पत्नी को सुधारने का तरीका| ऐसे मनाएं पत्नी को और लायें खुशहाली

दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको धोखेबाज पत्नी को सुधारने के उपाय बताए थे लेकिन हर पत्नी धोखेबाज नहीं होती है कुछ पत्नी गुसैल मिजाज की भी होती है। और बात-बात पर अपनी पति से झगड़ा करती हैं। अगर आपके भी पत्नी ऐसी ही है जो आपसे बातें कम और झगड़ा ज्यादा करती हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको अपनी पत्नी को सुधारने का तरीका बताएंगे जिसके बाद आप अपनी पत्नी के साथ हंसी-खुशी रह पाएंगे बिना किसी झगड़े लड़ाई के।

पत्नी को सुधारने का तरीका

पत्नी को सुधारने का तरीका | 6 जरुरी बातें 

गुस्सा हर किसी को आता है लेकिन गुस्सा में अपनी मर्यादा पार कर जाना और हर बात में सिर्फ झगड़ा करने से रिश्ते खराब होते हैं चाहे वो पति पत्नी के बीच में हो या रिश्तेदारों के साथ। पर शादी के बाद जब लड़की के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है तो उनमें कहीं ना कहीं चिड़चिड़ापन आने लगता है जिसके वजह से वह छोटी-छोटी चीजों पर react करने लगती है।

ऐसे में यह पति का फर्ज है कि वह अपनी पत्नी को समझे और उसके साथ अच्छे से व्यवहार करें। क्योंकि अगर पत्नी की तरह पति भी गुस्सा करने लगेगा तो रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसलिए संयम से काम लीजिए और जज्बातों के साथ अपनी पत्नी को सुधारने की कोशिश कीजिए। पत्नी को सुधारने के लिए कुछ अच्छे तरीके हमने नीचे बताए हैं –

« अरेंज मैरिज के फायदे! 

«  जानिए क्या जीवन में शादी करना जरूरी है? आजादी या मजबूरी

1. पता कीजिए कि आपकी पत्नी की प्रॉब्लम क्या है !!

अगर आपकी पत्नी अचानक से गुस्सा करने लगी है तो उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होगी क्योंकि कोई भी इंसान बेवजह गुस्सा नहीं करता है उसकी कोई ना कोई प्रॉब्लम जरूर होती है।

इसलिए सबसे पहले यह जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर आपकी पत्नी के बदले बर्ताव का कारण क्या है क्योंकि जब आप यह जान जाएंगे कि आपकी पत्नी ऐसा क्यों करती है तो आप बेहतर तरीके से उसे सुधार पाएंगे।

2. आप से कोई गलती हुई है तो माफी मांगिए !!

गलती इंसानों से ही होती है और अगर आपकी पत्नी आपके किसी गलती के वजह से आप से नाराज होकर बैठी है तो आप उसे समझाइए कि आपसे वह गलती क्यों हुई और हो सके तो अपनी पत्नी से अपनी गलती के लिए माफी भी मांग लीजिए।

क्योंकि माफी मांग लेने से ना तो आप छोटे हो जाएंगे और ना आपकी पत्नी बड़ी हो जाएगी बस बात इतनी सी होगी कि आप स्वीकार करेंगे कि आप से गलती हुई है।

और आप वो गलती आगे से नहीं करेंगे जब पति अपनी पत्नी से माफी मांग लेता है तब पत्नी के दिल से भी पति के लिए सारे गिले शिकवे खत्म हो जाते हैं।

3. पत्नी के साथ बाहर जाइए

शादी कर लेने के बाद यह सिचुएशन हर कपल को फेस करनी पड़ती है क्योंकि शादी से पहले जहां वो दोनों आए दिन बाहर जाते थे और एक दूसरे के साथ वक्त गुजारते थे वही शादी के बाद चीजें बदल जाती है पति अपने कामों में व्यस्त हो जाता है और पत्नी घर की जिम्मेदारी में!

जिसके वजह से दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त गुजारने का मौका नहीं मिलता है ऐसे में अगर आप देख रहे हैं कि आपकी बीवी थोड़ी उखड़ी उखड़ी है तो उसे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है उसके साथ थोड़ा वक्त गुजारिए। पर घर में पति पत्नी के अलावा बच्चे और लड़के के माता पिता भाई बहन भी रहते हैं।

इसीलिए अपनी पत्नी का मूड अच्छा करने के लिए उसे बाहर किसी जगह पर ले जाए और अच्छा होगा कि आप उसे उस जगह पर ले जाए जहां आप शादी से पहले उसके साथ जाया करते थे। इससे आपकी पत्नी बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगी।

« लड़की को Special फील कैसे कराएं?

« लडकी को impress करने वाले डायलॉग

4. पत्नी के काम में मदद कीजिए

बहुत से मर्दों को लगता है कि घर चलाना सिर्फ पत्नी का काम है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। घर चलाना पति और पत्नी की दोनों की जिम्मेदारी है लेकिन पत्नियां घर में रहती हैं इसलिए वह घर चलाती हैं।

तो आप पहले यह समझना बंद कीजिए कि घर का कामकाज करना सिर्फ पत्नी का फर्ज है। और थोड़े बहुत काम में अपनी पत्नी की मदद करना शुरू कर दीजिए।

क्योंकि जब आप ऐसा करने लगेंगे तो आपकी पत्नी को ना सिर्फ थोड़ा आराम मिल जाएगा बल्कि आपकी पत्नी आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेगी जिससे उसका गुस्सा अपने आप ही कम हो जाएगा।

5. पत्नी को दबाने की कोशिश ना करें

बहुत से पति ऐसे होते हैं जो अपने पत्नी के फैसलों की और उनकी सोच की बिल्कुल इज्जत नहीं करते हैं। एक शादी में पति का जितना रोल होता है उतना ही रोल पत्नी का भी होता है।

और दोनों अपनी-अपनी सोच व्यक्त करने के लिए या अपनी चाहत व्यक्त करने के लिए पूरी तरह से आजाद होते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने घर पर सिर्फ अपनी ही मनमानी चलाते हैं तो ऐसा मत कीजिए क्योंकि अपनी पत्नी को दबाकर आप कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे। हो सकता है कि आपकी पत्नी आपको कुछ ना कहें लेकिन अंदर ही अंदर उसे बहुत दुख होगा।

और यही उसकी नाराजगी की वजह भी हो सकती है इसलिए पत्नी पर दबाव डालने से ज्यादा उससे प्यार कीजिए कि जब आप उसे प्यार करेंगे तब वो आपको उससे ज्यादा प्यार करेगी।

6. अपनी पत्नी को उसकी गलती का एहसास कराए !!

अगर आप अपनी पत्नी को सच में सुधारना चाहते हैं तो इससे अच्छा तरीका आपके लिए और कोई नहीं है क्योंकि जब हमें अपनी गलती का एहसास होता है तब हम वह चीज दोबारा कभी नहीं करते हैं।

पत्नी को सुधारने के लिए मार पीट, गुस्सा, झगड़ा करना बेकार है क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके पत्नी के दिल में आपके लिए नफरत बढ़ेगी लेकिन जब आप अपनी पत्नी को यह एहसास दिला देंगे कि वह कितनी बड़ी गलती कर रही थी तो वह अपने आप ही अपनी गलती को सुधार लेगी।

« शादी के बाद लड़कियां मोटी क्यों होती है? जानिए असली वजह

हमारे अंतिम शब्द 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको अपनी पत्नी को सुधारने का तरीका मिल गया होगा। पर देखो दोस्त ताली हमेशा एक हाथ से नहीं बजती है। आपकी भी कोई ना कोई गलती जरूर रही होगी तो आप भी उन गलतियों को सुधारें ताकि आपकी पत्नी आप से किसी भी तरह से नाराज ना रहे हैं।

अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए साथ ही हमारे ब्लॉग में हमने और भी कई विषयों पर बात की है तो उसे भी जरूर पढ़ें।

Leave a Comment