प्यार में क्या बोलना चाहिए? जानकर चौंक जायेंगे!

प्यार में क्या बोलना चाहिए: दोस्तों कहते हैं प्यार में कई बातें लोगों के दिल को छू जाती हैं तो वहीँ कुछ बातें दिल तोड़ भी देती है। इसलिए हमेशा यही सलाह दी जाती है की प्यार में सोच समझ कर बोलना चाहिए। ताकि आपकी बातें किसी का दिल न दुखाए।

प्यार में क्या बोलना चाहिए

पर क्या ऐसा सच में होता है क्या प्यार में सोच समझ कर बात की जाती है?

यह बात पढ़कर आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की प्यार में क्या बोलना चाहिए? जिससे आपके प्रेमी या प्रेमिका को आपकी बातें बुरी ना लगे और वो खुद आप से बात करने के लिए बेकरार रहें।

प्यार में क्या बोलना चाहिए?

अगर आप अपने किसी दोस्त से या फिर किसी भी ऐसे व्यक्ति से जिसकी गर्लफ्रेंड है या बॉयफ्रेंड है उनसे पूछेंगे कि प्यार में क्या बोलना चाहिए?

तो उनका जवाब यही होगा की आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को दिल छू जाने वाली प्यारी प्यारी बातें करें या फिर उनसे रोमांटिक बातें करें ताकि उन्हें आपसे बात करने में मजा आए।

लोग अक्सर प्यार में दूसरों को खुश करने की सलाह देते है जिससे उन्हें पलभर की ख़ुशी मिल जाती है लेकिन भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए दूसरों को खुश करने के लिए प्यार में कोई बात नहीं बोलनी चाहिए। तो फिर अब सवाल ही आता है कि प्यार में बोलना क्या चाहिए ?

1. प्यार में हमेशा वही बात करनी चाहिए जो सच हो!

क्या कभी आप ने किसी लड़की को इंप्रेस करने के लिए उससे झूठ कहा हैं। ना मत कहना क्योंकि जब बात लड़की पटाने की आती हैं। तो लड़के एक क्या हज़ारों झूठ बोल सकते हैं और लड़की भी यही करती हैं।

पर प्यार झूठ बोल कर नहीं किया जाता हैं। क्योंकि प्यार की बुनियाद ही सच पर टिकी होती हैं। अगर आप किसी से प्यार करते है, तो आप को अपने प्यार से हमेशा सच बोलना चाहिए।

अगर आप किसी ऐसे लड़के से प्यार करती है। जो कोई काम नहीं करता है और न ही अपने भविष्य को अच्छा करने के लिए कुछ करता हैं। तो ऐसे इंसान के साथ रहकर बस ये कहते रहना की Baby, tm bht ache ho. Koi tmhare jesa nhi hai !!

तो ये बहुत गलत हैं और ऐसा करके आप उसे इंसान से प्यार नहीं कर रहे बल्कि उसे बर्बादी की तरफ लेकर जा रही हैं। प्यार में इंसान को सच बोलना चाहिए क्योंकि जितना आप अपने प्यार को सचाई की तरफ ले जायेंगे। आप के बीच का प्यार उतना ज्यादा बढ़ेगा।

2. प्यार में वो बोलिए जो आपके प्यार का भला करें !

ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखोगी। ये गाना तो आप सभी ने सुना होगा, इस गाने में हीरो हीरोइन से बदला लेने के लिए upsc clear कर लेता है। पर उससे पहले वो बस एक क्लर्क की नौकरी कर रहा होता हैं।

ये बात मैं आप को इसलिए बता रही हूं ताकि आप ये समझ सके की प्यार में ताकत होती है। जो लोग प्यार का मतलब समझते भी नहीं है, वो अपने झूठे प्यार के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं।

वे लोग जिन्हें पता है कि प्यार क्या होता है ? ऐसे लोग जब अपने प्यार से कोई भी बात करेंगे तो वो उनकी भलाई के लिए होगा।

जैसे मान लीजिए आप की गर्लफ्रेंड कहती तो है की उसे जिंदगी में कुछ करना है लेकिन वो अपनी जिंदगी को बेहतर करने के लिए कुछ करती नहीं है। तो आप को उसे ऐसी बाते कहनी चाहिए की लड़की का स्वाभिमान जागे और वो जीवन को बेहतर बनने की कोशिश करें

3. अपने प्यार को प्रोत्साहित करने वाली बातें कीजिए!

आप के सच बोलने से अगर आपका प्यार आपकी बात मान लेता है और खुद को बदलने की कोशिश करता है या फिर अपनी कमियों को दूर करने में ध्यान देता है। तो अपने प्यार की इस कोशिश में आपको उनका साथ देना चाहिए। आप को अपने पार्टनर को ऐसी बाते कहनी है की आप का पार्टनर अपने लक्ष्य पर करता रहे।

क्योंकि कोई भी इंसान एक दिन में नहीं बदल सकता है और अपनी कमियों को जीत नहीं सकता हैं। उसे निरंतर अपने कमियों पर काम करना होगा। और इस समय जब आप अपने पार्टनर का उत्साह बढ़ाने के लिए अच्छी बाते बोलेंगे तो वो और मेहनत से अपने उपर काम करेंगे।

प्यार में आपको क्या नहीं बोलना चाहिए ?

