पति-पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर कैसे होती है?

दोस्तों लोगों के मन में अक्सर इस तरह के सवाल उठते है कि पति-पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर कैसे होती है? क्योंकि लोग बेडरूम में तो romantic हो भी जाते हैं। फोन पर romantic बाते करना तो खैर सभी पति पत्नी को पसंद होता है। लेकिन जब बात फोन पर रोमांटिक होने की आती है, तब उनके पसीने छूट जाते हैं।

पति पत्नी की रोमांटिक बातें

क्योंकि उन्हे समझ ही नहीं आता है की फोन पर romance किस अंदाज में करना चाहिए और कहां से अपनी बात शुरू करनी चाहिए? अगर आपको भी अपनी पत्नी से या फिर आप को अपने पति से फोन पर रोमांटिक बातें करनी है।

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आप को पति-पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर किस तरह से की जाती है इस बारे में भी चर्चा की है। ये आर्टिकल बहुत ही मजेदार होने वाली है इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें।

पति-पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर क्यों होती हैं?

पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो मां बाप के रिश्ते के बाद सबसे ज्यादा एक इंसान से connected होता है। अगर आप एक लड़के हैं, तो आप अपनी पत्नी से जितना ‌connected होंगे, उतना किसी और के साथ नहीं होंगे। ‌

ठीक उसी तरह अगर आप एक महिला है तो आपके लिए आपके पति से ज्यादा खास आपके लिए कोई नहीं होगा और आप जितना खुलकर उनसे बात कर पाती होंगी उतना खुलकर आप किसी और से बात नहीं कर पाएंगी।

अब क्योंकि पति और पत्नी एक दूसरे के सबसे ज्यादा करीब होते हैं, एक दूसरे को समझते हैं। इसलिए इन दोनों के बीच में जो रिश्ता होता है, वो भी बहुत ज्यादा करीब होता है।

और जैसा कि आपको पता ही है हम जिन लोगों के सबसे करीब होते हैं। हम बातें अपने दिल की बातें भी उनसे ही करते है। दिल की बातों में सिर्फ प्यार ही नहीं होता बल्कि और भी चीजें आती हैं।

जब पति और पत्नी के बीच का रिश्ता गहरा होता है। तो मन की बातों के साथ-साथ शारीरिक बातें भी अपने आप ही होंगे लगती हैं। क्योंकि इस तरह की बातें एक तो mind relax करती हैं और दूसरा रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए भी ये बातें बहुत जरूरी होती है।

शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन जब एक पति और पत्नी एक दूसरे से रोमांटिक बातें करते हैं। तो उनका दिमाग और भी creative तरीके से चलता हैं।

Romatic couple के बीच प्यार हमेशा बढ़ता है और वो हमेशा अपने पार्टनर के करीब आने के बहाने ढूंढते है। अगर आप भी इस तरह की बातें करना चाहते हैं तो आप आर्टिकल में आगे बताई गई बातों को ध्यान में रखें।

पति-पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर कैसे होती है?

फोन पर अपने पति या पत्नी से रोमांटिक बातें करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होता है। खासकर तब जब आपके और आपके पार्टनर के बीच का रिश्ता मजबूत हो। क्योंकि तब आपको एक दूसरे के बारे में सब कुछ पता होता है।

और आपके लिए एक दूसरे की इच्छा को पूरा करना भी आसान हो जाता है। नीचे मैंने आपको कुछ बातें बताई हैं, जिसे अगर आप ध्यान में रखते हैं। तो आपके लिए रोमांटिक बातें करने में जरा सी भी मुश्किल नहीं आएगी।

1. प्यार से शुरु होता हैं रोमांस का सफर!

Romance को‌ लोगों ने एक taboo बना दिया है। लोगों को लगता है कि रोमांटिक बातें करने का मतलब सीधा अपने पार्टनर से उस तरह की बातें करना होता है। ‌वो सोचते हैं कि वो फोन करेंगे और फोन करने के साथ ही फ्लर्ट भरी बातें करना शुरू कर देंगे।

जो कि बिल्कुल ही गलत है क्योंकि पति पत्नी के बीच romance ऐसे शुरू नहीं होता। बल्कि romance की शुरुआत भी प्यार से ही होती है। पति पत्नी के बीच पहले प्यार से बातें होती हैं।

एक दूसरे का अच्छा सोचा जाता है, अच्छे मुद्दों पर बात की जाती है और फिर बात करते करते romantic बातें अपने आप ही होने लगती हैं।

जब आप अपने पत्नी या पति से सिर्फ romance का नहीं बल्कि उनका अच्छा करने के बारे में सोचते हैं और उससे जुड़ी बातें करते हैं। तो ये भी आपको अपने पार्टनर के करीब लाता है जिससे कि आप दोनों में romance शुरू होने की समभावना बढ़ जाती है।

‌तो याद रखें, रोमांस करना आपका लक्ष्य नहीं बल्कि अपने पार्टनर की भलाई आपका उद्देश्य होना चाहिए! और उद्देश्य जब दूसरे की भलाई हो तो इस बीच कभी रोमांटिक बातें हो जाएँ तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं!

2. खास मौके पर करे romantic बातें!

रोमांटिक बातें बिल्कुल दाल चावल की तरह होती है। अगर आप अपने पार्टनर से हमेशा ही रोमांटिक बातें करते हैं तो एक समय आएगा, जब आप लोग एक दूसरे से इस तरह की बातें करते करते भी बोर हो जाएंगे। ‌

इसलिए आपको कभी भी romance को उद्देश्य नहीं समझना चाहिए। अगर आप रोमांटिक हो भी रहे हैं और आपको romance करने का मन कर भी रहा है।

तब भी आप को अपनी बातों की शुरुआत यहां से नहीं करनी चाहिए बल्कि अपने पार्टनर से से बात करनी चाहिए। जब आप अपने पार्टनर से थोड़ी देर बातें करेंगे।

तो फिर आपका पार्टनर खुद ही समझ जाएगा कि आप उनसे कैसी बातें करना चाहते हैं। जिसके बाद हो सकता है कि आपका पार्टनर खुद ही आप से रोमांटिक बातें करना शुरू कर दें।

3. Romance लाता हैं एक दूसरे के करीब!

जब लोग एक दूसरे से प्यार में होते हैं तो वो एक दूसरे के बारे में अच्छा सोचते हैं और उनको अपने जीवन में तरक्की करते हुए देखना चाहते हैं। जिस वजह से उनके बीच जो बातें भी होती हैं, वो भी बातें ऐसी होती हैं।

जो उनको और ऊपर उठने में मदद करती हैं। पर जब लोग एक दूसरे के साथ रोमांटिक बातें करते हैं! तब वो एक दूसरे के romantic needs को समझते हैं और ये जान पाते हैं कि उनके पार्टनर से उन्हें क्या उम्मीदें हैं!

इतना ही नहीं रोमांटिक बातें लोग तब किसी से करते हैं जब वो अपने पार्टनर को अपने दिल के करीब समझते हैं और उनके साथ हर तरह की बातें करने में कंफर्टेबल फील करते हैं।

तो रोमांटिक बातें कहीं ना कहीं पति पत्नी को एक दूसरे के करीब लाती है और उनके बीच के रिश्ते को भी मजबूती देती हैं।

4. जबरदस्ती बिलकुल न करें!

मेरी इतनी बातें पढ़ने के बाद मुझे पता है आप समझ गए होंगे कि romantic बातें करने का उद्देश्य क्या होना चाहिए! ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से रोमांटिक बातें करना चाहते हैं।

लेकिन आपका पार्टनर आपसे रोमांटिक बातें करना नहीं चाह रहा है या चाह रही हैं। तो आप‌ को उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए और उनके साथ गलती से भी जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए।

क्योंकि romance के लिए अगर आप किसी के साथ जबरदस्ती करते हैं, तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि ऐसा करने से आप अपने पार्टनर के करीब नहीं आते हैं। बल्कि उसके दिल से और दूर चले जाते हैं।

फोन पर आपको रोमांटिक बातें भी तभी करनी चाहिए जब इसमें आपके पति या पत्नी की मर्जी है। क्योंकि तभी आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय गुजार पाएंगे।

5. दिल खोलकर बाते करें!

आपने समझ लिया कि रोमांटिक बातें फोन पर किस तरह से की जाती हैं।‌‌ पर मैं फिर भी आपको बोल दूं कि आप

को इस तरह की बातें करते हुए शुरुआत में तो बिल्कुल भी adult चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए।

बल्कि आपको इन सारी बातों से अलग चीजों के बारे में ही बातें करनी चाहिए। जैसे आप अपनी पत्नी से उसके परेशानी के बारे में बात कर सकते हैं, जीवन के बारे में बात कर सकते हैं, भविष्य के बारे में बात कर सकते हैं, उसके सपनों के बारे में बात कर सकते हैं।

आप को दिल खोलकर अपने पार्टनर से बातें करनी चाहिए। जब आप दोनों एक दूसरे से दिल खोल कर बातें करेंगे तो आपको समय का पता ही नहीं चलेगा और आप दोनों बातें करते-करते कब रोमांटिक बातें करना शुरू कर देंगे। आपको खुद भी पता नहीं चलेगा।

सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-

पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए ? रिश्तों में खुशहाली आएगी

✔  विवाहित स्त्री को कैसे पटाए? ये सीक्रेट आप भी जानें!

गर्लफ्रेंड से प्यार भरी बातें कैसे करें? बेमिशाल टिप्स

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि पति-पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर कैसे होती है? इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि पति-पत्नी एक-दूसरे से romantic होते हैं।

अगर आपको ये बात समझ में आ गई हो, तो अब आप आसानी से जैसी चाहे वैसी बातें अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं। इस पोस्ट में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment