फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? जानें 100% बेहतरीन उपाय

फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें: दोस्तों, आजकल जिसे देखो सभी अपने पार्टनर के साथ प्यार भरी बातें करने में लगा है। इंटरनेट की वजह से आज लोगों से कनेक्ट करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है। अब आपको किसी से बात करनी है, तो उसके लिए आपको मेहनत करनी नहीं पड़ती।

फ़ोन पर प्यार भरी बातें

आप आसानी से messages या फिर calls के जरिए किसी से भी बात कर सकते हैं। लेकिन जो लोग introvert होते हैं या जिन्हें पता नहीं होता की दूसरों से फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें ? उनके लिए प्यार भरी बातें करना बहुत मुश्किल होता है।

अगर आप भी फोन पर प्यार भरी बातें करना चाहते हैं। लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की इस तरह की बातें कैसे की जाती हैं ? तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। लेकिन सीधे पॉइंट पर आने से पहले हमें इन 2 सवालों को समझना पड़ेगा!

क्या प्यार भरी बातों का मतलब Romance होता है ?

अच्छा, सबको देखकर या फिर खुद के मन से ही आपने ये तो सोच लिया है की आपको किसी से प्यार भरी बातें करनी है। पर क्या आपको ये पता है की प्यार भरी बातें होती क्या है?

हममें से ज्यादातर लोग सोचते हैं की प्यार भरी बातों का मतलब romance या flirting होती है पर ऐसा नहीं है! हां लोगों ने भले ही प्यार भरी बातों के मतलब को romance से जोड़ दिया हो।

पर आप को सोचना पड़ेगा की आपके लिए प्यार भरी बातों का मतलब क्या है ? क्या आप लड़की के साथ सिर्फ romantic बातें करना चाहते हैं या फिर आप लड़की के साथ अच्छे से अच्छे topic पर बात करना चाहते हैं।

जब आपको पता होगा कि आपके लिए प्यार भरी बातें करने का मतलब क्या है ? तभी आप सही मायने पर किसी से भी प्यार से बात कर पाएंगे।

फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें? अपनाएं ये सीक्रेट तरीके 

अगर आपके लिए प्यार भरी बातें करने का मतलब रोमांटिक बातें करना है! तो उसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं।

और इस तरह की बातें करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं पड़ता है। आपको सिर्फ सामने वाले की थोड़ी तारीफ कर देनी है फिर इस तरह की बातें करना आपके लिए आसान हो जाएगा। ‌

लेकिन इस तरह की बातें करने से आप उस इंसान के साथ वो bond नहीं बना पाएंगे। जो आप अपने पार्टनर के साथ बनाना चाहते हैं। नीचे मैंने आपको कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो आपको फोन पर प्यार भरी बातें करने में मदद करेगा –

1. दिमाग से निकाल दीजिए कि प्यार भरी बातें करनी है!

जब आप अपने पार्टनर को ये सोच कर फोन करेंगे की आपको उनसे प्यार भरी बातें करनी है। तो आप के दिमाग में कोई बात ही नहीं आएगी। इसलिए सबसे पहले आपको अपने दिमाग से ये बात हटा देनी है कि आपको प्यार भरी बातें करने का मन है।

जब आप अपने पार्टनर से बात करें तो बिल्कुल नॉर्मल होकर बात कीजिए। आप अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है क्या नहीं ? अक्सर अच्छी बातचीत, जो ज्यादा लंबे समय तक चलती है!

वो इसी तरह से शुरू होती हैं और शुरू हो जाने के बाद फिर दोनों को बातें करने के लिए टॉपिक अपने आप ही मिलते चले जाते हैं।

2. थोड़ी अच्छे से बात कीजिए!

अब देखो यहां पर आप का कोई दोस्त है आप जिस तरीके से उससे बात करते हैं। आप उसी तरीके से अपने boyfriend या फिर girlfriend से बात नहीं करते हैं। क्योंकि अगर वैसे ही बात करनी होती तो आप उन्हें अपने जिंदगी में खास मानते ही नहीं।

अब क्योंकि आपने अपनी जिंदगी में किसी को बहुत खास माना है। इसलिए जब आप उनसे बात करें तो simple रह कर बात कीजिए। मतलब ये है कि आप जैसे हैं, आपको उसी तरीके से बात करनी चाहिए। ‌

अगर आप प्यार भरी बातें नहीं कर सकते हैं, तो जबरदस्ती रोमांटिक बातें कहने की या फिर फ्लर्ट करने की कोशिश ना करें। अगर आप अपने पार्टनर को सच में प्यार करते हैं, तो आपने अपना केयर फोन पर दिखा सकते हैं। इस तरह से जब आप अपने पार्टनर से बात करते हैं तो उसमें एक अलग ही दम होता है।

3. सामने वाले की बातें सुनिए!

हम अक्सर अपनी बातें कहने में इतने busy हो जाते हैं की हमें सामने वाले की बात सुनने का ध्यान ही नहीं रहता है। अगर आपकी जिंदगी में कुछ चीजें चल रही हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है की आपके पार्टनर के जीवन में भी बहुत कुछ चल रहा होगा।

बस बात इतनी सी है कि आपने अपनी बात कहने के दौरान कभी उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं दिया। ऐसे में प्यार भरी बातें करने के लिए आपको अपनी कहने की जगह चुप रह कर अपने पार्टनर को भी कहने देना चाहिए।

जब आप ऐसा करेंगे तो आपके पार्टनर की छुट्टी खत्म हो जाएगी और आप अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। जिससे आप दोनों के बीच का रिश्ता और गहरा हो जाएगा।

4. कुछ अच्छा करने के लिए push कीजिए!