अब आपने ये तो जान लिया है की प्यार होने पर आपको अपने प्रेमी से क्या बोलना चाहिए! लेकिन सिर्फ इतना जान लेना काफी नहीं है आपको ये भी समझना होगा की प्यार होने पर आपको क्या नहीं बोलना चाहिए। जब आपको किसी से प्यार हो तो आपको उनसे ये सारी बातें नहीं करनी चाहिए –

1. मनगढंत बातें ना करें!

प्यार में लोग कहते हैं मैं तुम्हारे लिए चांद ले आऊंगा, तारे तोड़ दूंगा, ताजमहल बनवा दूंगा और न जाने क्या-क्या ! इस तरह की बातें सुनकर आपकी प्रेमिका थोड़े समय के लिए आपसे खुश हो सकती है।

पर यही बातें अगर आप उसे जिंदगी भर कहेंगे। तो वो खुश नहीं होगी! क्योंकि जब आपका रिश्ता पुराना हो जाएगा तब आपकी प्रेमिका को समझ में आ जाएगा कि आपकी कितनी ही बात सही थी।

इसीलिए प्यार में इस तरह की कल्पना ही करना ठीक नहीं है। कुछ लोग प्यार में कहते हैं मैं और तुम हनीमून मनाने के लिए लद्दाख जाएंगे! नैनीताल के पहाड़ पर बैठकर तारे देखेंगे।

तो यार इस तरह की भी कल्पना करना सही नहीं है क्योंकि भविष्य कोई नहीं जानता और अगर ये चीज नहीं हुई। तो आप दोनों को ही खासकर आपकी पार्टनर को ही तकलीफ होगी।

2. नुकसानदायक बातें न करें! 

प्यार में अगर लोग कोई सबसे बड़ा झूठ कहते है, तो वो ये है की हम दोनों जिंदगी भर साथ रहेंगे। जो लोग अपने प्यार से ये बातें कहते हैं! मैं उनसे पूछना चाहती हूं की क्या सच में आपको पता है की आप दोनों हमेशा साथ रहेंगे।

क्या आप इस बात की गारंटी दे सकते हैं? शायद मेरी बात सुनने में आपको बुरी लगे लेकिन ये बात बिल्कुल सही है। जिस तरह से लोग बिना प्यार को समझे प्यार करने लगते हैं, ठीक उस तरह से टीवी फिल्मों से सीखकर वे एक दूसरे को इस तरह के झूठे वादे करते हैं।

ऐसे में अगर आप किसी से सच में प्यार करते हैं। तो आपको कभी भी उनसे इस तरह के वादे नहीं करने चाहिए। कभी भी अपने प्यार को खुश करने के लिए या फिर यूं कहे कि उनके मन को तसल्ली देने के लिए कोई बात नहीं कहानी चाहिए।

जब लोग रिलेशनशिप में आते हैं और उनके बीच का प्यार गहरा होता है। तो वो एक दूसरे से शादी करने की बातें भी करने लगते हैं। लड़कियां इस मामले में सामने से पहल करती है और लड़का लड़की का मन रखने के लिए हां में हां मिला देता है।

ताकि उसे लड़की से जो मिल रहा है यानी की लड़की का समय, प्यार, केयर वो सब बिना रुक उन्हें मिलता रहे। अगर आप प्यार में ये सोच कर अपने प्रेमिका को इस तरह की बातों पर हां कह देते हैं, तो आपको हां नहीं बोलना चाहिए।

3. छोटी विषयों पर बात ना करें !

आप ने लोगों को ये कहते जरुर सुना होगा कि जब रिश्ता पुराना हो जाता है तब उनके पास अपने पार्टनर से बात करने के लिए कुछ नहीं होता। उनके रिश्ते में spark नहीं बचता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग एक दूसरे से बहुत ही छोटी चीजों पर बातें करते हैं। ‌जो रिश्ते की शुरुआत में तो बहुत ही मजेदार लगती है। लेकिन जब रिश्ता पुराना होता है तब उनका मन बातों से भर जाता है।

इसीलिए प्यार में छोटे विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए। मतलब अगर आप जिसे प्यार करते हैं उनसे सिर्फ रोमांटिक और सेक्सुअलिटी की बातें करते हैं तो ये बातें ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।

आप दोनों की जिन्दगी में कुछ ऐसा होना चाहिए कोई ऐसा काम या लक्ष्य होना चाहिए जो दोनों की जिन्दगी में एक उत्साह लेकर आये वो काम कुछ भी हो सकता है?

संबंधित पोस्ट पढ़ें:-

प्यार और लगाव में अंतर | जानने का आसान तरीका!

प्यार कैसे करें? प्रेमी को खुश देखना है तो ये करें!

सच्चा प्यार पाने के लिए क्या करना चाहिए? 

अंतिम शब्द 

दोस्तों, इस पोस्ट में मैंने आपको प्यार में क्या बोलना चाहिए ? इस बारे में बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप समझ गए होंगे कि प्यार होने पर आपको किस तरह से बात करनी चाहिए। अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई बातें अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Leave a Comment