प्यार होने के बाद क्या होता है? जानें सच्चाई!

प्यार होने के बाद क्या होता है: दोस्तों, लोग अक्सर कहते हैं की प्यार होने के बाद आप वो नहीं रहते जैसे आप पहले थे। शायद आपने खुद भी लोगों को देखा होगा कि प्यार हो जाने के बाद वो बिल्कुल ही बदल गए। कुछ लोगों में प्यार के बाद अच्छे बदलाव आते हैं, तो कुछ में बुरे!

प्यार होने के बाद क्या होता है

अगर आपको भी किसी से प्यार हो गया है और आप जानना चाहते हैं कि प्यार होने के बाद क्या होता है ? जिंदगी किस तरह से बदलाव आते हैं तो आप ने बिल्कुल सही आर्टिकल पर क्लिक किया है। क्योंकि आज का हमारा विषय यही है इसीलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

प्यार होने के बाद क्या होता है ?

मैंने पहले भी कई आर्टिकल में आपको प्यार के बारे में बताया है! प्यार क्या है ? ये जान लेने के बाद आप शायद प्यार करने से पहले या फिर यूं कहें कि मुझे प्यार हो गया है! ये कहने से पहले जरूर सोचेंगे। अगर आपने उस आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो मैं आपको यही कहूंगी कि इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आप एक बार प्यार को समझ लीजिए।

जब आपको प्यार समझ में आ जाएगा तब तो आप में ये जानने की उत्सुकता और बढ़ जाएगी कि प्यार हो जाने के बाद क्या होता है? देखिए, प्यार कोई एहसास या फिर फीलिंग नहीं है। जो आपको हो गई तो आपकी धड़कनें तेज हो गई या फिर आपके बैकग्राउंड में violin बजने लगे।

प्यार एक जिम्मेदारी है और जब आपको किसी दूसरे से प्यार होता है। तब आप वैसे रही नहीं पाते हैं जैसे आप हैं। मैं ये नहीं बोल रही हूं की दूसरा आपके ऊपर डिपेंड हो जाता है बल्कि dependent वगैरा वाली कोई बात ही नहीं होती जब आपको प्यार होता है।

तो आपका एकमात्र उद्देश्य अपने प्रेमी के बारे में शुभ सोचना अथवा उसका भला करना होता है। जब आप को किसी से प्यार होता है तो उसके बाद आपकी जिंदगी में ये सारी चीजें होती हैं –

1. आप वो नहीं रह पाते हैं, जो आप पहले थे !

जब आपको किसी से प्यार होता है तो प्यार करने के लिए भी आपको उसके लायक बनना पड़ता है। कहने का मतलब यही है की प्यार करने के लिए भी आपको खुद में अच्छे बदलाव लाने पड़ते हैं। जिस वजह से आप या फिर कोई भी वैसा नहीं रहता है जैसे वो पहले हुआ करता था।

अब देखो यहां पर मैं सड़क छाप रोमियो की बात नहीं कर रही! बल्कि हीर रांझा, रोमियो जूलियट जैसे आशिकों की बात कर रही हूं। जिन्होंने अपने प्यार के लिए अपना अस्तित्व तक खो दिया। जब प्यार उनके जिंदगी में आया तो वो पूरी तरह से अपने प्यार के प्रति समर्पित हो गए और प्यार में समर्पण जरूरी भी है।

प्यार में समर्पित होने का अर्थ है अब आपके लिए जिन्दगी में अपने प्रेम से बड़ा कोई नहीं है! आप अपने प्रेम के प्रति समर्पित नहीं है, चाहे वो काम से हो या फिर किसी व्यक्ति से तो आप कभी भी प्यार की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाएंगे और ना उस आजादी को महसूस कर पाएंगे, जो प्यार से मिलती है!

2. आप अपने स्वार्थ के बारे में सोचना छोड़ देते हैं !

जब आपको प्यार हो जाता है तो आप खुद के बारे में सोचना ही छोड़ देते हैं। चाहे हमारा कोई भी रिश्ता हो हम इंसान ऐसे ही हैं की हम लेने देने के बारे में ही सोचते हैं। क्योंकि हम हर जगह पर अपना स्वार्थ निकाल लेते हैं। लेकिन जब हमें प्यार होता है तब हम पाने से ज्यादा देने के बारे में सोचते हैं।

जब आप किसी से सच में प्यार करते हैं, तो आप ये नहीं सोचते की आप अपने प्यार से क्या ले सकते हैं।

बल्कि आपके मन में सिर्फ एक ही चीज आती है कि आप अपने प्यार को अच्छे से अच्छा बेहतर से बेहतर क्या चीज दे सकते हैं, कैसे उनकी तरक्की की वजह बन सकते हैं, कैसे अपने प्यार को और ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं!

3. दूसरे का अच्छा करना आपकी जिम्मेदारी बन जाती है!

जब आपको किसी से प्यार होता है तो आप अपने प्रेमी की तकलीफ को देख नहीं सकते हैं। आप देख ही नहीं पाएंगे की आपका प्रेमी किसी परेशानी में है, आप उसे हर परेशानी से निकलने की कोशिश करेंगें।

फिर भले ही ऐसा करने से आपका खुद का ही नुकसान क्यों ना हो। आप अपने प्रेमी के लिए सिर्फ अच्छा चाहेंगे! अक्सर लोग समझते हैं की किसी का अच्छा चाहने का मतलब होता है उससे प्यार भरी बातें करना, उसे खुश रखना!

नहीं भाई, ऐसा नहीं है! जब आपको किसी से प्यार होता है तो आप ये नहीं देखें की आप के प्रेमी की खुशी किस में है बल्कि आप ये देखते हैं कि आपके प्रेमी के लिए जरूरी क्या है ? कौन सी ऐसी चीज हैं, जिससे आपके प्रेमी की वास्तव में भलाई होती है!

4. आप अच्छे काम करने लगते हैं! 

देखिये प्यार जरूरी नहीं ह्मेशा किसी ख़ास इन्सान से हो, प्यार किसी काम से भी हो सकता है, ऐसा काम जिससे किसी इन्सान की तरक्की हो, भलाई हो!

वो काम कुछ भी हो सकता है, आज दुनिया में बहुत से ऐसे काम हैं जिन्हें करके लोगों का, जानवरों का, प्रकृति का भला हो सकता है, अगर आप किसी ऐसे काम को अपना प्रेम समझकर करने लगते हैं तो इससे बेहतर भला क्या हो सकता है!

जब आप अपने बारे में सोचना बंद करके दूसरे के बारे में सोचने लगते हैं तो आप एक निस्वार्थी इन्सान बनने लगते हैं ऐसा इन्सान जो बिना किसी कामना के कोई भी कर्म करे भले उसके काम गलत कैसे हो सकते हैं!

5. आप सही life style follow करने लगते हैं !

अब यहां बात को जरा ध्यान से समझना, अब क्योंकि आपको किसी से प्यार हो गया है। आप एक अच्छे इंसान बन गए हैं दूसरों के साथ अच्छा करने लगे हैं। तो एक बात बताइए क्या आप खुद के साथ बुरा कर सकते हैं ?

क्या एक अच्छा इंसान घटिया जिंदगी जी सकता है ? नहीं ना, क्योंकि उसके द्वारा किया गया सारा काम ही तो अच्छा होगा। अब जब सारी चीज अच्छी-अच्छी हो रही है तो प्यार हो जाने के बाद आपकी लाइफ स्टाइल में भी तो सुधार होगा।

ऐसा नही हो पायेगा की आप खुद तो बुरे हैं, और किसी दूसरे का भला चाहते हैं, बता दें प्यार होने के बाद आपके रहन-सहन और जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। जो कुछ गलत है, घटिया है उसे आप अपनी जिन्दगी से निकाल देते हैं!

6. आप अपने partner के साथ grow करते हैं !

जब आपको प्यार हो जाता है और आप अपने प्रेमी के लिए अच्छी चीजें चाहने लगते हैं। तो आप अपने प्रेमी को ऊंचा से ऊंचा कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। पर मान लीजिए आपकी खुद की लाइफ ठीक नहीं है तो क्या आप अपने प्रेमी को कुछ बेहतर करने के लिए बोल पाएंगे

शायद नहीं क्योंकि हो सकता है कि अगर आप अपने प्रेमी को उनके लाइफ में से कुछ बेकार चीजों को हटाने के लिए कहेंगे या फिर कुछ अच्छा काम करने के लिए कहेंगे तो हो सकता है वो आप से सीधे पूछ ले कि बताओ क्या तुम अपनी लाइफ में कुछ करते हो जो मुझे बोल रहे हो।

जब आप अच्छे होंगे तो ही आप दूसरों को भी अच्छा होने के लिए बोल सकते हैं। ऐसा मत समझ लीजिएगा कि मैं आपको अपने प्रेमी से अपनी बात मनवाने के लिए खुद को बेहतर करने के लिए कह रही हूं।

नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि अगर आप अच्छे होंगे तो आप का जो प्रेमी है, वो आपको देखकर खुद बदलने की कोशिश करेगा या फिर करेगी।

क्योंकि आपके अच्छे होने पर आपके प्रेमी के मन में ये बात आने लगेगी कि अगर मेरा प्यार इतना अच्छा है तो मुझे भी अच्छा होना होगा। इस तरह से आप और आपका पार्टनर दोनों ही अपने जीवन में grow करेंगे।

7. आप अपने प्रेमी के life को influence करते हैं !

जैसा की मैंने आपके ऊपर वाले पॉइंट्स में ही बताया कि प्यार होने के बाद आप दूसरे की भलाई चाहने लगते हैं। जिससे भी आपको प्यार होता है आप उसे अपनी जिंदगी में कुछ बेहतर करते हुए देखना चाहते हैं और जब देखना ही नहीं चाहते बल्कि अपने प्रेमी को अपने जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।

अब जब आप अपने प्रेमी को उनकी जिंदगी में अच्छे से अच्छा कुछ करने के लिए प्रेरित कर रही हैं या फिर उन्हें सच के करीब लेकर जा रहे हैं।

तो जाहिर सी बात है कि आप का प्रभाव आपके प्रेमी की जिंदगी पर पड़ेगा और कहीं ना कहीं ये प्रभाव पड़ना जरूरी भी है तभी आपका प्रेमी सही मायने पर अपनी जिंदगी में कुछ अच्छी चीजें कर पाएगा या कर पाएगी।

8. प्यार होने पर आपके बाकी रिश्ते भी बेहतर हो जाते हैं!

प्यार होना हलकी बात नहीं है, किसी से प्रेम करने के लिए यानि बिना कुछ चाहे किसी का भला चाहने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए! मन को निमर्ल करके इसे किसी की भलाई के लिए प्रेरित करना कोई आसान बात तो नहीं!

इसमें बड़ी हिम्मत चाहिए, क्योंकी हम तो स्वार्थी लोग होते हैं! लेकिन कड़ी साधना के बाद जब आप प्यार के काबिल बन जाते हैं तो क्योंकी प्यार तो ऐसी चीज ही नहीं है जिसे पकड़ कर रखा जाए या फिर इसे किसी एक के नाम कर दिया जाए।

अतः अब आपका रिश्ता न सिर्फ अपने प्रेमी के लिए बल्कि इस पूरे संसार के लिए अच्छा होने लगता है! अब आप ये नहीं सोचते की मुझे किसी की तारीफ़ मिल जाये तो मैं खुश रहूँगा!

प्यार होने पर आप पहले से ही खुश रहते हैं अतः बिना किसी कामना/इच्छा के आप दूसरों की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं!

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

सच्चे प्यार की पहचान करना है तो ये है आसान तरीका

प्यार की शुरुआत कैसे होती है? प्रेम कहानी का सफ़र

पहली डेट पर क्या गिफ्ट करें? ये रहे बेस्ट आइडियाज

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की प्यार होने के बाद क्या होता है? इस आर्टिकल में बताई गई बातें अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए ताकि सभी को पता चले कि आखिर प्यार होने के बाद होता क्या है!

Leave a Comment