आप ने English में ये कहावत तो सुनी ही होगी – ” If you want to do something, you’ve to do it alone because no one is going to push you. ”

इसका मतलब यह है की अगर आपको कुछ करना है तो वो आपको अकेला ही करना पड़ेगा क्योंकि कोई भी आप को मोटिवेट करने के लिए आने वाला नहीं है। इस बात को सभी जानते हैं और मानते भी हैं।

लेकिन अगर आप अपने पार्टनर की जिन्दगी में तब मौजूद होते हैं, जब उन्हें आपकी जरूरत हो! और ऐसे समय में आप उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ बेहतर करने के लिए कहते हैं तो इससे अच्छी बात अपने पार्टनर के दिल में जगह बनाने की हो ही नहीं सकती!

जब आप अपने पार्टनर के लिए मौजूद होते हैं और उन्हें उनकी जिंदगी में अच्छी चीजें करने के लिए कहते हैं या फिर उन्हें push करते हैं। तो आपका ऐसा करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। और उन्हें आपसे फोन पर बात करने में भी मजा आने लगता है।

5. Romantic बातें कीजिए!

अब तक आपने अपने पार्टनर को बेहतर जीवन जीने के लिए, अच्छे से अच्छे चीजें करने के लिए motivate किया। आपने अपनी बातें कहीं, उनकी बातें सुनी। ‌पर ये सारी बातें हो जाने के बाद आप अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बोल सकते हैं जैसे –

• मैं तुमसे बहुत प्यार करने लगा हूं। ‌

• तुमसे बात करना मुझे अच्छा लगने लगा है।

• तुम मेरे लिए बहुत खास हो।

• मुझे तुम्हारे साथ समय बिताना पसंद है। ‌

• मैं तुम्हारे बारे में सोचना बंद नहीं कर पाता, मैं तुम्हें जिंदगी में कामयाब देखना चाहता हूं या चाहती हूं। ‌

6. फोन पर झगड़ा मत कीजिए!

आजकल कपल को अगर आप बात करते हुए सुनेंगे तो वो एक दूसरे को मारने काटने के पीछे लगे रहते हैं। कहने का मतलब ये है कि कपल सिर्फ एक दूसरे के साथ लड़ते रहते हैं। जिस वजह से जिस समय उन्हें एक दूसरे से प्यार से बात करनी चाहिए थी! उस समय को वो लड़ने में बर्बाद कर देते हैं।

इसलिए आपको अपने रिश्ते को झगड़े से दूर रखना चाहिए। कोशिश कीजिए की आप दोनों में अगर झगड़ा हो भी तब भी बातें मर्यादा में ही होनी चाहिए। और एक दूसरे की कमजोरियों का फायदा उठाते हुए आपको झगड़ना बंद कर देना चाहिए।

7. साथ बिताए समय की बात कीजिए

लोगों की ये आदत होती है कि वो समय के साथ पुरानी बातों को भूल जाते हैं। और हमेशा नई चीजों को adopt करते हैं। पर जब आप किसी के साथ प्यार में होते हैं तब आपके और उनके बीच गहरा संबंध होता है।

आप उनके साथ अच्छा समय बिताते हैं और यादें बनाते हैं लेकिन फिर उन्हीं यादों को भूल जाते हैं। ऐसे में जब आपकी किसी से फोन पर अच्छी खासी बातें हो रही हो तब आपको उनके साथ अपने पुराने दिनों की बातें भी शेयर करनी चाहिए।

इस तरह की बातों में आप कह सकते हैं कि जब आपने अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताया तो आपको कैसा महसूस हुआ था ? आपको उन वादों को याद करना चाहिए जो आपके और आपके पार्टनर दोनों के लिए बहुत ही खास रहे हैं।

8. साथ में imagine कीजिए!

जब भी इमैजिनेशन की बात होती है, तो लोग हमेशा अपने पार्टनर के साथ रोमांस करते हुए खुद को इमेजिन करते हैं। और एक दूसरे को फोन पर ऐसी बातें करते हैं, जिससे दोनों रोमांटिक महसूस करने लगे।

पर ये फीलिंग 1 दिन के लिए 1 घंटे के लिए या फिर 5 मिनट के लिए भी हो सकती हैं। पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस इमेजिन ना करके, ये सोचते हैं कि आप दोनों अगर अपनी लाइफ में अच्छा करे तो कहां पहुंच सकते हैं। इससे आप दोनों एक दूसरे की और करीब आ जाएंगे।

क्योंकि ये कल्पना सिर्फ एक दूसरे को अच्छा महसूस कराने के लिए नहीं की जा रही है। बल्कि ऐसा करके दोनों एक दूसरे को एक तरह से Goal दे रहे हैं, जो उन्हें जिंदगी में हासिल करना है।

सम्बन्धित पोस्ट पढ़ें:-

लड़की को फोन पर प्रपोज कैसे करें? अपनाएं ये 4 बेहतरीन तरीके

जानें शादी से पहले फोन पर बात कैसे करें? बातचीत के बेस्ट tips

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको अपनी अलग तरीके से फोन पर प्यार भरी बातें कैसे करें ? इसका जवाब दिया है। इस सवाल का जवाब अगर आप इंटरनेट पर खोजेंगे तो आप को इससे संबंधित काफी अलग अलग बाते जानने को मिलेगी। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए मैंने आप को सच दिखाने की कोशिश की है।

मुझे लगता है कि अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर किसी से प्यार भरी बातें करने की कोशिश करेंगे। तो उन्हें भी आपसे बात करने में अच्छा लगेगा और वो भी आपसे बातें करना पसंद करने लगेगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment