतर तरीके से उसे सुधार पाएंगे।

2. आप से कोई गलती हुई है तो माफी मांगिए !!

गलती इंसानों से ही होती है और अगर आपकी पत्नी आपके किसी गलती के वजह से आप से नाराज होकर बैठी है तो आप उसे समझाइए कि आपसे वह गलती क्यों हुई और हो सके तो अपनी पत्नी से अपनी गलती के लिए माफी भी मांग लीजिए।

क्योंकि माफी मांग लेने से ना तो आप छोटे हो जाएंगे और ना आपकी पत्नी बड़ी हो जाएगी बस बात इतनी सी होगी कि आप स्वीकार करेंगे कि आप से गलती हुई है।

और आप वो गलती आगे से नहीं करेंगे जब पति अपनी पत्नी से माफी मांग लेता है तब पत्नी के दिल से भी पति के लिए सारे गिले शिकवे खत्म हो जाते हैं।

3. पत्नी के साथ बाहर जाइए

शादी कर लेने के बाद यह सिचुएशन हर कपल को फेस करनी पड़ती है क्योंकि शादी से पहले जहां वो दोनों आए दिन बाहर जाते थे और एक दूसरे के साथ वक्त गुजारते थे वही शादी के बाद चीजें बदल जाती है पति अपने कामों में व्यस्त हो जाता है और पत्नी घर की जिम्मेदारी में!

जिसके वजह से दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त गुजारने का मौका नहीं मिलता है ऐसे में अगर आप देख रहे हैं कि आपकी बीवी थोड़ी उखड़ी उखड़ी है तो उसे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है उसके साथ थोड़ा वक्त गुजारिए। पर घर में पति पत्नी के अलावा बच्चे और लड़के के माता पिता भाई बहन भी रहते हैं।

इसीलिए अपनी पत्नी का मूड अच्छा करने के लिए उसे बाहर किसी जगह पर ले जाए और अच्छा होगा कि आप उसे उस जगह पर ले जाए जहां आप शादी से पहले उसके साथ जाया करते थे। इससे आपकी पत्नी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी।

« लड़की को Special फील कैसे कराएं?

« लडकी को impress करने वाले डायलॉग

4. पत्नी के काम में मदद कीजिए

बहुत से मर्दों को लगता है कि घर चलाना सिर्फ पत्नी का काम है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। घर चलाना पति और पत्नी की दोनों की जिम्मेदारी है लेकिन पत्नियां घर में रहती हैं इसलिए वह घर चलाती हैं।

तो आप पहले यह समझना बंद कीजिए कि घर का कामकाज करना सिर्फ पत्नी का फर्ज है। और थोड़े बहुत काम में अपनी पत्नी की मदद करना शुरू कर दीजिए।

क्योंकि जब आप ऐसा करने लगेंगे तो आपकी पत्नी को ना सिर्फ थोड़ा आराम मिल जाएगा बल्कि आपकी पत्नी आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेगी जिससे उसका गुस्सा अपने आप ही कम हो जाएगा।

5. पत्नी को दबाने की कोशिश ना करें

बहुत से पति ऐसे होते हैं जो अपने पत्नी के फैसलों की और उनकी सोच की बिल्कुल इज्जत नहीं करते हैं। एक शादी में पति का जितना रोल होता है उतना ही रोल पत्नी का भी होता है।

और दोनों अपनी-अपनी सोच व्यक्त करने के लिए या अपनी चाहत व्यक्त करने के लिए पूरी तरह से आजाद होते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने घर पर सिर्फ अपनी ही मनमानी चलाते हैं तो ऐसा मत कीजिए क्योंकि अपनी पत्नी को दबाकर आप कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे। हो सकता है कि आपकी पत्नी आपको कुछ ना कहें लेकिन अंदर ही अंदर उसे बहुत दुख होगा।

और यही उसकी नाराजगी की वजह भी हो सकती है इसलिए पत्नी पर दबाव डालने से ज्यादा उससे प्यार कीजिए कि जब आप उसे प्यार करेंगे तब वो आपको उससे ज्यादा प्यार करेगी।

6. अपनी पत्नी को उसकी गलती का एहसास कराए !!

अगर आप अपनी पत्नी को सच में सुधारना चाहते हैं तो इससे अच्छा तरीका आपके लिए और कोई नहीं है क्योंकि जब हमें अपनी गलती का एहसास होता है तब हम वह चीज दोबारा कभी नहीं करते हैं।

पत्नी को सुधारने के लिए मार पीट, गुस्सा, झगड़ा करना बेकार है क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके पत्नी के दिल में आपके लिए नफरत बढ़ेगी लेकिन जब आप अपनी पत्नी को यह एहसास दिला देंगे कि वह कितनी बड़ी गलती कर रही थी तो वह अपने आप ही अपनी गलती को सुधार लेगी।

« शादी के बाद लड़कियां मोटी क्यों होती है? जानिए असली वजह

हमारे अंतिम शब्द 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अपनी पत्नी को सुधारने का तरीका मिल गया होगा। पर देखो दोस्त ताली हमेशा एक हाथ से नहीं बजती है। आपकी भी कोई ना कोई गलती जरूर रही होगी तो आप भी उन गलतियों को सुधारें ताकि आपकी पत्नी आप से किसी भी तरह से नाराज ना रहे हैं।

अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए साथ ही हमारे ब्लॉग में हमने और भी कई विषयों पर बात की है तो उसे भी जरूर पढ़ें।

The post पत्नी को सुधारने का तरीका| ऐसे मनाएं पत्नी को और लायें खुशहाली appeared first on Impress Karo.

]]>
https://impresskaro.in/patni-ko-sudhare-2/feed/ 0
धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय| सीक्रेट टिप्स https://impresskaro.in/dhokebaaz-patni-ko-sudharne-ke-upaay/ https://impresskaro.in/dhokebaaz-patni-ko-sudharne-ke-upaay/#respond Mon, 21 Mar 2022 05:26:27 +0000 https://impresskaro.in/?p=1298 धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय – जब कोई लड़की किसी लड़के को प्यार में धोखा देती है तब लड़का फिर भी उसकी बेवफाई को बर्दाश्त कर लेता है लेकिन वहीं अगर कोई औरत अपने पति को धोखा देती हैं तो पति के लिए अपने धोखेबाज पत्नी सुधारना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है ... Read more

The post धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय| सीक्रेट टिप्स appeared first on Impress Karo.

]]>
धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय – जब कोई लड़की किसी लड़के को प्यार में धोखा देती है तब लड़का फिर भी उसकी बेवफाई को बर्दाश्त कर लेता है लेकिन वहीं अगर कोई औरत अपने पति को धोखा देती हैं तो पति के लिए अपने धोखेबाज पत्नी सुधारना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है और उन्हें समझ में ही नहीं आता कि उसे क्या करना चाहिए?

धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय

क्योंकि वह अपनी पत्नी की बेवफाई से बहुत टूट चुके होते हैं। पर शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसे बस यूं ही तोड़ा नहीं जा सकता है इसलिए अगर आपकी शादी में जरा भी गुंजाइश है अपनी शादी को बचाने की तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय बताऊंगी।

इस बारे में बताने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती हैं ताकि आपको अपनी पत्नी को सुधारने में थोड़ी मदद मिले!

पत्नी अपने पति को धोखा क्यों देती है ?

शादी के बाद वैसे तो एक औरत पूरी तरह से अपने पति को समर्पित होती हैं लेकिन कुछ औरतें होती हैं जो अपने पति से नाखुश होकर दूसरे मर्दों के साथ अपना रिश्ता बनाती हैं वैसे तो इसके पीछे कई कारण होते हैं पर कुछ मुख्य कारण है –

पति का पत्नी पर ध्यान ना देना

अगर कोई पति अपनी पत्नी पर ध्यान नहीं देता है या उसे अपनी जिंदगी में खास अहमियत नहीं देता है तो पत्नी ना चाहते हुए भी ये प्यार बाहर ढूंढने पर मजबूर हो जाती हैं।

पति का पत्नी को संतुष्ट ना करना

एक शादी में पत्नी का संतुष्ट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है चाहे वह मानसिक तौर पर हो या शारीरिक तौर पर। और यह पति का फर्ज होता है कि वह अपने पत्नी को संतुष्ट करें अगर आप अपनी पत्नी को संतुष्ट नहीं कर पाएंगे तो वह उसने मर्दों के साथ ही रिश्ता बनाएगी।

पति-पत्नी के बीच दूरी होना

चाहे शादी अरेंज हो या फिर लव शादी में पति-पत्नी के बीच प्यार होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर उनके बीच प्यार नहीं होगा तो वह दोनों एक दूसरे के करीब नहीं रहेंगे और अगर उनमें दूरी होगी तो पत्नी प्यार पाने के लिए दूसरे का ही सहारा लेगी।

पति का दूसरी औरतों के साथ अफेयर होना

ऐसा नहीं है कि हमेशा औरतें ही गलत होती हैं कभी-कभी मर्दों की भी गलती होती है अगर किसी औरत का पति दूसरी औरतों के साथ नाजायज संबंध रखता है तो औरत भी अपने पति की बेवफाई से दुखी होकर गैर मर्दों के साथ रिश्ते बनाना शुरु कर देती हैं अगर आपकी पत्नी ने भी कुछ ऐसा किया है तो आपको उसकी स्थिति समझनी चाहिए।

«  शादी के बाद किसी और से प्यार करना सही या गलत? 


धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय| जरुर अपनाएँ 

कोई भी औरत बहुत ही आसानी से नहीं मानती है कि वह अपने शादी को और अपने पति को धोखा दे रही हैं पर अगर आपने अपने पत्नी उनके धोखेबाजी को रंगे हाथों पकड़ लिया है तो अब आपको अपनी पत्नी को सुधारना भी होगा –

#1. गलती का एहसास करवाएं

जब कोई औरत अपने पति को धोखा देती है तो उस औरत की पति का दिल तो टूटता ही है साथ ही उनका इगो भी हर्ट हो जाता है क्योंकि वह यही सोचते हैं कि उनके होते उनकी पत्नी किसी दूसरे के साथ कैसे जा सकती हैं!

जिसकी वजह से वह गुस्से में आकर गलत कदम उठा लेते हैं। लेकिन आपको गुस्से में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए और खासकर तब जब आप अपनी पत्नी से प्यार करते हो।

अपने धोखेबाज पत्नी को सुधारने के लिए आपको उसे उसकी गलती का एहसास करवाना चाहिए क्योंकि इलाज हमेशा दर्द का नहीं बल्कि दर्द की जड़ का होता है।

मतलब अगर आप अपनी पत्नी को यह एहसास दिलवाएंगे कि आपको धोखा देकर वह कितनी बड़ी गलती कर रही है तब आपकी पत्नी को अपनी गलती का एहसास होगा और वो अपने किए पर शर्मिंदा भी होगी। गलती का एहसास हर मारपीट या झगड़े से ज्यादा फायदेमंद होता है।

#2. अपनी पत्नी से बात कीजिए

कई बार होता है कि मर्द अपनी गलतफहमी में यह सोच लेते हैं कि उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे रही हैं। हो सकता है कि आपकी पत्नी आपको धोखा नहीं दे रही हो लेकिन कुछ ऐसे हालात बने जिसके वजह से आप ऐसा सोचने लगे हो।

तो ऐसे में आपको अपनी पत्नी से बातचीत करनी चाहिए आपको गुस्से में उस पर चिललाना नहीं चाहिए बल्कि बात की जड़ तक जाना चाहिए कि आखिर चल क्या रहा है और आपकी पत्नी ऐसा कर क्यों रही हैं।

#3. अपनी पत्नी को प्यार दीजिए

हो सकता है कि आपको अभी लगे कि मैं ये क्या बोल रही हूं उस औरत को प्यार देना है जिसने आपको धोखा दिया है! हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं।

Kissing a girl on head

मैं आपको उसी औरत को प्यार देने को बोल रही हूं जिसने आपको धोखा दिया है क्योंकि प्यार में बहुत ताकत होती है जब आप पूरे दिल से अपनी पत्नी को प्यार देंगे तो उसे खुद ब खुद ही एहसास होगा कि उसे कितनी बड़ी गलती हो गई है और वह खुद आकर आपसे माफी मांगेगी।

अगर आपको अपनी पत्नी को सुधारना है तो इससे अच्छा तरीका और कुछ भी नहीं है।

#4. पत्नी के माता-पिता से बात करें

अगर आपने अपने पत्नी से बातचीत करके देख लिया है या उसे समझा कर भी देख लिया है लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं है या आपके कहने के बाद भी वह सुधर नहीं रहे हैं तो ऐसे हालात में आपके पास यही लास्ट उपाए बचता है।

अगर आपकी अरेंज मैरिज है तब तो यह चीज आप आराम से कर सकते हैं आपको आपने धोखेबाज पत्नी के बारे में उसके माता-पिता को बता देना चाहिए क्योंकि शादी के बाद भी लड़की अपने माता-पिता की बात सुनती हैं तो अपनी पत्नी को सुधारने के लिए यह तरीका भी शायद आपके लिए काम कर सकता है।

« जानिए! शादी के बाद कैसे रहना चाहिए? खुशहाल जिन्दगी के लिए जरुरी बातें

निष्कर्ष ~ धोखेबाज पत्नी को सुधारें 

दोस्तों मैंने अपनी रिसर्च से और लोगों को समझने करने के बाद जो कुछ भी धोखेबाजी के बारे में जाना था उसके मदद से मैंने आपको जानकारी दी हैं। उम्मीद करती हूं कि आपको अब धोखेबाज पत्नी को सुधारने का उपाय मिल गया होगा अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे उन लोगों के साथ शेयर कीजिए जिसे इसकी जरूरत है।

The post धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय| सीक्रेट टिप्स appeared first on Impress Karo.

]]>
https://impresskaro.in/dhokebaaz-patni-ko-sudharne-ke-upaay/feed/ 0